अलास्का से लौटने लगा पुतिन का विमान तो ट्रंप ने पीछे से भेज दिए अपने 'योद्धा', अब आया वीडियो

4 days ago

अलास्का में डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात पूरी दुनिया ने देखी. दो ध्रुव कुछ समय के लिए मिल गए थे. यूक्रेन युद्ध थमने की उम्मीद थी लेकिन अभी और मीटिंग्स करने पर सहमति के साथ दोनों नेता लौट गए. अब अलास्का में ट्रंप के शक्ति प्रदर्शन की काफी चर्चा हो रही है. हां, पुतिन के साथ जमीन पर ट्रंप ने तो ताकत दिखाई ही, वापसी में जब पुतिन का प्लेन मॉस्को के लिए निकला तो पीछे से अमेरिका ने अपने फाइटर भेज दिए. 

आपने वो तस्वीर तो देखी होगी जिसमें रेड कार्पेट पर ट्रंप और पुतिन चल रहे होते हैं. सामने मंच आने वाला होता है तभी बी-2 बॉम्बर अपने साथ चार लड़ाकू विमानों को लेकर ऊपर से गुजरता है. यह जैसे दो दिग्गजों के मिलन का उद्घोष या शंखनाद हो. कुछ पल के लिए पुतिन रुक गए थे और टेढ़े होकर बॉम्बर को देखने लगे थे. 

Trump greets Putin with F22s escorting a B2 bomber directly overhead

pic.twitter.com/Ky85WwZ1rH

— KeepingAIHonest (@KeepingAIHonest) August 15, 2025

दूसरा सीन उस जॉइंट बेस का जहां पुतिन के वेलकम का कार्यक्रम रखा था. वहां F-22 लड़ाकू विमानों को लाइन से खड़ा किया गया था जिससे ट्रंप और पुतिन की मुलाकात के समय वह तस्वीर में दिखे. 

F-22 lined up at Airport where Putin just landed.
US power projection to Russia.
pic.twitter.com/CnLoSTpGpI

— Vivek Singh (@VivekSi85847001) August 15, 2025

चार F-22 Raptors तो रेड कार्पेट के बिल्कुल पास खड़े किए गए थे. दिलचस्प है कि यही जेट आए दिन अलास्का के आसपास रूसी एयरक्राफ्ट को इंटरसेप्ट करते रहते हैं. 

F-22 fighter jets accompanied the Russian President's aircraft on its way from Alaska to Russia pic.twitter.com/n4qcXYKjp5

— Sidhant Sibal (@sidhant) August 16, 2025

वापसी में क्या हुआ?

इसका वीडियो कुछ घंटे बाद आया. पुतिन के जंबो प्लेन से ली गई तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति को गार्ड करने के लिए चार जेट का बेड़ा भेजा था. वीडियो में पुतिन के प्लेन की खिड़की से दो एफ-22 फाइटर जेट एक तरफ और दो दूसरी तरफ देखे जा सकते हैं. 

Read Full Article at Source