Last Updated:November 06, 2025, 17:39 IST
अलवर में शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और अब दूल्हा-दुल्हन की रॉयल एंट्री के लिए पारंपरिक घोड़ी की जगह विंटेज रोल्स-रॉयस जैसी लग्जरी कार का चलन बढ़ गया है. किशनगढ़ बास के कार मालिक ने हिमाचल से लाकर इसे विशेष रॉयल लुक के साथ मॉडिफाई कराया है. सुनहरी बॉर्डर, व्हाइट-गोल्ड फिनिश और आकर्षक इंटीरियर इसे शादियों और प्री-वेडिंग शूट के लिए परफेक्ट बनाते हैं. इस कार की बढ़ती मांग के चलते कई परिवार हफ्तों पहले बुकिंग कर रहे हैं, जिससे शादी का माहौल और भी शानदार और यादगार बन जाता है.
अलवर में रॉयल एंट्री का नया तरीकाअलवर. कभी अंग्रेजों के रईसजादों की पहचान और शान रही रोल्स-रॉयस अब अलवर जिले के आम लोगों की पहली पसंद हो गई है. शादियों का सीजन चल रहा है, ऐसे में लोग अपनी शादी को रॉयल बनाने के लिए विंटेज रोल्स-रॉयस जैसी दिखने वाली कार मंगा रहे हैं, जो शादियों में रॉयल अंदाज़ का प्रतीक बन चुकी है. अलवर जिले के शहरों की शादियों में अब घोड़ी नहीं, बल्कि विंटेज रोल्स-रॉयस में सवार होकर दूल्हा-दुल्हन की एंट्री होती दिख रही है. शादी-विवाह से लेकर प्री-वेडिंग शूट तक, यह लग्जरी कार आजकल हर समारोह की शोभा बढ़ा रही है.
जब कोई जोड़ा इसमें बैठता है तो उन्हें वास्तव में राजसी एहसास होता है. किशनगढ़ बास निवासी कार मालिक ने बताया कि इस विंटेज रोल्स-रॉयस कार को वह हिमाचल से खरीदकर लाए हैं. इसे उन्होंने अपनी कल्पना के मुताबिक रॉयल लुक देने के लिए विशेष तौर पर मॉडिफाई कराया. कार में लगाई गई सुनहरी बॉर्डर, चमकदार व्हाइट-गोल्ड फिनिश और आकर्षक इंटीरियर इसे किसी महल के सिंहासन जैसी आभा प्रदान करते हैं.
बुकिंग के लिए कई परिवार हफ्तों पहले दे रहे एडवांस
उन्होंने बताया कि शादी के सीजन में इस कार की मांग इतनी बढ़ गई है कि बुकिंग के लिए कई परिवार हफ्तों पहले एडवांस दे रहे हैं. लोग इसे अपनी शादी को “रॉयल टच” देने का खास जरिया मान रहे हैं. जब दूल्हा-दुल्हन इस कार में बैठकर स्टेज की ओर बढ़ते हैं तो पूरा माहौल तालियों और कैमरों की फ्लैश लाइट से जगमगा उठता है. शादियों का सीजन शुरू हो गया है, ऐसे में वेडिंग प्लानर्स का कहना है कि अब अधिकांश जोड़े पारंपरिक घोड़ी, बगिया या महंगी एसयूवी की जगह इस मॉडिफाई विंटेज रोल्स-रॉयस जैसी दिखने वाली कार को चुन रहे हैं. यह कार न सिर्फ उनकी एंट्री को यादगार बनाती है, बल्कि फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए भी एक शानदार बैकग्राउंड देती है. अगर आपको भी अपनी शादी को रॉयल टच देना है तो इस कार को आप भी बुक कर सकते हैं। यह कार किशनगढ़ बास में आपको मिल जाएगी.
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW...और पढ़ें
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW...
और पढ़ें
Location :
Alwar,Rajasthan
First Published :
November 06, 2025, 17:39 IST

2 hours ago
