Last Updated:October 04, 2025, 06:00 IST
Weather News: मौसम विभाग ने उत्तर भारत में अगले 5 दिनों तक अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग (IMD) ने पंजाब, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर-पश्चिम भारत में आने के बाद मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है.
बिहार में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, दिल्ली में लौट कर आ रही है बारिश. पढ़ लें मौसम विभाग की चेतावनी.Aaj Ka Mausam: अरब सागर में एक नया तूफान डेवलप हुआ है, जिसकी स्थिति गुजरात के द्वारका से 280 किलोमीटर दूर है. हालांकि, इसका सीधा भारत पर असर होने की संभावना है क्योंकि उत्तर-पश्चिमी दिशा की ओर बढ़ता जा रहा है. फिर भी मौसम विभाग ने अलर्ट रहने की सलाह दी है. राजस्थान से ओडिशा और बंगाल तक येलो अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि उत्तर बिहार, पश्चिम बंगाल के हिमालयी भाग होते हुए सिक्किम तक मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार तक यानी कि अगले 5 दिनों तक उत्तर भारत खासकर उत्तर-पूर्वी भारत में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार को एक फ्रेश पश्चिमी विक्षोभ की इंट्री हो रही है. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने नए मौसमी प्रणाली की वजह से दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा में मौसम खराब रहने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर 5 और 6 अक्तूबर के बीच मौसम खराब होने की संभावना है. आने वाले दिनों में 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.
ओडिशा में कम हुआ बारिश मगर…
शुक्रवार को ओडिशा में बंगाल की खाड़ी में मौसम के बादलाव का असर दिखा. मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार को बंगाल की खाड़ी में डिप डिप्रेशन की वजह से पिछले 24 घंटों में ओडिशा के चार स्थानों पर 20 सेंटीमीटर से अधिक की अत्यधिक बारिश दर्ज की गई. सबसे अधिक 352 मिमी बारिश कालाहांडी जिले के थुमुअल रामपुर में दर्ज की गई, उसके बाद गजपति जिले के आर उदयगिरि और गुम्मा में क्रमशः 291 मिमी और 211 मिमी बारिश हुई, जबकि कालाहांडी के जूनागढ़ में शुक्रवार सुबह 8.30 बजे तक 210 मिमी बारिश दर्ज की गई.
बिहार में भारी बारिश का अलर्ट
बिहार में इस हफ्ते की शुरुआत से बिहार में मूसलाधार बारिश हो रही है. मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार बिहार में मूसलाधार बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने उत्तर बिहार के सभी हिस्सों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार 4 अक्टूबर को बिहार, पश्चिम बंगाल का हिमालयी हिस्सा यानी कि दार्जीलिंग और सिलीगुड़ी और सिक्किम में भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की रिपोर्ट पर नजर डाला जाए तो बिहार में 5 अक्टूबर तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, 40 किलोमीटर की रफ्तार से अगले 4 दिनों तक हवाओं के चलने का चेतावनी जारी किया गया है.
अरब सागर में उठा तूफान शक्ति
मौसम विभाग ने बताया कि अरब सागर में शक्ति तूफान उठा है. फिलहाल इसका भारत पर असर होता नहीं दिख रहा है. यह गुजरात के द्वारका से 280 किलोमीटर दूर है और यह 8 किलोमीटर की रफ्तार से उत्तर-पश्चिम दिशा में लगातार बढ़ रहा है.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 04, 2025, 06:00 IST

2 weeks ago
