BIEAP AP Inter Result 2025 LIVE: आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (BIEAP) आज यानी 12 अप्रैल को इंटरमीडिएट पब्लिक एग्जामिनेशन (IPE) के पहले और दूसरे वर्ष का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो भी छात्र इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे आंध्र प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों bieap.gov.in और resultsbie.ap.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक के जरिए भी अपना रिजल्ट देक सकते हैं. रिजल्ट में छात्रों को हर विषय में प्राप्त अंक दर्शाए जाएंगे. हालांकि यह केवल ऑनलाइन स्कोरकार्ड होगा, मूल मार्कशीट के लिए छात्रों को कुछ दिनों बाद अपने संबंधित स्कूलों से संपर्क करना होगा. जो छात्र किसी एक या अधिक विषयों में सफल नहीं हो पाएंगे, उनके लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा की जानकारी भी जल्द ही जारी की जाएगी. पिछले वर्ष सामान्य वर्ग के प्रथम वर्ष के छात्रों का पास प्रतिशत 67% रहा था, जबकि द्वितीय वर्ष में यह 78% था. इस साल भी छात्रों को अच्छे रिजल्ट की उम्मीद है.
BIEAP AP Inter Result 2025 Live: आंध्र प्रदेश इंटर का रिजल्ट ऐसे करें चेक
आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (BIEAP) द्वारा इंटरमीडिएट पब्लिक एग्जामिनेशन (IPE) 2025 के प्रथम और द्वितीय वर्ष के नतीजे जारी किए जा रहे हैं. जिन छात्रों ने इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा दी थी, वे अपना रिजल्ट आसानी से ऑनलाइन देख सकते हैं.
BIEAP की आधिकारिक वेबसाइट resultsbie.ap.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर उपलब्ध “AP Inter Result 2025” या “Results” संबंधित लिंक को सर्च करके क्लिक करें.
अब आपको दो विकल्प दिखेंगे – प्रथम वर्ष (1st Year) या द्वितीय वर्ष (2nd Year) अपनी परीक्षा के अनुसार उपयुक्त लिंक चुनें.
संबंधित वर्ष के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
अपना रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे लॉगिन विवरण दर्ज करें.
सारी जानकारी भरने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
भविष्य की जरूरतों के लिए रिजल्ट को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें.
BIEAP AP Inter Result 2025 Live: A ग्रेड पाने के लिए कितने अंक चाहिए
आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजों का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए ग्रेडिंग सिस्टम को समझना बेहद जरूरी है. बोर्ड की ग्रेडिंग नीति के अनुसार विभिन्न अंकों की सीमा के अनुसार ग्रेड दिए जाते हैं. अगर छात्र A ग्रेड पाना चाहते हैं, तो उन्हें संबंधित विषय में कम से कम 81 अंक हासिल करने होंगे. नीचे ग्रेड के अनुसार अंक सीमा दी गई है:
A1 ग्रेड: 91 से 100 अंक
A2 ग्रेड: 81 से 90 अंक
B1 ग्रेड: 71 से 80 अंक
B2 ग्रेड: 61 से 70 अंक
C1 ग्रेड: 51 से 60 अंक
C2 ग्रेड: 41 से 50 अंक
इस प्रकार, जो छात्र 81 अंक या उससे अधिक हासिल करते हैं, वे A श्रेणी में आते हैं, जिसमें A2 और A1 दोनों शामिल हैं. सबसे उच्च ग्रेड A1 पाने के लिए छात्रों को कम से कम 91 अंक लाने होंगे.
BIEAP AP Inter Result 2025 Live: रिजल्ट देखने के लिए तैयार रखें ये विवरण
BIEAP इंटर रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए उम्मीदवारों को इन लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी. अंकों की जांच करने के लिए आवश्यक क्रेडेंशियल के लिए एडमिट कार्ड तैयार रखें.
हॉल टिकट नंबर
जन्म तिथि
BIEAP AP Inter Result 2025 Live: वर्ष 2024 के टॉप 5 जिले
कृष्णा: 84
गुंटूर: 81
एनटीआर: 79
विशाखापत्तनम 77
ईस्ट गोदावरी: 75
BIEAP AP Inter Result 2025 Live: डिजिलॉकर से चेक करें रिजल्ट
आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के रिजल्ट अब डिजिलॉकर के ज़रिए भी आसानी से देखे जा सकते हैं. छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने मार्क्स ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
सबसे पहले छात्र DigiLocker ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें या फिर सीधे वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर उपलब्ध ‘Education’ (शिक्षा) टैब पर क्लिक करें.
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां से आपको परीक्षा बोर्ड यानी Board of Intermediate Education, Andhra Pradesh (BIEAP) का चयन करना होगा.
अब लिस्ट में से AP Inter IPE Result 2025 (प्रथम या द्वितीय वर्ष) को चुनें और मांगे गए विवरण जैसे रोल नंबर आदि भरें.
सही जानकारी भरने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे आप डाउनलोड या सेव भी कर सकते हैं.
BIEAP AP Inter Result 2025 Live: आंध्र प्रदेश इंटर रिजल्ट के पिछले पांच वर्षों का पास प्रतिशत
वर्ष 2024: 78%
वर्ष 2023: 72%
वर्ष 2022: 61%
वर्ष 2021: 100%
वर्ष 2020: 59%
वर्ष 2019: 68%
वर्ष 2018: 69%
BIEAP AP Inter Result 2025 Live: पिछले 5 वर्षों में कब जारी हुआ था आंध्र प्रदेश इंटर रिजल्ट
पिछले 5 वर्षों में आंध्र प्रदेश आईपीई प्रथम और द्वितीय वर्ष के रिजल्ट की तिथियां
वर्ष 2024: 12 अप्रैल
वर्ष 2023: 26 अप्रैल
वर्ष 2022: 22 जून
वर्ष 2021: 23 जुलाई
वर्ष 2020: 12 जून
BIEAP AP Inter Result 2025 Live: पास होने के लिए न्यूनतम अंक
आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में सफल होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक होगा. यह मानदंड दोनों कक्षा 11वीं (प्रथम वर्ष) और कक्षा 12वीं (द्वितीय वर्ष) के लिए समान रहेगा. अगर कोई छात्र इस मानक को पूरा नहीं कर पाता, तो उसे सप्लीमेंट्री परीक्षा में बैठने का अवसर मिलेगा, जिसकी जानकारी बोर्ड द्वारा बाद में दी जाएगी.
BIEAP AP Inter Result 2025 Live: कहां मिलेंगे कक्षा 11वीं और 12वीं के रिजल्ट?
छात्र जो भी आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं 2025 (कक्षा 11 और 12) में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. BIEAP द्वारा जारी किए गए रिजल्ट देखने के लिए छात्र resultsbie.ap.gov.in पर विज़िट कर सकते हैं. यहां वे अपने रोल नंबर की मदद से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. यह पोर्टल आज सुबह 11 बजे से एक्टिव होगा, जब रिजल्टों की आधिकारिक घोषणा की जाएगी.
AP Inter Result 2025 Live: आंध्र प्रदेश बोर्ड डेट एंड टाइम
BIEAP एपी इंटर रिजल्ट 2025 डेट: 12 अप्रैल, 2025
BIEAP एपी इंटर रिजल्ट 2025 टाइम: सुबह 11 बजे
BIEAP AP Inter Result 2025 Live: आंध्र प्रदेश बोर्ड इंटर का रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए होगा जारी
आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 के रिजल्टों की घोषणा आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी. बोर्ड के सीनियर ऑफिसर कक्षा 11वीं (प्रथम वर्ष) और कक्षा 12वीं (द्वितीय वर्ष) के रिजल्टों को सार्वजनिक रूप से घोषित करेंगे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पास प्रतिशत, टॉपर्स लिस्ट और अन्य महत्वपूर्ण आंकड़ों की भी जानकारी दी जाएगी. इसके बाद, छात्र अपने पर्सनल स्कोर आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर देख सकेंगे.
BIEAP AP Inter Result 2025 Live: WhatsApp के जरिए भी चेक करें रिजल्ट
आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के छात्रों के लिए एक नई और आसान सुविधा उपलब्ध कराई गई है. अब छात्र अपना रिजल्ट WhatsApp के ज़रिए भी देख सकते हैं. इस विकल्प का लाभ उठाने के लिए छात्रों को केवल बोर्ड के आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर 9552300009 पर ‘Hi’ लिखकर भेजना होगा. इसके बाद आवश्यक निर्देश मिलेंगे, जिनका पालन कर छात्र अपना रिजल्ट तुरंत देख सकते हैं.
BIEAP AP Inter Result 2025 Live: कितने बजे जारी होगा आंध्र प्रदेश इंटर का रिजल्ट
आंध्र प्रदेश बोर्ड इंटर का रिजल्ट आज यानी 12 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे. बोर्ड के अनुसार, छात्र सुबह 11 बजे से अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकेंगे.