अब रामेश्‍वरम जाने में नहीं लगेगा समय, अपने शहर से सीधा ट्रेन से पहुंचेंगे

1 week ago

Last Updated:April 08, 2025, 07:28 IST

Pamban Bridge-भारतीय रेलवे ने पंबन ब्रिज शुरू होने के बाद रामेश्‍वरम के लिए कुल 20 ट्रेनें देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से चलाने का फैसला किया है. एक दिन पूर्व प्रधानमंत्री ने पंबन ब्रिज से पहली ट्रेन को झंडी दिखाक...और पढ़ें

अब रामेश्‍वरम जाने में नहीं लगेगा समय, अपने शहर से सीधा ट्रेन से पहुंचेंगे

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने बताया कि रामेश्‍वरम से 20 ट्रेन चलाने का प्‍लान तैयार कर लिया गया है.

रामनाथपुरम ( रामेश्‍वरम). 12 ज्‍योर्तिलिंग में से एक रामेश्‍वरम तमिलनाडु में पड़ता है, जो मदुरै से करीब 180 किमी. दूर है., जिसकी स्‍थापना भगवान राम ने की है. मौजूदा समय उत्‍तर भारत के लोगों को यहां जानें में काफी समय लगता है. लेकिन अब ऐसे श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. भारतीय रेलवे पंबन ब्रिज के रूप में तोहफा देने जा रहा है. जिससे यात्रा का समय कम होने जा रहा है. एक दिन पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्‍द मोदी  इसका उद्घाटन कर चुके हैं . इसके बाद पूरे देश से ट्रेनों का आना जाना शुरू हो गया है. रमेश्‍वरम स्‍टेशन से कुल कितनी ट्रेनें चलेंगी, क्‍या है रेलवे का प्‍लान. इस संबंध में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ सतीश कुमार ने न्‍यूज18 से खास बातचीत की. आइए जानें-

चेयरमैैन ने बताया कि पंबन ब्रिज उद्धाटन के बाद रेल मंत्रालय ने देशभर के विभिन्न शहरों से 20 के करीब ट्रेन चलाने की तैयारी की है, जिससे रामेश्वरम के दर्शन को जाने वाले सिद्धांत को श्रद्धालुओं को सुविधा हो. 6 अप्रैल को रामनवमी के दिन प्रधानमंत्री रामेश्वरम से तांबरम तक जाने वाली पहली ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. जो ब्रिज से गुजरने वाली देश की पहली ट्रेन होगी. इसके बाद और ट्रेनों की संख्या लगातार बढ़ाई जाएगी.

ये है प्‍लान

उन्‍होंने बताया कि रामेश्वरम से तांबरम तक ट्रेन चलाने के बाद सबसे पहले उन ट्रेनों को एक्सटेंशन किया जाएगा, जो देश के विभिन्न शहरों से आकर मंडपम में खत्म हो रही हैं. इन ट्रेनों को रामेश्ववर स्‍टेशन तक ले जाया जाएगा.  ऐसी ट्रेनों की संख्या 14 है. इसके अलावा तीन स्पेशल  ट्रेन चलाई जाएंगी जो मैसूर, बेंगलुरू समेेत 3 शहरों चलेंगी. वही दो और ट्रेन ऑन डिमांड चलाई जाने की तैयारी की जा रही है. इनका रूट भी जल्‍द ही फाइलन कर जाएगा. इस तरह कुछ ही दिनों में रामेश्‍वरम से चलने वाली ट्रेन ट्रेनों की संख्‍या 20 हो जाएगी.

First Published :

April 08, 2025, 07:28 IST

homebusiness

अब रामेश्‍वरम जाने में नहीं लगेगा समय, अपने शहर से सीधा ट्रेन से पहुंचेंगे

Read Full Article at Source