Last Updated:August 28, 2025, 13:45 IST
Arvind Kejriwal Live: डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय प्रोडक्ट्स पर 50 प्रतिशत तक टैरिफ लगा दिया है. इसको लेकर खासतौर पर एक्सपोर्टर्स की चिंताएं बढ़ गई हैं. दूसरी तरफ सरकार इसके असर को कम करने की कोशिशों में जुटी ह...और पढ़ें

Arvind Kejriwal: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ को लेकर भारत के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है. भारतीय प्रोडक्ट्स पर 50 फीसद तक टैरिफ लगा दिया गया है. भारत के साथ ही अमेरिका से भी ट्रंप सरकार के इस कदम पर रिएक्शन लगातार सामने आ रहे हैं. ट्रंप के टैरिफ के असर को कम करने को लेकर भारत सरकार की ओर से लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. इसके साथ ही अमेरिकन मार्केट को कंपनसेट करने के लिए अन्य बाजार की तलाश भी की जा रही है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल टैरिफ के मसले पर अपनी बात आमलोगों के सामने रखेंगे. बता दें कि ट्रंप टैरिफ का सबसे ज्यादा असर एक्सपोर्ट सेक्टर पर पड़ने की आशंका है. ट्रंप ने भारत के साथ ही कई अन्य देशों पर भी रेसिप्रोकल टैरिफ (जैसे को तैसा की नीति के तहत टैरिफ) लगाया है. स्ट्रैटजिक पार्टनर्स में से भारत के खिलाफ ट्रंप सरकार ने सबसे सख्त कदम उठाया है.
अरविंद केजरीवाल LIVE अपडेट
अरविंद केजरीवाल LIVE: अरविंद केजरीवाल ने डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भारत में अमेरिका की कपास 15-20 रुपए किलो सस्ती पड़ रही है, ऐसे में भारतीय किसानों से कपास कौन खरीदेगा? किसानों की कपास अक्टूबर से बाजार में आएगी. टेक्सटाइल इंडस्ट्री अमेरिका की कपास खरीद चुकी होगी. भारत के किसानों को कपास खरीदने वाला कोई नहीं होगा. इसमें गुजरात, तेलंगाना, पंजाब और विदर्भ समेत कई राज्यों के किसान प्रभावित हैं. ये वो बेल्ट है जहां किसान से सबसे ज्यादा किसान आत्महत्या करते हैं. हम सब जानते हैं ट्रंप ने 50% टैरिफ लगाया है. हमें क्या करना चाहिए था…कपास पर 11% से बढ़ाकर 50% कर देना चाहिए था.’
अरविंद केजरीवाल LIVE: आम आदमी पार्टी के प्रमुख डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर कहा, ‘दूसरे देशों ने यही किया…चाइना ने अमेरिका पर 125% टैरिफ लगाया, कनाडा, यूरोपीय यूनियन आदि ने अपना टैरिफ बढ़ाया और ट्रंप को झुकना पड़ा. ट्रंप कायर आदमी है. ट्रंप के टैरिफ के एक्सपोर्ट बंद हो गया. दूसरा अमेरिका के माल पर टैरिफ खत्म कर दिया. इससे किसान बर्बाद हो जाएंगे. 140 करोड़ लोगों का देश है. यह न सिर्फ उद्योग का बल्कि देश के सम्मान का मुद्दा है. 140 करोड़ देश के लोग देश के साथ खड़े हैं.’ केजरीवाल ने बताय कि आम आदमी पार्टी 7 सितंबर को गुजरात के चोटिला में बड़ी सभा करेगी जहां सबसे ज्यादा कपास के किसान रहते हैं. हम इसके खिलाफ वहां प्रदर्शन करेंगे.
टैरिफ वॉर की जंग
टैरिफ वॉर के बीच, डोनाल्ड ट्रंप और उनकी सरकार से जुड़े लोग लगातार बयानबाजी भी कर रहे हैं. अमेरिका का कहना है कि भारत रूस से कच्चा तेल खरीद रहा है जिसकी वजह से यूक्रेन जंग में रूस को मदद मिल रही है. भारत पर 50 फीसद टैरिफ लगाने के पीछे भी यही तर्क दिया जा रहा. चौंकाने वाली बात यह है कि चीन रूस से सबसे अधिक तेल खरीदता है, लेकिन अमेरिका ने उसे पूरी रियायत दी हुई है. भारत ने इस मामले पर अपना रुख साफ करते हुए कहा है कि देश के 140 करोड़ लोगों के आर्थिक हितों से समझौता नहीं होगा और रूस से तेल खरीद जारी रहेगी. इस बीच व्हाइट हाउस के सलाहकार पीटर नवारो ने बड़ा बयान दिया है.
पीटर नवारो ने अब क्या कहा
पीटर नवारो ने आरोप लगाते हुए कहा है कि भारत की डिस्काउंटेड रूसी तेल की खरीद ने रूस की आक्रामकता को बढ़ावा दिया है और अमेरिकी टैक्स पेयर्स पर भारी बोझ डाला है. उन्होंने कहा कि अगर भारत रूसी तेल खरीदना बंद कर दे तो उसे अमेरिकी टैरिफ में 25 प्रतिशत की कमी मिल सकती है. ब्लूमबर्ग टीवी के शो बैलेंस ऑफ पावर में इंटरव्यू के दौरान पीटर नवारो ने कहा कि शांति का मार्ग कुछ हद तक नई दिल्ली से होकर गुजरता है.
हैरान परेशान
नवारो ने यह भी कहा, ‘मैं हैरान हूं, क्योंकि मोदी एक महान नेता हैं, यह एक परिपक्व लोकतंत्र है और इसे परिपक्व लोग चला रहे हैं. मुझे जो बात परेशान करती है, वह यह है कि भारतीय इस बारे में बहुत अहंकारी हैं. वो कहते हैं यह हमारी संप्रभुता है. हम जिससे चाहें तेल खरीद सकते हैं.’ उन्होंने आगे कहा कि रूसी तेल को छूट पर खरीदकर रूस उससे मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल अपनी युद्ध मशीनों को चलाने और और अधिक यूक्रेनियों को मारने में करता है. भारत जो कर रहा है, उससे अमेरिका में हर कोई नुकसान उठा रहा है.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 28, 2025, 11:50 IST