ससुर को बनाया बाप, ममता के राज में वोटर कार्ड बनवाने के लिए कैसे-कैसे तिकड़म

1 hour ago

Last Updated:November 20, 2025, 07:30 IST

West Bengal SIR: चुनाव आयोग समय-समय पर वोटर लिस्‍ट को दुरुस्‍त करने के लिए अभियान चलाता रहता है, लेकिन EC के इस बार के अभियान को लेकर विपक्षी दलों की ओर से कई तरह के गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. अब पश्चिम बंगाल में ऐसे मामले सामने आने लगे हैं, जिससे SIR की उपयोगिता महसूस की जाने लगी है.

ससुर को बनाया बाप, ममता के राज में वोटर कार्ड बनवाने के लिए कैसे-कैसे तिकड़मWest Bengal SIR: पश्चिम बंगाल में वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए तरह-तरह के तिकड़म लगाए गए. चुनाव आयोग की ओर से जब SIR की शुरुआत की गई तो इसकी हकीकत अब सामने आने लगी है.

रिपोर्ट: कमालिका

West Bengal SIR: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने बिहार में वोटर लिस्‍ट को संशोधित और दुरुस्‍त करने के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान चलाया था. विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग के इस कदम और उसकी टाइमिंग पर गंभीर सवाल उठाए थे. अपोजिशन ने आरोप लगाया कि उनका वोट काटने की नीयत से SIR की शुरुआत की गई. चुनाव आयोग ने इसका जोरदार खंडन किया और हलफनामे के साथ सबूत पेश करने को भी कहा. अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में भी चल रहा है. दूसरी तरफ, चुनाव आयोग ने बिहार के बाद उत्‍तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत अन्‍य राज्‍यों में भी SIR की शुरुआत कर दी है. तृणमूल कांग्रेस शासित पश्चिम बंगाल में मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी इसका पुरजोर विरोध कर रही हैं. वहीं, अब ऐसे-ऐसे मामले सामने आने लगे हैं, जिससे SIR की उपयोगिता मुकम्‍मल तरीके से साबित हुई है. अवैध बांग्‍लादेशी एक-एक कर सामने आने लगे हैं. इन लोगों द्वारा वोटर आईडी कार्ड हासिल करने के लिए अपनाए गए तरीकों और तिकड़मों का भी पता चलने लगा है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें ससुर को पिता बनाकर मतदाता पहचान पत्र बनवा लिया गया.

पश्चिम बंगाल में अवैध बांग्‍लादेशियों द्वारा वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए चौंकाने वाले तरीके अपनाने का खुलासा हुआ है. दरअसल, वोटर कार्ड बनवाने के लिए एक फॉर्म भरना होता है. इसमें पिता का एक कॉलम होता है. बिना किसी वैलिड डॉक्‍यूमेंट के प्रदेश में रहने वाले एक बांग्‍लादेशी ने पिता वाले कॉलम में ससुर का नाम भर दिया और इस तरह फर्जी तरीके से वोटर आईडी कार्ड बनवा लिया. आरोपी शख्‍स ने ससुर को ही अपना पिता बना डाला. खुलासा होने पर हड़कंप मचा हुआ है. इस रैकेट में दो लोगों का नाम सामने आया है. इन लोगों ने फर्जी तरीके से वोटर कार्ड बनवाने की बात स्‍वीकार भी की है. स्‍थानीय लोगों ने कुछ अन्‍य पर भी ससुर को बतौर पिता के तौर पर पेश कर वोटर कार्ड बनवाने का आरोप लगाया है.

पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी लगातार SIR का विरोध कर रही हैं.

अवैध बांग्‍लादेशियों की करतूत

बांग्‍लादेश से रोजगार और अच्‍छा जीवन जीने की चाहत में बड़ी संख्‍या में बांग्‍लादेशी भारत में घुस आए हैं. इनमें से अधिकांश के पास वैलिड डॉक्‍यूमेंट तक नहीं हैं, पर उनके पास वोटर कार्ड है और वे भारत में बतौर मतदाता रजिस्‍टर्ड हैं. चुनाव आयोग ने इस तरह की अन्‍य कमियों को दूर करने की कोशिशों के तहत SIR अभियान की शुरुआत की है. जानकारी के अनुसार, उलूबेरिया ब्‍लॉक-2 के श्रीरामपुर में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. ऐसे दो अवैध बांग्‍लादेशियों का पता चला है, जिन्‍होंने पिता की जगह ससुर के नाम का इस्‍तेमाल करते हुए वोटर कार्ड बनवा लिया. उनमें से एक मोहम्‍मद खलील मुल्‍ला नाम का शख्‍स भी है. उसने स्‍वीकार किया है कि वह बांग्‍लादेशी नागरिक है. मोहम्‍मद खलील ने बताया कि वह तकरीबन 35 साल पहले भारत आया था शुरुआत में वह तोपसिया इलाके में रहता था. इसके बाद वह हावड़ा और अमता में भी रहा. आखिरकार उलूबेरिया के श्रीरामपुर में जाकर सेटल हो गया.

लोकल महिला से शादी और फिर…

श्रीरामपुर में बसने के बाद मुल्‍ला ने एक स्‍थानीय महिला से शादी कर ली. कुछ वक्‍ती बीतने के बाद उसने वोटर आईडी कार्ड भी बनवा लिया और भारत का रजिस्‍टर्ड मतदाता बन गया. इसके लिए उसने अपने ससुर के नाम का इस्‍तेमाल किया. पिता वाले कॉलम में ससुर का नाम भर दिया और वोटर कार्ड बनवा लिया. मोहम्‍मद खलील मुल्‍ला ने बताया कि उसने साल 2023 में वोटर कार्ड बनवाया था. उसने खुले तौर पर बताया कि वह बांग्‍लादेश का रहने वाला है और मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए उसने ससुर को पिता के तौर पर पेश किया था. उसकी पत्‍नी रहिला बेगम ने बताया कि उन्‍हें मालूम नहीं है कि पति के वोटर कार्ड पर उनके ससुर और उनके पिता का नाम एक ही है. स्‍थानीय लोगों का कहना है कि शेख रिजाजुल मंडल ने भी वोटर कार्ड के लिए अपने ससुर के नाम का ही इस्‍तेमाल किया है. लोकल लोग अब ऐसे लोगों के खिलाफ एक्‍शन लेने की मांग कर रहे हैं. इससे राजापुर पुलिस स्‍टेशन के तहत आने वाले श्रीरामपुर में तनाव का आलम है.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Kolkata,West Bengal

First Published :

November 20, 2025, 07:23 IST

homenation

ससुर को बनाया बाप, ममता के राज में वोटर कार्ड बनवाने के लिए कैसे-कैसे तिकड़म

Read Full Article at Source