Egg price crisis in America: अमेरिका में इन दिनों अंडों की कीमतों में भारी उछाल आया है. बर्ड फ्लू के प्रकोप के कारण अंडे की कीमतें आसमान छू रही हैं. दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 तक अंडे की कीमतों में भारी वृद्धि हुई है, जो 10 वर्षों में सबसे अधिक है. अंडों की आसमान छूती कीमतों से निपटने के लिए अमेरिकी सरकार ने सभी लोगों से अपने घर में मुर्गियां पालने का सुझाव दिया है. अंडे के लिए पूरे अमेरिका में हाहाकार मचा हुआ है. हालात यह हैं कि कॉस्मेटिक ब्रांड द ऑर्डिनरी अपने न्यूयॉर्क स्टोर पर अंडे बेचने लगी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.
कॉस्मेटिक स्टोर में बेचे जा रहे अंडे, आप भी देखें वीडियो
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी से अंडों की कीमतें लगभग चार गुना बढ़ गई हैं और इस समय लगभग 5 डॉलर प्रति दर्जन तक पहुंच गई हैं. इसी महंगाई से बचने के लिए एक स्किनकेयर कंपनी 3.37 डॉलर प्रति दर्जन की दर से अंडे बेचकर अमेरिका में अंडों की कमी को दूर कर रही है. द ऑर्डिनरी जो एक स्किनकेयर ब्रांड है जो अपने सस्ते उत्पादों को बेचकर पहले से ही अमेरिका के लोगों में जगह बनाए हुए है. अब वह अंडे बेच रही है. जिसका वीडियो आने के बाद सोशल मीडिया पर उसकी खूब तारीफ हो रही है.
कंपनी ने अपनाया प्रचार का गजब तरीका
ऑर्डिनरी ने अंडे की बढ़ती कीमत को अपना प्रचार का माध्यम बनाया और लोगों को सस्ते दामों में अंडे बेचकर खूब चर्चा बटोरी है. इस तरह कंपनी का बढ़िया प्रचार भी हो रहा है. तभी तो कंपनी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा "हमने सुना है कि NYC को अंडों की आवश्यकता है. तो आप इस इस सप्ताह हमारे स्टोर पर 3.37 डॉलर में 12 अंडे पा सकते हैं, कोई तामझाम नहीं, बस अंडे. यानी करीब एक अंडे की कीमत लगभग 24 रुपए में मिल रहा है.
लोग क्यों कर रहे तारीफ
सोशल मीडिया पर इस प्रमोशनल ऑफर की खूब तारीफ हुई, खास तौर पर इसलिए क्योंकि न्यू यॉर्क के लोग फिर से सस्ते अंडे पाकर खुश थे. शॉपर्स चुनिंदा NYC स्थानों पर दो कार्टन अंडे खरीद सकते थे. लिंक्डइन पर एक व्यक्ति ने कहा कि वे ब्रांड के अंडे के स्टंट से कायल हैं तो दूसरे यूजर्स ने बताया कि यह बहुत ही अधिक समझदारी वाला मर्केटिंग कदम है. आपको बता दें कि बर्ड फ्लू के प्रकोप ने अमेरिका में लाखों मुर्गियों को खत्म कर दिया है, जिससे अंडों की भारी कमी हो गई है.