अरब देशों की यात्रा पर निकले डोनाल्ड ट्रंप, क्यों खास है अमेरिकी राष्ट्रपति का यह दौरा?

10 hours ago

America News: अेमरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में पहली बार राजकीय यात्रा पर जा रहे हैं. इसके लिए वह 3 समृदध खाड़ी देश जाने वाले हैं. बता दें कि ट्रंप आज से कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) जाने वाले हैं. 13 मई 2025 से शुरू यह यात्रा 16 मई तक चलने वाली है. इस दौरान वह सैन्य, आर्थिक और कूटनीतिक मुद्दों को लेकर चर्चा कर सकते हैं. तीनों देशों के लिए यह यात्रा ट्रंप के साथ अपने रिश्तों को मजबूत करने का अवसर है. 

कतर का यात्रा 
कतर के US के साछ औपचारिक सैन्य संबंध है. यह मिडिल ईस्ट में अमेरिका के सबसे बड़े मिलिट्री बेस की मेजबानी करता है, जिसे अमेरिकी ऑफरेन डिमार्टमेंट ने इलाके में मिलिट्री ऑपरेशन के लिए जरूरी बताया है. बता दें कि अमेरिका ने पिछले साल कतर में अपनी सैन्य उपस्थिति को अगले 10 साल तक बढ़ाने का समझौता किया था. बता दें कि कतर सीरिया पर लगे कैसर एक्ट के तहत फाइनेंशियल बैन को हटाने की मांग कर रहा है. वह सीरिया को समर्थन देने में बेहद सावधानी बरत रहा है. इसके लिए वह अमेरिका से स्वीकृति चाहता है. 

ये भी पढे़ं- अमेरिका में 2 भारतीय छात्रों का दर्दनाक एक्सीडेंट, मौके पर हुई मौत

सऊदी अरब का मुख्य एजेंडा 
सऊदी अरब के लिए इस यात्रा का मुख्य एजेंडा सिक्योरिटी है. सऊदी के फेमस लेखक अली शिहाबी ने 'CNN'के साथ बातचीत में बताया कि सभी खाड़ी देश अमेरिका से क्षेत्रीय स्थिरता के लिए सिक्योरिटी की गारंटी चाहते हैं. वहींम सऊदी अरब ऐतिहासिक रक्षा और व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के बिल्कुल करीब था, लेकिन इजरायल-फिलीस्तीन मामले के कारण यह रुक गया था. उम्मीद है कि यह समझौता इस बार बढ़ सकता है. इसके अलावा ट्रंप की इस यात्रा से सऊदी अरब को नागरिक परमाणु कार्यक्रम में भी मदद मिल सकती है. 

ये भी पढ़ें- क्या अभी भी पाकिस्तान मे एक्टिव है आतंकी संगठन? पाक के रक्षा मंत्री ने एक शब्द में दिया जवाब

UAE का टेक्नोलॉजी में इन्वेस्टमेंट 
UAE अमेरिका के साथ अपने रिश्ते गहरे करने पर विचार कर रहा है. इसके लिए वह अपनी संपत्ति का इस्तेमाल करने वाला है. खासतौर पर UAE ने AI, सेमीकंडक्टर और एनर्जी जैसे क्षेत्रों में 1.4 ट्रिलियन डॉलर के इन्वेस्टमेंट की इच्छा जाहिर की है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि ट्रंप यह यात्रा मुख्य रूप से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लाभ पहुंचाने के लिए कर रहे हैं.

Read Full Article at Source