अमित शाह ने शिंदे को भाजपा में शामिल होने को कहा; राउत के दावे से मचा हड़कंप

10 hours ago

Last Updated:March 03, 2025, 11:59 IST

महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र शुरू होते ही राज्य की राजनीति गरमा गई है. संजय राउत ने दावा किया कि अमित शाह ने एकनाथ शिंदे को पार्टी का विलय भाजपा में करने को कहा था. शिंदे ने इसका खंडन किया.

अमित शाह ने शिंदे को भाजपा में शामिल होने को कहा; राउत के दावे से मचा हड़कंप

एकनाथ शिंदे ने संजय राउत के दावे को बकवास बताया है.

हाइलाइट्स

संजय राउत ने शिंदे पर भाजपा में विलय का दावा किया.शिंदे ने अमित शाह से मुलाकात की खबर का खंडन किया.राजनीति में राउत के दावे से हड़कंप मचा.

महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को शुरू हो गया. इस बीच राज्य की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. दरअसल, ऐसे दावे किए गए हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को अपनी पार्टी का विलय भाजपा में करने के कहा था. यह दावा कोई और नहीं बल्कि शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने किया है. उनके इस दावे से राज्य की राजनीति में बवाल खड़ा हो गया है.

राज्य की महायुति सरकार के भीतर एकनाथ शिंदे और सीएम देवेंद्र फडणवीस के बीच खटपट की खबरों के बीच संजय राउत ने ये दावा किया है. उन्होंने कहा कि  22 फरवरी को शिंदे ने पुणे में अमित शाह से मुलाकात की थी. उस मुलकात में उन्होंने महायुति सरकार में खुद को साइडलाइन किए जाने की बात उठाई. उन्होंने कहा कि उनके फैसले पर सीएम देवेंद्र फडणवीस वीटो लगा रहे हैं. इसी मुलाकात में शाह ने शिंदे को सुझाव दिया कि वो अपनी पार्टी का विलय भाजपा में कर लें और सीएम की कुर्सी ले लें. उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा से बाहर का कोई व्यक्ति राज्य में सीएम नहीं बन सकता है.

शिंदे ने किया खंडन
राउत के इस दावे के बाद राज्य की राजनीति में बवाल मचा हुआ है. एकनाथ शिंदे ने रविवार को इसका खंडन किया. उन्होंने कहा कि उनकी गृह मंत्री के साथ कोई बैठक नहीं हुई है. उन्होंने ये बात विधानसभा बजट सेशन से पहले आयोजित टी पार्टी के दौरान प्रेस कांफ्रेस में कही.

उधर, संजय राउत पर हमला बोलते हुए शिंदे की शिवसेना के नेता संजय शिरसत ने कहा कि जिन लोगों ने अपनी सेना कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी को बेच दी है उनको तो असली शिवसेना के बारे में बात नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि संजय राउत से ये बातें किसने बताई? क्या अमित शाह ने उन्हें ये जानकारी दी? हम संजय राउत को गंभीरता से नहीं लेते.

सामना में कथित बातचीत छपी
संजय राउत ने सामना में लिखा कि 22 फरवरी को सुबह चार बजे संजय राउत और शाह की कोरेगांव के एक होटल में मुलाकात हुई. इस मुलाकात में शिंदे ने शाह से कहा कि सरकार में उनकी कोई इज्जत नहीं है. कल तक मैं सीएम था. आज मेरे सभी फैसले बदले जा रहे हैं. मुझे और मेरे लोगों को किनारा कर दिया गया है. हमने सीएम बनने के लिए ये गठबंधन ज्वाइन किया था. इस पर शाह ने कहा कि हमारे 125 विधायक जीते हैं. आप सीएम की कुर्सी पर कैसे दावा कर सकते हैं. इस पर शिंदे ने कहा कि चुनाव तो मेरे नेतृत्व में लड़ा गया था.

इस पर अमित शाह ने कहा कि चुनाव मोदी जी के चेहरे पर लड़ा गया था. आप बताइ आप क्या चाहते हैं. मैं कोशिश करूंग. इस पर शिंदे ने कहा कि सीएम की कुर्सी. फिर शाह का जवाब आया कि अब ये नहीं हो सकता. सीएम को भाजपा से ही होंगे. इस फिर शिंदे ने कहा कि अब मुझे क्या करना चाहिए. फिर शाह का जवाब आया कि हमारे साथ पार्टी का विलय कर लीजिए. फिर दावा कीजिए. कोई बाहरी महाराष्ट्र का एम नहीं बन सकता.

First Published :

March 03, 2025, 11:59 IST

homemaharashtra

अमित शाह ने शिंदे को भाजपा में शामिल होने को कहा; राउत के दावे से मचा हड़कंप

Read Full Article at Source