Last Updated:July 17, 2025, 14:34 IST
Man suicide on live video: सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो में पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का अफेयर शाकिब से चल रहा है. वीडियो में उसने अपील की कि उसे चार साल के बेटे को मां-बाप को सौंप दिया जाए.

पत्नी से परेशान पति ने लाइव वीडियो पर आत्महत्या कर ली.
विकास नाम के एक शख्स ने सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो के जरिए अपनी आपबीती सुनाई और फिर खुदकुशी कर ली. इस वीडियो में विकास ने बताया कि उसकी पत्नी लगातार उसे मानसिक रूप से परेशान कर रही थी. साथ ही, उस पर काफी कर्ज भी था जिससे वह बेहद परेशान था.
विकास ने वीडियो में कहा कि उसकी पत्नी पूजा का एक शख्स शाकिब के साथ अफेयर चल रहा है. उसने शाकिब पर साइबर क्राइम में शामिल होने और विकास को झूठे केस में फंसाने का भी आरोप लगाया. विकास के मुताबिक, उसकी पत्नी उसे छोड़कर अपने मायके चली गई थी और अपने साथ उनके चार साल के बेटे को भी ले गई.
लाइव वीडियो में क्या कहा?
वीडियो में विकास ने कहा- मैं विकास हूं. मेरी पत्नी का नाम पूजा है और हमारा चार साल का बच्चा है. मेरी शादी को पांच साल हो चुके हैं. पहले सब कुछ ठीक था, जिंदगी सही चल रही थी, लेकिन अचानक सब कुछ खराब हो गया. मैंने अपनी जिंदगी खुद बर्बाद कर ली.
विकास ने मरने से पहले अपने बेटे की परवरिश के लिए एक आखिरी अपील भी की. उसने कहा कि उसका बेटा उसके परिवार को सौंप दिया जाए ताकि उसका ठीक से ख्याल रखा जा सके.
अतुल सुभाष केस जैसा…
इस पूरे मामले को देखकर लोगों को बेंगलुरु के अतुल सुभाष की याद आ गई. अतुल, जो एक 34 साल का टेक्नोलॉजी प्रोफेशनल था उसने भी 9 दिसंबर को अपनी जान इसी तरह दी थी. उसने अपनी पत्नी और उसके परिवार पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था.
Location :
New Delhi,Delhi