Last Updated:August 09, 2025, 08:04 IST

पश्चिम बंगाल में नदिया जिले के कल्याणी में स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER) के पीएचडी स्कॉलर अनमित्रा रॉय ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली. यह खौफनाक कदम उठाने पहले 25 वर्षीय रॉय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर संस्थान के प्रशासन पर रैगिंग की शिकायतों को नजरअंदाज़ करने के आरोप लगाए थे.
रॉय पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के श्यामनगर का रहने वाला था और बायोलॉजी विषय में शोध कर रहा था. गुरुवार शाम उसे IISER की एक लैब में बेहोश पाया गया. पुलिस के अनुसार, उसने कथित तौर पर कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था. उसे तुरंत कल्याणी स्थित AIIMS ले जाया गया, जहां शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई.
अब और नहीं सह सकता…
अपने आखिरी ऑनलाइन पोस्ट में अनमित्रा ने लिखा था, ‘मैं शायद इस दुनिया के लिए बना ही नहीं था… अब और नहीं सह सकता. मैं हार मानता हूं. उम्मीद है कि मृत्यु में मुझे वह शांति मिले जो जीवन में नहीं मिली.’
पोस्ट में उसने खुलासा किया कि वह बचपन से डिप्रेशन से जूझ रहा था और हाल ही में उसे पता चला कि वह ऑटिस्टिक हैं. उसने आरोप लगाया कि IISER में पढ़ाई के दौरान उन्हें और उनके साथियों का पीएचडी छात्र सौरभ विश्वास ने बार-बार शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया. शिकायतें उनके गाइड और एंटी-रैगिंग सेल तक पहुंचाई गईं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
उन्होंने लिखा कि 12 अप्रैल को लैब में सौरभ विश्वास ने उन पर लंबे समय तक चिल्लाता रहा. उसी दिन उन्होंने ईमेल और पोर्टल के जरिये शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. एक छात्र परिषद सदस्य ने उनका साथ दिया, जबकि दूसरे ने कहा कि शिकायत करने से पहले लैब की प्रतिष्ठा का ख्याल रखना चाहिए था.
पुलिस और संस्थान का क्या कहना है?
रानाघाट पुलिस के एसपी आशीष मौर्य ने बताया, ‘हमें एक सोशल मीडिया पोस्ट की जानकारी मिली, जिसमें छात्र ने आत्महत्या की बात कही थी. टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक छात्र को अस्पताल ले जाया जा चुका था. पहले उनकी हालत स्थिर थी, लेकिन शुक्रवार को उनकी मौत हो गई. मामले में अप्राकृतिक मृत्यु का केस दर्ज किया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.’
आईआईएसईआर प्रशासन ने शुक्रवार को बयान जारी करते हुए कहा, ‘हमारे पीएचडी छात्र अनमित्रा रॉय का 8 अगस्त 2025 को एआईआईएमएस कल्याणी में असामयिक और दुखद निधन हुआ. यह हमारे समुदाय के लिए अपूरणीय क्षति है. हम उनके परिवार, मित्रों और शुभचिंतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.’
संस्थान ने आगे कहा, ‘हम अपने सिस्टम की जांच और सुधार करेंगे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें. इस कठिन समय में हम सभी से निवेदन करते हैं कि हमें शोक और स्थिति संभालने का अवसर दिया जाए.’
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 09, 2025, 08:04 IST