Last Updated:April 19, 2025, 13:58 IST
Lawrence Bishnoi Interview Case: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का जेल में इंटरव्यू करने के मामले में बड़ा डेवलपमेंट सामने आया है. मोहाली की एक कोर्ट ने इस मामले के आरोपी 6 पुलिसकर्मियों का लाई डिटेक्टर टेस्ट करन...और पढ़ें

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की जेल में इंटरव्यू करने के मामले में आरोपी 6 पुलिसवालों का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति मिल गई है. (फाइल फोटो/PTI)
हाइलाइट्स
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की जेल में इंटरव्यू मामले में कोर्ट का बड़ा आदेशमामले में आरोपी पुलिसवालों का लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने की अनुमतिमोहाली कोर्ट ने दी परमिशन, जेल में इंटरव्यू पर मच चुका है बवालचंडीगढ़ (पंजाब). कुख्यात गैंगस्टर और कई गंभीर मामलों में आरोपी लॉरेंस बिश्नोई का पुलिस हिरासत में इंटरव्यू मामले में मोहाली कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है. मोहाली की एक अदालत ने 6 पुलिसवालों का लाई डिटेक्टर टेस्ट या पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति दे दी है. अब इन सभी पुलिसवालों का टेस्ट होने के बाद सच्चाई सामने आने की संभावना है. लॉरेंस बिश्नोई सीआईए खरड़ की हिरासत में जब प्राइवेट टीवी चैनल की ओर से उसका इंटरव्यू किया गया था. इसके लिए बकायदा टीवी स्टूडियो की तरह की सुविधा मुहैया कराई गई थी. हार्डकोर क्रिमिनल का पुलिस हिरासत से दिया गया इंटरव्यू जब ऑन एयर हुआ तो खलबली मच गई. मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया था. इस मामले की एसआईटी जांच भी कराई गई थी.
जानकारी के अनुसार, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की जेल में इंटरव्यू मामले में 6 पुलिस अफसरों का अब लाई डिटेक्टर टेस्ट कराया जाएगा. इसका उद्देश्य सच्चाई को सामने लाना है. मोहाली कोर्ट ने पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति दी है, जिसके बाद लाई डिटेक्टर टेस्ट रास्ता साफ हो गया है. एएसआई मुख्तियार सिंह, कांस्टेबल सिमरनजीत सिंह, कांस्टेबल हरप्रीत सिंह, कांस्टेबल बलविंदर सिंह, कांस्टेबल सतनाम सिंह और कांस्टेबल अमृतपाल सिंह का पॉलीग्राफ टेस्ट किया जाएगा. पंजाब पुलिस के इन छह अधिकारियों ने भी लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने पर अपनी सहमति जता दी है.
First Published :
April 19, 2025, 13:54 IST