आएं ये क्या हुआ! अपने क्लासमेट का पापा बन गया 32 साल का शख्स, 53 साल की मम्मी से कर ली शादी

1 month ago

Marriage with Classmate's Mother कहते हैं कि जब किसी से प्रेम हो जाए तो सारी दुनिया अपने महबूब के आगे धूमिल दिखाई देने लगती है. इस तरह मिसालों को सच साबित करने वाली कई कहानियां मिल जाएंगी लेकिन हाल ही में एक खबर यह आई है कि एक 32 वर्षीय व्यक्ति ने अपने क्लासमेट की 53 वर्षीय मां के साथ शादी की है. अपने क्लासमेट की मां को अपना बनाने के लिए शख्स ने काफी महनत की. यह घटना जापान की है. मिदोरी इसामु के पुराने क्लासमेट की मां हैं और उनकी 21 साल की उम्र का अंतर इस कहानी को और भी खास बनाता है.

पेरेंट्स मीटिंग में दिल दे बैठा लड़का

32 वर्षीय इसामु तोमिओका ने 53 वर्षीय मिदोरी से शादी कर सभी को हैरान कर दिया. सोशल मीडिया पर यह कहानी चर्चा का विषय बनी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इसामु ने मिदोरी को पहली बार पेरेंट्स मीटिंग के दौरान देखा था, जहां पर मिदोरी अपने बेटे की मां के तौर पर मीटिंग में हिस्सा लेने आई थी. इसी दौरान इसामु की नजर मिदोरी पर पड़ी और वो उसे पसंद करने लगा. हालांकि इसके बाद दोनों बहुत लंबे अरसे तक नहीं मिले.

20 साल बात फिर हुई मुलाकात

तकरीबन बीस साल बाद दोनों की फिर से मुलाकात होती है और इसामु को मिदोरी की खूबसूरती ने फिर से आकर्षित कर लिया. इसके बाद इसामु ने अपने क्लासमेट से संपर्क किया, ताकि वो उसकी मां के करीब आ सके. दोनों की मुलाकात होने लगी और इसामु ने अपना प्रेम प्रस्ताव अपने सहपाठी की मां मदोरी के सामने रखा. हालांकि पहले मिदोरी ने उसके प्रपोजल को ठुकरा दिया था, क्योंकि वो उम्र के अंतर एक बड़ी वजह मान रही थी.

रिजेक्शन बाद की और ज्यादा मेहनत

अपने क्लासमेट की मां की तरफ से मिले रिजेक्शन के बाद इसामु ने हार नहीं मानी, वो अपने मोहब्बत को पाने के लिए लगातार मेहनत करता रहा और मिदोरी को लगातार एक महीने तक हर दिन डेट के लिए पूछता रहा. इसामु को पता लगा कि मिदोरी को रोशनी बहुत पसंद है तो उसने मिदोरी को 40 अलग-अलग ऐसी जगहों पर घुमाया जो रोशनी के लिए पहचानी जाती हैं.

कैसा था परिवार का रिएक्शन

हालांकि जब मिदोरी इस रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हुई परिवार को मनाना भी एक बड़ी समस्या थी. हालांकि इसामु के माता-पिता को इस रिश्ते से कोई परेशानी नहीं थी, लेकिन मिदोरी की मां चिंतित थीं. उन्होंने मिदोरी को समझाया कि वह अब दादी बन चुकी हैं और उन्हें दोबारा शादी करने से पहले सोच समझ लेना चाहिए.

क्लासमेट ने भी दिया पूरा साथ

दूसरी तरफ इसामु की क्लासमेट यानी मिदोरी की बेटी ने इस रिश्ते को भरपूर साथ दिया, उसने खुशी-खुशी अपनी मां को अपने दोस्त के साथ शादी करने की बात कबूल की. यहां तक कि उसने अपनी मां से यह भी कहा कि अगर आप इसलिए संकोच कर रही हैं कि इसामु मेरा क्लासमेट था तो आप उसकी चिंता छोड़ दें और खुशी से शादी करें. जब सब कुछ ठीक हो गया तो इसामु ने अपने प्यार को साबित करने के लिए 2.5 करोड़ रुपये (38 मिलियन येन) का घर खरीदा.

Read Full Article at Source