दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र का आज आखिरी दिन है. यहां सदन की कार्यवाही शुरू होते ही जोरदार हंगामा हो गया. AAP के विधायक भी निलंबन खत्म होने के बाद सदन की कार्यवाही में शामिल हुए थे. इसी दौरान AAP नेता संजीव झा और बीजेपी विधायक कुलवंत सिंह के बीच बेहद जोरदार बहस हो गई. फिर हेल्थ पर सीएजी रिपोर्ट को लेकर जोरदार बहस हुई. इसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, बात तो अभी शुरू हुई है. अभी तो काले कारनामे में खुलना शुरू हुए हैं. मरीज को नकली दवाई और उनके नाम पर असली पेमेंट ली गई.दवाइयां नकली और पेमेंट असली. टेस्ट बेड इलाज सबके नाम पर घोटाला हुआ है. ना नर्स ना डॉक्टर ना पैरामेडिकल, इतनी कमियां हमारे विधायकों ने गिनाईं हैं. अभी दो रिपोर्ट आई है, इनके काले चिट्ठे खुल रहे हैं. कुल 12 रिपोर्ट आनी है. कोविड के समय बजट कम यूज हुआ. उन दिनों में परिवारजनों पर क्या गुजर रही थी. रेखा गुप्ता ने कहा, जब अशोक गोयल कोविड के समय के हालत का जिक्र कर रहे थे, तब AAP विधायक हंस रहे थे. आपदा सरकार के 10 साल में भ्रष्टाचार हुआ.
सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली के बजट को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि 24 से 26 मार्च के बीच बजट सत्र आयोजित किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कुछ ऐसी बातें बताई, जिससे दिल्लीवालों का खुश होना लाजमी है. इसी बीच आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह ने विधानसभा में कुछ ऐसा कर दिया, जिसे लेकर हंगामा मच गया. उनके फोन को जब्त करने की मांग उठने लगी.
विधानसभा में आज खास तौर से कैग (CAG) की हेल्थ रिपोर्ट को लेकर सदन में चर्चा होगी, जिसमें स्वास्थ्य क्षेत्र में खर्च को लेकर कई अहम मुद्दे उठ सकते हैं. सदन की कार्यवाही में आज आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक भी सदन में मौजूद रहेंगे, जिससे सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक होने की आशंका जताई जा रही है.
कैग की रिपोर्ट में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की कई योजनाओं और खर्चों को लेकर सवाल उठाए गए हैं. बीजेपी सरकार का का आरोप है कि आप सरकार ने हेल्थ सेक्टर में पारदर्शिता नहीं बरती और सरकारी फंड का दुरुपयोग किया गया. बीजेपी और कांग्रेस इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में हैं.
इससे पहले AAP के कुछ विधायकों को निलंबित किया गया था, लेकिन आज वे सदन में मौजूद रहेंगे. पार्टी ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह बीजेपी के हर हमले का करारा जवाब देगी.
Delhi Live News: स्पीकर के साथ आप एमएल की बहस
बीजेपी विधायकों के विरोध पर आप एमएलए जरनैल सिंह ने पूछा, प्रोसिडिंग का लाइव टेलीकास्ट हो रहा है. क्या वो अपराध है? फिर मैं लाइव टेलीकास्ट डाल देता हूं. इस पर स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा, सदन की फोटो खींचना गरिमा का अनुकूल नहीं है, ये अनाधिकार चेष्टा क्यों की? इस पर जरनैल सिंह ने कहा-मुद्दा ये है कि मंत्रिमंडल की गैर हाजिरी का मुद्दा उठाया? विजेंद्र गुप्ता ने जवाब दिया, आपने ये मुद्दा नहीं उठाया, उठाते तो अच्छा होता. इसके बाद जनरैल सिंह ने कहा, फोटो डालने का विषय अनुचित है तो खेद प्रकट करता हूं.
Delhi Live News: आपने जो किया, वो ठीक नहीं, स्पीकर विजेंद्र गुप्ता की आप नेताओं तो दो टूक
आप विधायक जनरैल सिंह ने जैसे ही विधानसभा के अंदर की तस्वीर शेयर की हंगामा मच गया. बीजेपी विधायकों ने विरोध जताया. इस पर स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने आप एमएलए से कहा, लाइव टेलीकास्ट अध्यक्ष की अनुमति से होता है. आपने जो किया, नियम का उल्लंघन है. आपने खेद प्रकट किया. कोई भी पक्ष या विपक्ष इस तरह सदन का विशेषाधिकार हनन न करे.
Delhi Live News: आप विधायक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीर, मचा हंगामा
आप विधायक जरनैल सिंह सदन के अंदर अपने मोबाइल से एक तस्वीर को खींचा और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट, इस पोस्ट को 2.23 pm पर पोस्ट कर दिया. इस पर भाजपा विधायक दीपक चौधरी ने प्वाइंट ऑफ ऑडर के तहत आपत्ति जाहिर की और इस मामले पर कार्रवाई करने की मांग की विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि मामला ब्रीच आफ प्रिविलेज का है.
Delhi Assembly Live Updates: 'भगवान राम का मजाक...' बीजेपी विधायक ने AAP MLA पर लगाया आरोप, स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने किया मार्शल आउट
दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में उस वक्त भारी हंगामा मच गया, जब बीजेपी विधायक करनैल सिंह ने आम आदमी पार्टी के विधायक अनिल झा पर भगवान राम का मज़ाक उड़ाने का आरोप लगाया. करनैल सिंह ने सदन में कहा कि अनिल झा को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए.
यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब बीजेपी विधायक अशोक गोयल सदन में अपना संबोधन दे रहे थे. इसी दौरान अनिल झा ने कथित तौर पर कहा, ‘यहां पर रामलीला ना करें’, जिससे बीजेपी विधायकों ने कड़ा विरोध जताया और सदन में नारेबाजी शुरू कर दी.
बीजेपी विधायकों की आपत्ति के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि किसी भी सदस्य को ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए जिससे किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे. स्पीकर ने अनिल झा को चेतावनी देते हुए कहा कि वे सदन से माफी मांगें.
हालांकि, जब अनिल झा ने अपने बयान पर माफी नहीं मांगी, तो स्पीकर ने कड़ा रुख अपनाते हुए उन्हें सदन से मार्शल आउट करने का आदेश दे दिया.
Delhi Assembly Live Updates: CAG रिपोर्ट को हथियार बना बीजेपी ने किया वार, तो केजरीवाल के खास विधायक ने दिया जवाब
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक गोपाल राय ने दिल्ली विधानसभा में बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कैग रिपोर्ट को सदन के पटल पर रखा गया है और यह साफ दर्शाता है कि दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी आप सरकार ने बखूबी निभाई है.
गोपाल राय ने कहा कि पूरे भारत में पहली बार मोहल्ला क्लीनिक बनाने की पहल दिल्ली में हुई और यह पूरी प्रक्रिया संघर्ष से भरी रही. यहां तक कि डाटा ऑपरेटर की नियुक्ति तक के लिए संघर्ष करना पड़ा. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी की केंद्र सरकार लगातार दिल्ली सरकार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही थी और इसे काम नहीं करने दिया जा रहा.
उन्होंने बीजेपी सरकार से सवाल किया कि आखिर क्यों दिल्ली के चुने हुए जनप्रतिनिधियों के अधिकार छीने गए? उन्होंने यह भी कहा कि 2022 से लगातार दिल्ली सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए कार्य कर रही है, लेकिन केंद्र की बाधाओं के कारण कई योजनाओं में देरी हो रही है.
Delhi Assembly Live Updates: CAG रिपोर्ट को हथियार बना बीजेपी ने किया वार, तो केजरीवाल के खास विधायक ने दिया जवाब
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक गोपाल राय ने दिल्ली विधानसभा में बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कैग रिपोर्ट को सदन के पटल पर रखा गया है और यह साफ दर्शाता है कि दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी आप सरकार ने बखूबी निभाई है.
गोपाल राय ने कहा कि पूरे भारत में पहली बार मोहल्ला क्लीनिक बनाने की पहल दिल्ली में हुई और यह पूरी प्रक्रिया संघर्ष से भरी रही. यहां तक कि डाटा ऑपरेटर की नियुक्ति तक के लिए संघर्ष करना पड़ा. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी की केंद्र सरकार लगातार दिल्ली सरकार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही थी और इसे काम नहीं करने दिया जा रहा.
उन्होंने बीजेपी सरकार से सवाल किया कि आखिर क्यों दिल्ली के चुने हुए जनप्रतिनिधियों के अधिकार छीने गए? उन्होंने यह भी कहा कि 2022 से लगातार दिल्ली सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए कार्य कर रही है, लेकिन केंद्र की बाधाओं के कारण कई योजनाओं में देरी हो रही है.
Delhi Assembly Live Updates: 'CAG की रिपोर्ट से खुल रहे कारनामे...' बीजेपी विधायक का केजरीवाल-आतिशी पर अटैक
बीजेपी विधायक पवन शर्मा ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पिछली आप सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘कैग की रिपोर्ट से उनके कारनामे खुल रहे हैं. हजारों परिजनों ने अपने परिवार वालों को खो दिया है. सड़के टूटी, सीवर जाम है. हजारों करोड़ का गबन हुआ उसका जवाब देना पड़ेगा.’
Delhi Assembly Live Updates: 'आतिशी यहां...' AAP विधायकों की किस हरकत पर आगबबूला हुए स्पीकर विजेंद्र गुप्ता, बल प्रयोग तक की कह दी बात
दिल्ली विधानसभा में निष्कासित AAP विधायकों के प्रवेश को लेकर विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने नियमों का हवाला देते हुए स्थिति स्पष्ट की. विजेंद्र गुप्ता ने कहा, ‘आतिशी यहां उपस्थित हैं तो मैं यहां रुलबुक मेंशन कर रहा हूं, क्योंकि लोगों को गुमराह किया गया था.’ फिर उन्होंने सदन में रूल बुक का जिक्र करते हुए कहा कि जब भी कोई विधायक सदन से निलंबित किया जाएगा, तो उसे न केवल सदन बल्कि पूरे विधानसभा परिसर से भी बाहर जाना होगा. अगर कोई विधायक इसका पालन नहीं करता है, तो बल प्रयोग आवश्यक हो सकता है.
गुप्ता ने स्पष्ट किया कि नियम 277 के तहत निलंबित विधायक सदन और समितियों की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले सकते और विधानसभा परिसर में प्रवेश भी वर्जित रहेगा. हालांकि, किसी विशेष प्रयोजन के लिए अनुमति दिए जाने का प्रावधान रखा गया है.
Delhi Assembly Live Updates: 'दिल्ली हमारा मंदिर, हम इसके पुजारी...' दिल्ली विधानसभा में बोले बीजेपी विधायक
दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र का आज आखिर दिन है. यहां सदन को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक अभय वर्मा ने कहा दिल्ली हमारा मंदिर है और हम उसके पुजारी हैं.
Delhi Assembly Live Updates: दिल्ली विधानसभा में उठा गेस्ट टीचर्स की बदहाली का मुद्दा
दिल्ली विधानसभा में बीजेपी विधायक अजय महावार ने गेस्ट टीचर्स की दयनीय स्थिति पर चिंता जताते हुए उनकी समस्याओं को सदन में उठाया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने में गेस्ट टीचर्स की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है, लेकिन उनकी नौकरी हमेशा अस्थायी बनी रहती है. न केवल उनके वेतन को लेकर अनिश्चितता बनी रहती है, बल्कि उन्हें कोई सरकारी लाभ भी नहीं मिलता. स्वास्थ्य समस्याओं के दौरान छुट्टी लेने पर वेतन में कटौती कर दी जाती है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और भी खराब हो जाती है.
महावार ने बताया कि गेस्ट टीचर्स को हर साल अपने अनुबंध के नवीनीकरण की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है, जिससे वे मानसिक तनाव में रहते हैं. पिछले आठ वर्षों से उनके वेतन में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, जिससे उनके जीवन-यापन में कठिनाइयां बढ़ गई हैं. खासकर गर्मी और सर्दी की छुट्टियों के दौरान वेतन न मिलने की वजह से उनकी आर्थिक स्थिति और भी खराब हो जाती है.
Delhi Assembly Live Updates: 'धमकाओ नहीं...' AAP विधायक की किस बात पर भड़क गए बीजेपी के कुलवंत
कुलवंत राणा अपने इलाके की सड़क की समस्या रख रहे थे और क्षेत्र के पूर्व विधायक की जांच कराने की मांग कर रहे थे. तभी किसी आप विधायक ने टोका जिस पर बीजेपी विधायक कुलवंत राणा भड़क गए. इसके बाद संजीव झा ने कहा धमकाओ नहीं… फिर क्या था विधानसभा में तीखी बहस शुरू हो गई. हालात को काबू में करने के लिए स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को अपनी चेयर से खड़ा होना पड़ा. उन्होंने दोनों विधायकों से बैठने की अपील की.
Delhi Assembly Live Updates: दिल्ली विधानसभा में फिर बवाल, AAP नेता से भिड़ गए बीजेपी विधायक
दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. विपक्षी आम आदमी पार्टी के विधायकों ने भी सदन की बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान आतिशी और संजीव झा समेत आप विधायक सदन की कार्यवाही में शामिल है. इस दौरान सदन में विपक्षी नेता संजीव झा और बीजेपी विधायक कुलवंत राणा के बीच बहस भी हो गई.
CM Rekha Gupta Budget News: दिल्लीवालों हो जाओ खुश, सीएम रेखा गुप्ता ने बजट पर कर दिया बड़ा ऐलान
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने घोषणा की है कि राज्य का बजट 24 से 26 मार्च के बीच पेश किया जाएगा. उन्होंने इसे ‘विकसित दिल्ली बजट’ करार देते हुए कहा कि यह बजट राजधानी के विकास और जनता की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि इस बार बजट में महिलाओं को आर्थिक सहायता, प्रदूषण नियंत्रण, शिक्षा, और यमुना सफाई जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ‘यह बजट समाज के हर वर्ग की जरूरतों और सुझावों को शामिल करके तैयार किया जाएगा.’
सीएम गुप्ता ने कहा, “हम जनता की उम्मीदों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. समाज के सभी वर्गों से मिले सुझावों को बजट में शामिल किया जाएगा, ताकि दिल्ली को एक विकसित और आधुनिक राजधानी बनाया जा सके.’
Delhi Assembly Live Updates: दिल्ली के बजट पर सीएम रेखा गुप्ता करेंगी कैबिनेट से बात
बजट 2025-26 की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आज अपने कैबिनेट के साथ मीडिया से बात कर सकती है. इसमे बताया जाएगा की बजट कैसा होगा बजट को लेकर सरकार सुझाव भी ले रही है. नई सरकार का पहला बजट सत्र कब से शुरू होगा और बजट में क्या कुछ खास रहेगा इसपर सरकार अपनी तैयारी बता सकती है.
Delhi Assembly Live Updates: दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं में कैसी खामियां
CAG की रिपोर्ट ये दिखाती है कि दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रबंधन में कई गंभीर खामियां हैं. स्टाफ की कमी, अधूरी स्वास्थ्य योजनाएं, वित्तीय संसाधनों का अपर्याप्त उपयोग मुख्य समस्याएं हैं. रिपोर्ट में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और प्रभावशीलता में सुधार के लिए सख्त निगरानी, नियोजन, और संसाधनों के प्रभावी उपयोग की सिफारिश की गई है.
Delhi Assembly Live Updates: 'CAG रिपोर्ट पार्ट 2' अरविंद केजरीवाल की किन खामियों का खुलासा
‘CAG रिपोर्ट पार्ट 2’ में दिल्ली के हेल्थ सिस्टम में गंभीर खामियों का खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग में 21% स्टाफ की कमी है, जबकि नर्सों में 21% और पैरामेडिकल स्टाफ में 38% की कमी है. वहीं सर्जरी विभाग में 2 से 3 महीने और प्लास्टिक सर्जरी विभाग में 6 से 8 महीने की वेटिंग हैं. CAG रिपोर्ट के मुताबिक कई अस्पतालों में मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर निष्क्रिय पड़े हैं. ये भी दावा किया गया कि एंबुलेंस सेवाएं जरूरी उपकरणों के बिना चल रही हैं…रेडियोलॉजी सेवाओं में लंबी वेटिंग है.
Delhi Assembly Live Updates: दिल्ली विधानसभा में आज CAG की हेल्थ रिपोर्ट पर चर्चा
दिल्ली विधानसभा में आज CAG की हेल्थ रिपोर्ट पर चर्चा होगी. शुक्रवार को दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने CAG की दूसरी रिपोर्ट विधान सभा के पटल पर रखी. चर्चा में सदन में आम आदमी पार्टी के विधायक भी शामिल होंगे. इसी को देखते हुए हंगामे की आशंका जताई जा रही है.
Delhi Assembly Live Updates: क्यों हंगामेदार रहेगा विधानसभा सत्र का आखिरी दिन
दिल्ली विधानसभा के इस सत्र का आखिरी दिन राजनीतिक गहमागहमी से भरा रहने वाला है. कैग की रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान AAP और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज होगा और सदन में भारी हंगामा देखने को मिल सकता है.