Last Updated:March 24, 2025, 23:51 IST
VARUNA 2025: स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर के लिए 26 रफाल M की खरीद को हरी झंडी मिलने वाली है. आने वाले दिनों में भारतीय राफेल M फ्रांस के राफेल के साथ अभ्यास में दो दो हाथ करते नजर आएंगे. क्योंकि बिना फाइटर एयरक्...और पढ़ें

वरुणा 2025 का शानदार समापन... तैयारियों को दिया गया धार
हाइलाइट्स
भारत-फ्रांस ने वरुणा 2025 अभ्यास में भाग लिया.INS विक्रांत और FNS चार्ल्स डी गॉल ने संयुक्त अभ्यास किया.राफेल M और मिग 29K ने एडवांस एयर ड्रिल की.VARUNA 2025: अरब सागर में 19 मार्च से 22 मार्च तक दिन रात शोरशराबे से भरा रहा. नजदीक मौजूद पाक और चीन के वॉरशिप में नौसैनिक राफेल M और मिग 29K की गरज जरूर सुन रहे होंगे. नौका था भारत और फ्रांस की नौसेना के बीच साझा अभ्यास वरुणा 2025. समंदर पर तैर रहे दो एयर फील्ड से फाइटर जेट लगातार गरज रहे थे. दो महीने के भीतर भारत और फ्रांस की नौसेना के बीच यह दूसरी नौसैन्य अभ्यास है. वरुणा अभ्यास का यह 23वां संस्करण था. भारत के कैरियर बैटल ग्रुप स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत और फ्रांस का कैरियर स्ट्राइक ग्रुप न्यूक्लियर पावर्ड एयरक्राफ्ट कैरियर FNS चार्ल्स डी गॉल के साथ मिलकर वॉर गकेम को अंजाम दिया. खास बात तो यह है कि INS विक्रांत के नौसेना में शामिल होने के बाद किसी विदेशी नौसेना के साथ उसका यह पहला सैन्य अभ्यास था.
राफेल M और मिग 29 खूब गरजे
अभी तो फ्रांस के रफाल M भारतीय वायुसेना के उड़ान भर रहे थे. अब जल्द भारतीय नौसेना के रफाल विमान भी समंदर पर मंडराएंगे. INS विक्रांस एयरक्राफ्ट कैरियर के ऑपरेट करने के लिए रफाल M की खरीद की जा रही है. सारी कागजी कर्रवाई पूरी हो चुकी है. कीमतों पर भी बात हो गई है. बस CCS की हरी झंडी का इंतेजार है.इस पूरे अभ्यास का सबसे खास हिस्सा रहा रफाल M और मिग 29 K फाइटरों के एडवांस एयर ड्रिल, फाइटर एक्सर्साइज और एयर टू एयर मॉक कॉबेट ड्रिल. इसके अलावा एंटी सबमरीन वॉरफेयर, सर्फेस वॉरफेयर ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. फ्रांस का यह स्ट्राइक ग्रुप में न्यूक्लियर पावर्ड एयरक्राफ्ट कैरियर FNS चार्ल्स डी गॉल अपने एस्कॉर्ट्स शिप एक फ्रीगेट, अटैक सबमरीन और सप्लाई शिप के साथ अरब सागर में अभ्यास का हिस्सा था तो भारतीय नौसेना की तरफ से डिस्ट्रयर, फ्रीगेट, स्कॉर्पीन क्लास सबमरीन मौजूद थे.
दो महीने में दो बड़े अभ्यास
फ्रांस का कैरियर स्ट्राइक ग्रुप कैरियर स्ट्राइक ग्रुप 3 जनवरी से 9 जनवरी तक भारत में रहा. फ्रांस के साथ लार्ज फोर्स इंगेजमेंट के तहत भारतीय वायुसेना ने एयरियल अभ्यास को अंजाम दिया. भारतीय वाययुसेना की तरफ से सुखोई और जैगुआर, इल्कट्रोनिक वॉरफेयर एयरक्राफ्ट, C130j सुपर हरक्युलिस और एयर रिफ्यूलर शामिल थे.फ्रांस की तरफ से एयरक्राफ्ट कैरियर पर मौजूद रफाल एम और E2C एयरक्राफ्ट ने हिस्सा लिया. इस अभ्यास में BVR यानी बियोंड विजुअल रेंज टैक्टिकल ऑपरेशन को अंजाम दिया.
First Published :
March 24, 2025, 23:51 IST