Last Updated:May 15, 2025, 20:18 IST
MP minister Controversy: मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के विवादित 'बहन' बयान पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को जिम्मेदारी से बोलना चाहिए.

सुप्रीम कोर्ट से मध्य प्रदेश के मंत्री को लगी फटकार. (फोटो PTI)
हाइलाइट्स
सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री विजय शाह को फटकार लगाई.मंत्री शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान दिया.अगली सुनवाई 16 मई को होगी.MP Minister Controversy: मध्य प्रदेश के आदिवासी मामलों के मंत्री कुंवर विजय शाह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. उनके एक विवादित बयान ने कानूनी और राजनीतिक दोनों ही मोर्चों पर बवाल खड़ा कर दिया है. दरअसल विजय शाह ने सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर अप्रत्यक्ष रूप से टिप्पणी की थी. इस पर हाई कोर्ट ने FIR दर्ज करने का आदेश दिया था. अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. जहां मंत्री जी को सार्वजनिक जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाया गया है.
विजय शाह ने हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. इसमें उन्होंने FIR रद्द करने की मांग की. लेकिन बी आर गवई की अगुवाई वाली पीठ ने उनकी याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया. कोर्ट ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा…
“जब देश ऐसी संवेदनशील स्थिति से गुजर रहा है, तो मंत्रियों को सोच-समझकर बोलना चाहिए. उन्हें यह जानना जरूरी है कि वे क्या कह रहे हैं.” कोर्ट ने यह भी कहा कि मंत्री शाह को हाई कोर्ट जाकर माफी मांगनी चाहिए.
16 मई को होगी अगली सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई 16 मई को निर्धारित की है. तब तक सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या विजय शाह अपनी टिप्पणी के लिए फिर से सार्वजनिक माफी मांगते हैं और क्या अदालत एफआईआर रद्द करने की उनकी मांग पर विचार करती है. क्या मध्य प्रदेश कैबिनेट से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाता है. हालांकि अब तक के हलचल से ऐसा होता नहीं दिख रहा है.
This is a BJP MLA from Madhya Pradesh, Kunwar Vijay Shah.
In this speech referring to Colonel Sofia Qureshi , he is saying that “ Modiji sent the Pakistanis their own sister to teach them a lesson”
Colonel Qureshi made India proud, roared like a lioness for India and this the… pic.twitter.com/EBHuQ3ycvd
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) May 13, 2025
मंत्री की छवि पर गहराया संकट
यह विवाद न सिर्फ कानूनी बल्कि राजनीतिक संकट में भी तब्दील होता जा रहा है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खुद मंत्री को सार्वजनिक भाषा को लेकर नसीहत दी है. भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में भी विजय शाह को तलब किया गया जहां MP भाजपा अध्यक्ष ने उनसे विस्तृत बातचीत की.
क्या था पूरा मामला?
12 मई | विजय शाह ने मऊ में दिए एक भाषण में “उनकी अपनी बहन” जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया. |
13 मई | कांग्रेस ने बयान की आलोचना करते हुए कर्नल सोफिया कुरैशी के अपमान का आरोप लगाया. |
14 मई | मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने बयान को “कैंसरयुक्त और खतरनाक” बताया और FIR दर्ज करने का आदेश दिया. |
15 मई | सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री शाह की याचिका पर फटकार लगाई और तत्काल राहत देने से इनकार किया. |
An impudent BJP MP #VijayShah pretends to be sad before the camera, but doesn’t hide his draconian smile. #राष्ट्रद्रोही_विजय_शाह pic.twitter.com/GIlu4FmEdh
— 𝕶𝖆𝖓𝖍𝖆𝖎𝖞𝖆 𝕾𝖎𝖓𝖌𝖍 (@MrKanhaiyasingh) May 13, 2025
हाई कोर्ट ने माना ‘कैंसरयुक्त और खतरनाक’ बयान
इससे पहले मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने मंत्री शाह की टिप्पणी को बेहद आपत्तिजनक बताते हुए कहा कि यह “कैंसरयुक्त और खतरनाक” है. कोर्ट ने साफ किया कि सार्वजनिक पद पर बैठे व्यक्ति से ऐसी भाषा की उम्मीद नहीं की जाती. कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार रात को विजय शाह के खिलाफ FIR दर्ज कर दी गई थी.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
New Delhi,Delhi