Last Updated:February 26, 2025, 11:56 IST
आम आदमी पार्टी के सुनील अरोड़ा ने राज्यसभा से इस्तीफा देकर लुधियाना पश्चिम से विधायक चुनाव लड़ने का टिकट लिया है. अरविंद केजरीवाल अब राज्यसभा जा सकते हैं.

अरविंद केजरीवाल के राज्यसभा सांसद बनने का रास्ता साफ हो गया है.
हाइलाइट्स
सुनील अरोड़ा ने राज्यसभा से इस्तीफा दिया.अरविंद केजरीवाल राज्यसभा जा सकते हैं.सुनील अरोड़ा लुधियाना पश्चिम से चुनाव लड़ेंगे.आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुनील अरोड़ा ने संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.आम आदमी पार्टी ने सुनील अरोड़ा को लुधियाना पश्चिम से विधायक चुनाव लड़ने का टिकट दिया. पूर्व विधायक की मौत के बाद खाली हुई थी यह सीट. ऐसे में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के लिए अब राज्यसभा जाने का रास्ता साफा हो गया है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की बुरी तरह से हुई हार के बाद अब अरविंद केजरीवाल ने संसद में अपनी राजनीति शुरू करने का मन बनाया है. बताया जा रहा है की इसी योजना के तहत 2022 में राज्यसभा सांसद बने सुनील अरोड़ा को अब पंजाब से विधायक सीट पर चुनाव लड़वाया जा रहा है. पार्टी ने बाकायदा इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है कि सुनील अरोड़ा लुधियाना पश्चिम से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार होंगे.
बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी लुधियाना सीट से सुनील अरोड़ा को जीताने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाने जा रही है जिससे वह यह सीट जीत सके. सुनील अरोड़ा द्वारा विधायक का चुनाव लड़े जाने पर उनकी राज्यसभा वाली सीट खाली हो जाएगी. उसके बाद बड़े आराम से अरविंद केजरीवाल को उस सीट पर राज्यसभा का उम्मीदवार बना दिया जाएगा. यह अपने आप में एक पूरी तरह से बिना खतरे वाला सौदा होगा. क्योंकि पंजाब में आम आदमी पार्टी का बहुमत है ऐसे में अरविंद केजरीवाल बड़े आराम से राज्यसभा का चुनाव जीत कर संसद पहुंच जाएंगे.
आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं का मानना है कि क्योंकि आने वाले अगले 5 साल तक अब दिल्ली में अरविंद केजरीवाल दिल्ली की सत्ता की तरफ झांक भी नहीं सकते. ऐसे में जरूरी है कि उनकी पहचान बनाए रखने के लिए उन्हें पंजाब से राज्यसभा सदस्य बना दिया जाए. राज्यसभा सदस्य बनने के बाद अरविंद केजरीवाल दिल्ली और पंजाब दोनों जगह की राजनीति में बने रह सकते हैं.
First Published :
February 26, 2025, 11:56 IST