Last Updated:August 25, 2025, 17:07 IST
ICICI Prudential New Fund Offer : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड हाउस ने विदेशी निवेशकों की सुविधा के लिए नई ब्रांच स्थापित की है. फंड हाउस का कहना है कि इसके जरिये विदेशी निवेशकों के लिए पैसे लगाना आसान...और पढ़ें

नई दिल्ली. विदेशी निवेशक भारतीय शेयर बाजार में तो जमकर पैसे लगाते हैं और कुछ म्यूचुअल फंड में भी उनका निवेश लगातार बढ़ रहा है. लेकिन, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने विदेशी निवेशकों के लिए पहली बार एक डेडिटेकेट ब्रांच खोला है. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने विदेशी निवेशकों के लिए भारत केंद्रित फंड की घोषणा की है. फंड हाउस ने गिफ्ट सिटी में इसके लिए नया ऑफिस भी खोला है.
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेस सेंटर, गिफ्ट सिटी, गुजरात (आईएफएससी शाखा) में अपनी भी एक शाखा खोली है. आईएफएससी शाखा ने आईएफएससीए (निधि प्रबंधन) के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण के तहत पंजीकरण भी कराया है. अब यह शाखा निधि प्रबंधन इकाई (खुदरा) के रूप में पंजीकरण प्राप्त कर सर्विस उपलब्ध कराएगी.
क्या है फंड हाउस का मकसद
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल फंड हाउस का कहना है कि एएमसी की आईएफएससी शाखा ने भारत के वित्तीय बाजार में अंतर्राष्ट्रीय पूंजी लाने के लिए अपनी पहली प्रबंधित योजना का अनावरण किया है. उद्घाटन के अवसर पर आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी लिमिटेड के मुख्य वित्तीय अधिकारी नवीन अग्रवाल ने कहा कि हमारा मानना है कि भारत अपनी विकास यात्रा में पीढ़ीगत बदलाव की ओर बढ़ रहा है. यह मजबूत जनसांख्यिकी, तेजी से बढ़ते शहरीकरण, डिजिटल अर्थव्यवस्था और दूरगामी नीतिगत सुधारों पर आधारित है. इसी अवसर को भुनाने के लिए फंड हाउस ने पहली बार यह सुविधा शुरू की है.
ब्रांच में क्या-क्या सुविधा मिलेगी
यह फंड हाउस भारतीय बाजारों में निवेश करने के इच्छुक दीर्घकालिक निवेशकों के लिए एक अवसर प्रस्तुत करता है. इसका मकसद गिफ्ट सिटी में एएमसी की शाखा की स्थापना के साथ निवेशकों के लिए इक्विटी, फिक्स्ड इनकम, वैकल्पिक और हाइब्रिड पेशकशों के माध्यम से भारत में निवेश करने के लिए एक ग्लोबल एंट्री प्वाइंट बनाना है. इस ब्रांच का मकसद ग्लोबल निवेशकों के साथ कनेक्टिविटी बेहतर करना है. इसके जरिये विदेशी निवेशकों को टैक्स ढांचे का भी फायदा मिलेगा.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 25, 2025, 17:07 IST