अब बच्चों की राजनीति करेंगे थलापति, कहीं PK का तो नहीं दिमाग? उठने लगे सवाल

1 month ago

Last Updated:February 28, 2025, 12:44 IST

Tamil Nadu Election 2026: तमिलनाडु में अभिनेता विजय की पार्टी टीवीके 2026 चुनाव की तैयारी में है. प्रशांत किशोर रणनीति बनाएंगे. बच्चों की भागीदारी पर सवाल उठे, पार्टी ने इसे सही ठहराया.

अब बच्चों की राजनीति करेंगे थलापति, कहीं PK का तो नहीं दिमाग? उठने लगे सवाल

तमिलनाडु में विजय की पार्टी के काम करने के तरीके पर सवाल उठ रहे हैं. (फोटो PTI)

हाइलाइट्स

थलापति विजय की पार्टी 2026 चुनाव की तैयारी में है.प्रशांत किशोर विजय के लिए चुनावी रणनीति बनाएंगे.बच्चों की भागीदारी पर सवाल, पार्टी ने सही ठहराया.

Thalapathy Vijay News: तमिलनाडु में अभिनेता विजय की पार्टी टीवीके विधानसभा चुनाव 2026 की तैयारी में लग चुकी है. हाल ही में चुनावी रणनीति से संन्यास लेकर अपनी पार्टी ‘जन सुराज’ बनाने वाले प्रशांत किशोर (PK) ने उनके साथ मंच साझा किया था. अब खबर है कि वही विजय के लिए चुनाव की रणनीति बनाएंगे. लेकिन तमिलनाडु में विजय की पार्टी के काम करने के तरीके पर सवाल उठ रहे हैं.

दरअसल महाबलीपुरम की बैठक में बड़ी संख्या में बच्चे दिख रहे थे. बैठक के समापन के बाद जब विजय ने मदुरै के एक नन्हे बच्चे, इलम सिद्धार्थ को अपनी गोद में उठाया और बच्चों जैसी बातें करने लगे तो लोगों के चेहरे खिल उठे. लेकिन कई लोगों को यह बात खटक गई. कई लोगों ने चिंता जताई है कि विजय की पार्टी पार्टी बच्चों का एक विंग शुरू करने जा रही है.

पढ़ें- DK Shivakumar News: जल्दबाजी या सोची-समझी चाल? DK शिवकुमार की हरकतों से कांग्रेस में मची हलचल

न्यू इंडिन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार पार्टी के झंडे और बैज लहराते हुए बच्चे अपने गले में पार्टी की शॉल डालकर कार्यक्रम स्थल पर दौड़ रहे थे. चूंकि बैठक में केवल पार्टी हाईकमान द्वारा जारी पास वाले पदाधिकारी ही शामिल हुए थे इसलिए भीड़ काफी हद तक कार्यक्रम स्थल के अंदर ही थी. दर्शकों में लगभग आधी संख्या महिलाओं की थी. सिद्धार्थ के पिता पी चंद्रू उस समय बहुत खुश थे, जब उनके बेटे को अभिनेता ने उठाया.

राज्य के कोने-कोने से आए थे बच्चे
बच्चे के पिता ने कहा, ‘मैं उसे हमारे नेता से मिलने लाया था. मेरा बेटा ‘जन्मजात विजय का फैन’ है. उसे उनकी फिल्में देखना अच्छा लगता है और वह उनकी फिल्मों के कुछ संवाद बोल सकता है और विजय के स्टाइलिश मूव्स की नकल भी कर सकता है.’ इरोड की एस. जानशी रानी अपनी तीन साल की बेटी को लेकर आई थीं. उन्होंने कहा, “मेरे परिवार के सभी सदस्य अब पार्टी में हैं. मैं विजय पायलागम (ट्यूशन) चला रही हूं, जहां गरीब बच्चों को पढ़ाती हूं. मैं अपनी बेटी को लेकर आई हूं, क्योंकि वह अपने पसंदीदा अभिनेता को देखना चाहती थी.” डिंडीगुल की एक अन्य महिला कार्यकर्ता वी. मोहना भी अपनी छोटी बेटी को लेकर आई थीं, जिसके गले में पार्टी के रंग का शॉल था. उन्होंने कहा, “हमारे नेता विजय से महिलाओं को बहुत उम्मीदें हैं.

सदस्यता अभियान में कई महिलाएं पार्टी में शामिल होने के लिए आगे आ रही हैं. मैं अपनी बेटी को पार्टी कैडर के रूप में पालूंगी.” वहीं पार्टी के प्रवक्ता लोयोला मणि ने कहा, “बच्चों की शाखा को बच्चों के सदस्यों वाली शाखा के रूप में गलत समझा जा रहा है. इसके बजाय, इसका गठन बच्चों के अधिकारों की रक्षा और बच्चों से संबंधित मुद्दों से निपटने के लिए किया गया है.” उन्होंने आगे कहा, “कुछ पारिवारिक परिस्थितियां हो सकती हैं, जिसके कारण कुछ पदाधिकारियों को अपने बच्चों को लाने के लिए मजबूर होना पड़ता है. मैं भी अपनी बेटी को लेकर आई हूं.”

First Published :

February 28, 2025, 12:44 IST

homenation

अब बच्चों की राजनीति करेंगे थलापति, कहीं PK का तो नहीं दिमाग? उठने लगे सवाल

Read Full Article at Source