पाकिस्तान से टेंशन के बीच ट्रंप ने भारत को दी बड़ी राहत, बोले- जल्द होगी...

4 hours ago

India US Trade Deal: पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच भारत के लिए एक अच्छी खबर आई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि उनकी भारत के साथ व्यापार समझौते को लेकर बातचीत बेहद अच्छी चल रही है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द दोनों देश किसी समझौते तक पहुंच सकते हैं. ट्रंप का यह बयान मिशिगन में एक रैली से पहले व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान आया है. 

भारत के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत 
न्यूज एजेंसी 'रॉयटर्स' के मुताबिक ट्रंप 90 दिनों की टैरिफ रोक अवधि के दौरान ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों के साथ बातचीत और अफ्रीका का दौरा करने का प्लान बना रहे हैं. वहीं अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने इससे पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि ट्रंप प्रशासन की ओर से भारत के साथ व्यापार समझौते को अंतिम रूप दे दिया गया है. अब इसको लेकर भारतीय पीएम और संसद की मंजूरी का इंतजार है.   

ये भी पढ़ें- Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर नहीं खरीद पा रहे सोना तो इन 5 सस्ती चीजों से बढ़ाएं सुख-समृद्धि, बनेंगे सारे बिगड़े काम

ज्लद व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करेगा भारत 
अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट का भी इसी हफ्ते एक बयान आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत उन पहले देशों में से एक हो सकता है, जो USA के साथ व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करेगा, हालांकि उनकी ओर से इसपर अधिक जानकारी नहीं दी गई. बता दें कि ट्रंप ने भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगाया था, हालांकि बाद में उन्होंने 90 दिनों के लिए राहत की घोषणा करते हुए कई देशों के साथ बिजनेस डील को लेकर वार्ता शुरू करने की बात कही थी. 

ये भी पढ़ें- पहलगाम पर तनातनी के बीच सऊदी अरब ने इस मसले पर दी PAK को सख्‍त वार्निंग!

देश के हितों के साथ नहीं होगा समझौता 
बता दें कि पीएम मोदी ने फरवरी 2025 में अमेरिका का दौरा किया था. जहां उन्होंने ट्रंप के साथ मुलाकात कर  जल्द से जल्द व्यापार समझौते पर वार्ता शुरू करने और टैरिफ को लेकर जारी मतभेदों को जल्दी सुलझाने पर सहमति जताई थी. भारत सरकार की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि किसी भी तरह के समझौते को लेकर देश के हितों के साथ समझौता नहीं किया जाएगा. 

Read Full Article at Source