One Big Beautiful Bill: अमेरिकी संसद में चर्चित 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पास हो गया है. यह बिल गुरुवार देर रात हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स से 218-214 के अंतर से पास हुआ, जो डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धि बताई जा रही है. विधेयक को सीनेट और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स से पारित होने के बाद अब इसे राष्ट्रपति के साइन के लिए भेजा दिया गया है. लगभग 900 पेज वाले विधेयक में टैक्स में छूट, खर्चों में कटौती, नेशनल डिफेंस और डिपोर्टेशन, ऊर्जा उत्पादन के लिए बढ़े हुए खर्चों के साथ ही स्वास्थ्य और पोषण कार्यक्रमों में कटौती जैसे प्रमुख प्रावधान शामिल हैं, जिसे पास कराने के लिए डोनाल्ड ट्रंप को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
4 जुलाई को विधेयक पर हस्ताक्षर करेंगे डोनाल्ड ट्रंप
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 4 जुलाई को एक समारोह में इस विधेयक पर हस्ताक्षर करेंगे. अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स से विधेयक के पारित होने के बाद व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया, 'राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार शाम 5 बजे अपने बड़े कर छूट और व्यय कटौती विधेयक पर साइन करने की योजना बना रहे हैं. राष्ट्रपति ट्रंप 4 जुलाई को व्हाइट हाउस में आयोजित पिकनिक के दौरान इस बिल पर साइन करेंगे.'
बिल पास होने के बाद अब क्या करेंगे एलन मस्क?
डोनाल्ड ट्रंप इस बिल को देश के हित में बता रहे हैं, लेकिन विपक्ष और कई अद्योगपतियों से इसको विरोध का सामना करना पड़ा है, जिसमें एलन मस्क भी शामिल हैं. विपक्ष का मानना है कि 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' के आने के बाद बढ़ने वाले खर्च का असर देश के स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे क्षेत्रों पर पड़ने की संभावनाएं हैं. डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच इसी बिल को लेकर विवाद बढ़ा और दोनों अलग हो गए. इसके बाद दोनों के बीच लगातार जुबानी जंग जारी है और ट्रंप ने मस्क को डिपोर्ट करने तक की धमकी दे डाली. दरअसल, मस्क ने कहा था कि 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पास हो गया तो उसके अगले दिन ही वो नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा करेंगे. इसके बाद ट्रंप ने कहा कि मस्क को इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) सब्सिडी के बिना अपनी कंपनी बंद करनी पड़ सकती है और उन्हें दक्षिण अफ्रीका वापस जाना पड़ सकता है. इस पर मस्क ने जवाब देते हुए कहा कि पलटवार करने का बहुत मन कर रहा है. बहुत ज्यादा मन कर रहा है, लेकिन फिलहाल खुद को रोक रहा हूं.
ट्रंप के 'बिग ब्यूटीफुल' बिल में क्या है?
चर्चित 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें लगभग $4.5 ट्रिलियन कर कटौती शामिल है. यह $2,000 के चाइल्ड टैक्स क्रेडिट को बढ़ाकर $2,200 कर देगा. कम आय वाले लाखों परिवारों को पूरा क्रेडिट नहीं मिलेगा. यह अस्थायी रूप से टिप्स, ओवरटाइम और ऑटो लोन पर नया टैक्स कटौती जोड़ेगा. इसके अलावा उन वृद्ध वयस्कों के लिए $6,000 की कटौती है, जो सालाना $75,000 से अधिक नहीं कमाते हैं, जो सामाजिक सुरक्षा लाभों पर करों को समाप्त करने की उनकी प्रतिज्ञा का एक हिस्सा है.