आ गई BCA, BBA, MBA, MCA और बीएड के एंट्रेंस एग्जाम की डेट, ये रही डिटेल

5 hours ago

Last Updated:May 17, 2025, 11:17 IST

SPU Mandi Entrance Exam Dates: हिमाचल के मंडी जिले में सरदार पटेल यूनिवर्सिटी में दाखिलों के लिए एंट्रेंस एग्जाम होंगे. बीएड की 1600 सीटों के लिए 1800 लोगों ने आवेदन किया है.

आ गई BCA, BBA, MBA, MCA और बीएड के एंट्रेंस एग्जाम की डेट, ये रही डिटेल

सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के तहत एफिलिएटिड कालेजों की प्रवेश परीक्षा.

मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के तहत एफिलिएटिड बीएड कालेजों की 1600 सीटों के लिए 18 मई को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस बार 1600 सीटों के लिए 1800 छात्रों ने आवेदन किया है. बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए केंद्र भी बना दिए गए हैं.

जानकारी के अनुसार, राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर, एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा, राजकीय महाविद्यालय संजौली शिमला, वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी, सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) मंडी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भंगरोटू मंडी और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगला मंडी में बीएडी का एंट्रैंस एग्जाम होगा.

सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के वायस चांसलर प्रोफेसर ललित अवस्थी ने बताया कि परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी. सभी छात्रों को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड स्वयं डाउनलोड करने होंगे. परीक्षा से संबंधित सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है.

28 से 31 तक होगी 14 अन्य विषयों की प्रवेश परीक्षा

बीएड की प्रवेश परीक्षा के बाद 14 अन्य विषयों की प्रवेश परीक्षाएं 28 से 31 मई तक आयोजित की जाएंगी. 28 मई को एमबीए, बीसीए, एमसीए तथा बीबीए के लिए परीक्षा होगी. 29 मई को एमए अंग्रेजी व एमए हिंदी, 30 मई को एमएससी केमिस्ट्री, एमएससी फिजिक्स, एमए राजनीति विज्ञान, एमए हिस्ट्री तथा 31 मई को एमएससी जूलॉजी, एमएससी मेथेमेटिक्स, एमएससी बॉटनी तथा एमकाम के लिए विश्वविद्यालय की ओर से प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. प्रोफसर ललित अवस्थी ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में आने वाले अंकों की मेरिट के आधार पर सीटों को भरा जाएगा.

authorimg

Vinod Kumar Katwal

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...और पढ़ें

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

Mandi,Himachal Pradesh

Read Full Article at Source