अब क्या करेगा अमेरिका? ड्रैगन ने ट्रंप पर किया पलटवार, 84% बढ़ाया टैक्स

1 week ago

America- Chian Trade War: चीन और अमेरिका के बीच टैरिफ वॉर थमने का नाम नहीं ले रही है. चीन ने अब अमेरिका पर फिर से पलटवार किया है. ड्रैगन ने बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप के 104 फीसदी टैरिफ के जवाब में सभी अमेरिकी वस्तुओं पर 84 फीसदी का अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया, जो पहले 34 प्रतिशत था. चीन के वित्त मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी वित्त मंत्रालय ने कहा कि ये अतिरिक्त टैरिफ 10 अप्रैल से अमेरिका से आने वाले सामानों पर लगाए जाएंगे. बीजिंग ने पहले अमेरिकी सामानों पर 34 प्रतिशत का जवाबी टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने यह भी घोषणा की कि उसने 12 अमेरिकी संस्थाओं को अपनी निर्यात नियंत्रण सूची में शामिल कर लिया है, जबकि 6 अमेरिकी संस्थाओं को अपनी 'अविश्वसनीय संस्था' सूची में शामिल कर लिया है.

अमेरिकी स्टॉक इंडेक्स पर पड़ा असर
घोषणा के तुरंत बाद अमेरिकी स्टॉक इंडेक्स वायदा में भी तेज गिरावट आई. यह ट्रंप द्वारा चीन पर 104 प्रतिशत टैरिफ लगाने के ठीक एक दिन बाद हुआ है, व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने कहा कि अतिरिक्त टैरिफ बुधवार, 9 अप्रैल से वसूला जाएगा. ट्रंप का यह कदम चीन द्वारा उनके पारस्परिक टैरिफ़ के जवाब में उठाया गया था, राष्ट्रपति ने मंगलवार को कहा था कि वे 100 फीसदी से ज्यादा शुल्क लागू करने से पहले चीन की प्रतिक्रिया का इंतज़ार कर रहे हैं.

Read Full Article at Source