Last Updated:April 30, 2025, 06:15 IST
Today Weather Alert: मौसम के ताप पर तो लगाम लग गया है. जहां पूर्वी भारत भीषण गर्मी से जूझ रहा था, दिल्ली एनसीआर सहित कई पूर्वी राज्यों में हाल के दिनों में बारिश और ठंडी हवाओं ने लगाम लगा दिया है. वहीं, कई राज्...और पढ़ें

दिल्ली सहित देश भर के राज्यों में आज कैसा मौसम रहेगा?
हाइलाइट्स
दिल्ली-NCR में बादल छाए रहेंगे.पूर्वी भारत में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट.गुजरात में हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी.Today Weather Alert: अप्रैल महीने का आखिरी दिन है. आमतौर पर ये दिन सबसे ज्यादा गर्म होता है. मगर, आज ऐसा होने की संभावना है क्योंकि आसमान में बादल और प्री-मानसून बारिश (मानसून से पहले होने वाली बारिश) की संभावना है. दिल्ली में आज तो इसके आसार नहीं हैं, मगर आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. तापमान 40.1 डिग्री के आसपास रहेगा. मगर, दिल्ली में 24 से 27 अप्रैल के बीच सबसे अधिक 42 डिग्री से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया था. मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी भारत और तटीय इलाकों में काल-बैशाखी (प्री-मानसून जैसी ही गतिविधि) का असर है. इसकी वजह से पूर्वी राज्यों के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया गया है. लोगों को घर से निकलने से पहले सावधान रहने का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी भारत के कई राज्यों में आज बारिश होने की संभावना है, इसमें आंधी-तूफान भी शामिल है. इसकी वजह से बढ़ते पारा पर लगाम लगने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि 5 मई तक मौसम के बिगड़ने की संभावना है. उसके बाद भीषण गर्मी तेजी से अपना पांव पसारेगी. जिसके चपेट में पूरा उत्तर भारत रहेगा. मौसम विभाग ने बताया कि गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में भीषण लू चलने की संभावना है. साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्से, हिमाचल प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में लू (हीट वेव) चलने की संभावना है. गुजरात में हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. कुल मिलाकर पूरे देश मौसम का मिलाजुला रूप देखने को मिलेगा.
दिल्ली में मई का शुरुआत कैसा
मौसम विभाग ने बताया दिल्ली में 24-27 अप्रैल के बीच तापमान 41 डिग्री से ऊपर रहा. यह इस महीने का गर्म सप्ताह था.28 के बाद से मौसम का पारा थोड़ा डाउन हुआ. फिर भी सामान्य से अधिक था. आज यानी 30 अप्रैल को दौरान पारा 40 डिग्री से थोड़ा नीचे रहने की उम्मीद है. वहीं, तेज सतही हवाओं से गर्मी से कुछ हद तक राहत मिलने की संभावना है. वहीं, मई महीने की शुरुआत इस बार सामान्य से थोड़ी ठंडी रह सकती है. मई के शुरुआती दिनों में तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जो दिल्लीवासियों के लिए मई में कुछ राहत की बात है. वहीं, मौसम ने बताया कि 1 मई को दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि असर, दिल्ली सहित आसपास के राज्यों जैसे कि पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में देखा जा सकता है.
मौसम बिगड़ने वाला है
मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी राज्यों में मौसम बिगड़ने की संभावना है. तेज हवाओं, 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान, और बिजली के गरजने के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदान वाले हिस्सों में तेज तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में भी आने वाले 6 दिनों तक बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडिगढ़ और दिल्ली में 1 मई को धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.
प्रायद्वीपीय भारत में मौसम का हाल
मौसम विभाग ने बताया कि अगले 7 दिनों तक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा, केरल, माहे, तमिलनाडु पुडुचेरी और कराईकल में आंधी, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. 02 और 03 मई को उत्तर आंतरिक कर्नाटक में गरज के साथ छींटे (हवा की गति 50-60 किमी प्रति घंटे तक) पड़ने की संभावना है.
पूर्वोत्तर में बारिश
वहीं, पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ आंधी, बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से 60 किमी प्रति घंटे तक की तेज हवाएं चलने की संभावना है. त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी वर्षा होने की संभावना है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 30, 2025, 06:15 IST