Most controversial movies of all time: क्या आप एक ऐसी विवादास्पद फिल्म के बारे में जानते हैं जिसे 150 देशों में प्रतिबंधित कर दिया गया था? जी हां, फिल्मी वर्ल्ड में एक ऐसी कहानी भी बन चुकी है जिस पर भयंकर विवाद हुआ था और इसके रिलीज के बाद निर्देशक का मर्डर कर दिया गया था. लेकिन ये फिल्म विवादों में होने के बावजूद भी अच्छा कारोबार करने में सफल हुई थी.
News18 हिंदीLast Updated :February 26, 2025, 17:48 ISTMohani Giri
01

यूं तो भारतीय सिनेमा में ऐसी कई फिल्में आई जिन पर लोगों ने हंगामा किया और प्रदर्शन भी किए. लेकिन आज हम अब तक की सबसे विवादास्पद फिल्म के बारे में बता रहे हैं जिसे रिलीज के बाद ही तुरंत बैन कर दिया गया था. फिल्म ही इसके निर्देशक की जान की दुश्मन बन गई थी, जो अब इस दुनिया में नहीं रहे. और वो फिल्म है 'सैलो ऑर द 120 डेज ऑफ सोडोम' जिस पर हम यहां नजर डालेंगे.
02

'सैलो ऑर द 120 डेज ऑफ सोडोम' को लेकर इतना विवाद हुआ था कि इसे 150 देशों में प्रतिबंधित कर दिया गया था. फिल्म ने लंबे वक्त तक विवाद पैदा कर दिया क्योंकि इसके रिलीज होने के बाद निर्देशक पियर पाओलो पासोलिनी की हत्या कर दी गई थी.
03

बताया जाता है कि किसी एक नहीं बल्कि कई कारणों से कई फिल्मों को विभिन्न देशों में बैन किया गया है. इस फिल्म को इसकी कहानी, सीन्स और विवादों के कारण 150 देशों में प्रतिबंधित कर दिया गया. 1975 में प्रदर्शित यह इटालियन फिल्म अब तक की सबसे विवादास्पद फिल्मों में से एक मानी जाती है.
04

पियर पाओलो पासोलिनी द्वारा निर्देशित यह राजनीतिक कला फिल्म, मार्क्विस डी साडे द्वारा लिखित 1785 के उपन्यास 'द 120 डेज ऑफ सोडोम' पर आधारित है. द्वितीय विश्व युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म को कई विवादों का सामना करना पड़ा.
05

इस फिल्म में कुछ किडनेप किए बच्चों को नाजियों की कठपुतलियों में बदलते हुए दिखाया गया है. फिल्म में यौन उत्पीड़न, हत्या और अपहरण किए बच्चों पर क्रूर अत्याचार जैसे हिंसा के सीन्स भी हैं.
06

ये फिल्म ऑस्ट्रेलिया में 1993 तक प्रतिबंधित रही, फिर 1998 में दोबारा इसे बैन किया गया था. फिल्म के निर्देशक पियर पाओलो पासोलिनी की फिल्म रिलीज होने के कुछ ही दिनों बाद हत्या कर दी गई.
07

ये फिल्म ऑस्ट्रेलिया में 1993 तक प्रतिबंधित रही, फिर 1998 में दोबारा इसे बैन किया गया था. फिल्म के निर्देशक पियर पाओलो पासोलिनी की फिल्म रिलीज होने के कुछ ही दिनों बाद हत्या कर दी गई.
08

इस फिल्म ने अपने विवादास्पद विषय-वस्तु, हिंसा और यौन शोषण के दृश्यों के कारण विश्वव्यापी विवाद खड़ा कर दिया था. कहानी चार अमीर और भ्रष्ट व्यक्तियों के इर्द-गिर्द घूमती है जो 18 युवकों का अपहरण करते हैं और उन्हें चार महीने तक शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से प्रताड़ित करते हैं.
09

इस फिल्म में पाओलो बोनासेली, जियोर्जियो कैटाल्डी, उबेर्टो पाओलो क्विंटावले और ऑल्टो वेलेटी जैसे अभिनेता हैं. अन्य प्रमुख भूमिकाएं कैटरीना बोराटो, एल्सा डि जियोर्जी, हेलेन सर्जर और सोनिया सवियांग ने निभाई हैं.