India Pakistan : भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही सीजफायर हो गया है, लेकिन तनाव अब भी बना हुआ है. तीनों सेना के प्रमुखों ने आज एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पीएम आवास पर हुई इस बैठक में एनएसए अजित डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी शामिल हुए. इसी बीच इंडियन एयरफोर्स की तरफ से ऐसा बयान आया, जिससे पाकिस्तान के पसीने छूटने लाजमी हैं. वायुसेना ने साफ किया उसका ऑपरेशन अभी भी जारी है. भारत आतंकवाद में पाकिस्तान की संलिप्तता के नए सबूतों के साथ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में एक टीम भेजेगा. अगले सप्ताह यूएनएससीआर 1267 प्रतिबंध समिति की बैठक होगी.
इससे पहले पाकिस्तान ने एक बार अपना दोमुहा चेहरा दिखाया है. उसने शनिवार देर रात सीजफायर तोड़ते हुए जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में फिर से गोलाबारी शुरू कर दी. हालांकि सुबह होते ही सीमा पर हालात अब सामान्य दिख रहे हैं.
पाकिस्तान की तरफ से यह सीजफायर का उल्लंघन ऐसे समय में हुआ है, जबकि इसका ऐलान हुए चार घंटे भी नहीं हुए थे. भारत और पाकिस्तान दोनों तरफ से यह कहा गया था कि शनिवार शाम 5 बजे से सीजफायर का ऐलान हो चुका है, लेकिन तीन घंटे बाद भी पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन और मिसाइल हमले शुरू हो गए. पहले तो एलओसी के पास वाले हिस्सों में गोलाबारी की गई. फिर देखते ही देखते पाकिस्तानी हमला श्रीनगर और उधमपुर तक फैल गया.
भारत पाकिस्तान सीजफयर लाइव अपडेट्स : भारत ने पाकिस्तान के एयर बेस, कमांड सेंटर, एयर डिफेंस सिस्टम को पूरे बॉर्डर पर निशाना बनाया
डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमने पाकिस्तान के एयर बेस, कमांड सेंटर, एयर डिफेंस सिस्टम को पूरे बॉर्डर पर निशाना बनाया. हमारे पास उनके हर बेस को हर सिस्टम को टारगेट करने की क्षमता है. बस उन्हें सद्बुद्धि आए इसलिए संतुलित स्ट्राइक की हमने.”
भारत पाकिस्तान सीजफयर लाइव अपडेट्स : भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के 40 जवान मारे गए
डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, “पाकिस्तान की तरफ से हमारे एयर फील्ड को निशाना बनाने की कोशिश की गई, जिसे हमने फेल किए. हमने अपना डिप्लॉयमेंट और मजबूत किया. आर्टिलरी फायर में पाकिस्तान के 35-40 सैनिकों का नुकसान हुआ. पाक सेना इसकी पुष्टि कर चुकी है.”
भारत पाकिस्तान सीजफयर लाइव अपडेट्स : 'ऑपरेशन सिंदूर' से कैसे पाकिस्तान में आतंकियों को ढेर किया? सेना ने बताया
डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, “कई आतंकी ठिकानों की पहचान हमने की थी. पर कई आतंकी ठिकाने डर की वजह से खाली हो गए थे. काफी सोच-समझकर टारगेट तय किए गए. 100 से ज्यादा आतंकी स्ट्राइक में मारे गए, जिसमें कंधार हाईजैक में शामिल रऊफ अजहर भी शामिल था. इसमें हाई वैल्यू टारगेट भी थे. मुरीदके में चार मिसाइल दागे गए.”
भारत पाकिस्तान सीजफयर लाइव अपडेट्स :अभी घर वापस न जाएं सीमाई गांवों के निवासी, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एडवाइजरी
जम्मू-कश्मीर में अधिकारियों ने रविवार को सीमावर्ती गांवों के निवासियों से कहा कि वे अपने घरों पर वापस न लौटें, क्योंकि अभी इन क्षेत्रों को साफ किया जाना है और किसी भी अज्ञात गोला-बारूद को हटाना है. बारामूला, बांदीपोरा और कुपवाड़ा जिलों में नियंत्रण रेखा के पास के गांवों के 1.25 लाख से अधिक निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था, क्योंकि उनके घरों को पाकिस्तानी गोलाबारी का निशाना बनाए जाने का बहुत अधिक खतरा था. पुलिस की ओर से जारी एक परामर्श में कहा गया, “सीमावर्ती गांवों में वापस न लौटें. पाकिस्तानी गोलाबारी के बाद अज्ञात गोला-बारूद के बिखरे होने से जान जोखिम में पड़ सकती है.” परामर्श में कहा गया है कि बम निरोधक दस्तों को प्रभावित क्षेत्रों में भेजा जाएगा ताकि गांवों को साफ किया जा सके और उन सभी अज्ञात बमों को हटाया जा सके, जिनसे जान का नुकसान हो सकता है. इसमें कहा गया, “2023 में नियंत्रण रेखा के पास बचे हुए बमों में विस्फोट होने से 41 लोगों की जान चली गई.” परामर्श में निवासियों के गांवों की ओर लौटने के खतरों का उल्लेख किया गया है.
भारत पाकिस्तान सीजफयर लाइव अपडेट्स : फिरोजपुर में कल फिर स्कूल रहेंगे बंद
फिरोजपुर में कल फिर स्कूल रहेंगे बंद. डी सी फिरोजपुर ने जारी किए आदेश. रात आठ बजे अपने घर और वीहकालों की लाइट बंद करने की अपील. अपने अपने घरों से बाहर निकालने पर लगाई रोक.
भारत पाकिस्तान सीजफयर लाइव अपडेट्स :सुप्रीम कोर्ट अलग-थलग नहीं रह सकता... पहलगाम हमले के बाद सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ, जस्टिस बीआर गवई ने बताया
पहलगाम आतंकी हमले पर न्यायमूर्ति बी आर गवई ने कहा, जैसे ही हमें इस घटना के बारे में पता चला, हम स्तब्ध रह गए. मैंने मुख्य न्यायाधीश से अनुमति लेने के बाद एक पूर्ण न्यायालय बुलाया क्योंकि वे शहर में नहीं थे. हमारा मानना था कि जब देश शोक में हो तो सर्वोच्च न्यायालय अलग-थलग नहीं रह सकता. बैठक के बाद हमने तुरंत ही इस भयानक हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में दो मिनट का मौन रखने की घोषणा की.
भारत पाकिस्तान सीजफयर लाइव अपडेट्स :सुप्रीम कोर्ट अलग-थलग नहीं रह सकता... पहलगाम हमले के बाद सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ, जस्टिस बीआर गवई ने बताया
पहलगाम आतंकी हमले पर न्यायमूर्ति बी आर गवई ने कहा, जैसे ही हमें इस घटना के बारे में पता चला, हम स्तब्ध रह गए. मैंने मुख्य न्यायाधीश से अनुमति लेने के बाद एक पूर्ण न्यायालय बुलाया क्योंकि वे शहर में नहीं थे. हमारा मानना था कि जब देश शोक में हो तो सर्वोच्च न्यायालय अलग-थलग नहीं रह सकता. बैठक के बाद हमने तुरंत ही इस भयानक हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में दो मिनट का मौन रखने की घोषणा की.
भारत पाकिस्तान सीजफयर लाइव अपडेट्स :पंजाब में कल से फिर खुलेंगे स्कूल कॉलेज
पंजाब भर के सभी शैक्षणिक संस्थान स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय कल से फिर से खुलेंगे. नियमित कक्षाएं और परीक्षाएं शैक्षणिक कार्यक्रम के अनुसार संचालित होंगी. हमें अपनी वीर सशस्त्र सेनाओं पर अत्यंत गर्व है
भारत पाकिस्तान सीजफयर लाइव अपडेट्स : जैश के हेडक्वार्टर पर हुआ सबसे तगड़ा प्रहार
रक्षा सूत्रों के मुताबिक, बहावलपुर (पाकिस्तान) स्थित जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय को सबसे ज़्यादा नुकसान पहुंचाया गया. सबसे ज़्यादा शक्तिशाली हथियार का इस्तेमाल किया गया. जैश-ए-मोहम्मद को ISI ने बनाया था, यह भारत का एक अहम संदेश था.
भारत पाकिस्तान सीजफयर लाइव अपडेट्स : कांग्रेस की पीएम मोदी से मांग- संसद का विशेष सत्र बुलाकर करें चर्चा
कांग्रेस ने भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में एक सर्वदलीय बैठक और संसद का एक विशेष सत्र बुलाने की मांग की. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सरकार से कई सवाल पूछे. उन्होंने सवाल किए कि क्या सरकार ने भारत-पाकिस्तान के बीच तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप के लिए दरवाजे खोल दिए हैं और क्या पाकिस्तान के साथ कूटनीतिक माध्यम खोले गए हैं.
रमेश ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘कांग्रेस एक बार फिर यह मांग करती है कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए और पहलगाम, ऑपरेशन सिंदूर और भारत- पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम के मुद्दे पर संसद का विशेष सत्र आयोजित किया जाए, ताकि इन सभी मुद्दों पर चर्चा हो सके.’
भारत पाकिस्तान जंग लाइव अपडेट्स : 'अभी खत्म नहीं हुआ ऑपरेशन सिंदूर...' भारतीय वायुसेना ने किया साफ
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद अब भारतीय वायुसेना ने ऐसी बात कही है, जिसे सुनकर पाकिस्तान कांप उठेगा. इंडियन एयरफोर्स ने साफ किया उसका ऑपरेशन अब तक खत्म नहीं हुआ है. IAF की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ‘भारतीय वायु सेना (IAF) ने ऑपरेशन सिंदूर में अपने सौंपे गए कार्यों को सटीकता और व्यावसायिकता के साथ सफलतापूर्वक अंजाम दिया है. ऑपरेशन राष्ट्रीय उद्देश्यों के अनुरूप सोच-समझकर और विवेकपूर्ण तरीके से संचालित किए गए. चूंकि ऑपरेशन अभी भी जारी है, इसलिए समय रहते विस्तृत जानकारी दी जाएगी. IAF सभी से अपील करता है कि वे अटकलें लगाने और असत्यापित जानकारी के प्रसार से बचें.’
India Pakistan News LIVE Updates : इंडियन एयरफोर्स ने सुखोई से दागी ब्रह्मोस मिसाइल, तभी थर्र-थर्र कांपने लगा पाकिस्तान
पाकिस्तान के साथ हुए सीजफायर समझौते के बाद अब धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं. इस बीच पता चला है कि भारतीय वायुसेना के सुखोई फायटर जेट से पाकिस्तान पर सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल से प्रहार किया गया था. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान में एक दूर के टार्गेट को ब्रह्मोस से निशाना बनाया गया था.
भारत-पाकिस्तान युद्ध लाइव अपडेट्स : पीएम मोदी से मिलने पहुंचे तीनों सेना के प्रमुख, पीएम आवास पर बड़ी बैठक
भारतीय सेना के तीनों अंगों यानी थल, जल और वायु सेना के प्रमुख रविवार सुबह एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे. यहां पीएम आवास पर बड़ी बैठक चल रही है, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ अगले कदम पर फैसला लिया जाएगा.
भारत पाकिस्तान सीजफायर लाइव अपडेट : पाकिस्तान के ड्रोन हमले में घायल हुए लोगों से मिलेंगे सीएम भगवंत मान
पंजाब के फिरोजपुर में हुए ड्रोन हमले के घायलों से मुख्यमंत्री भगवंत मान मुलाकात करेंगे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सीएम मान खुद लुधियाना के जीएमसी पहुंचक घायल लोगों का हालचाल जानेंगे. आप सरकार की तरफ से बताया कि फरिश्ते योजना के तहत पंजाब सरकार इन घायलों के इलाज का पूरा ख़र्च उठा रही है.
भारत पाकिस्तान सीजफायर लाइव अपडेट : भारत ने ब्रह्मोस से हमला किया... सीजफायर के बाद अब क्यों बिलबिला रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान ने शनिवार को भारत के साथ सीजफायर पर बड़ा दावा किया है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया भारत ने पाकिस्तान के अंदर स्थित टार्गेट्स को नष्ट करने के लिए लंबी दूरी की सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस से हमला किया था. उसने कहा कि इसी के जवाब में फिर में उसने ड्रोन अटैक किए थे.
भारत पाकिस्तान सीजफायर ग्राउंड रिपोर्ट लाइव अपडेट : पाकिस्तान की गोलीबारी से अखनूर में गिरा घर
पाकिस्तान ने कल सीजफायर होने के बाद भी जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर गोलाबारी की. पाकिस्तान के इस हमले से अखनूर में काफी नुकसान हुआ है. यहां एक पूरा घर गिर गया है. वहीं मवेशियों को काफी नुकसान हुआ है.
भारत पाकिस्तान वॉर लाइव अपडेट : दिल्ली एयरपोर्ट ने सभी पैसेंजर्स के लिए जारी की एडवाइजरी
दिल्ली एयरपोर्ट ने सभी पैसेंजर्स के लिए एडवाइजरी जारी की है. भारत और पाकिस्तान के बीच बेशक सीजफायर हो गया है, लेकिन भारत सरकार की तरफ से जारी की गई ज्यादातर गाइडलाइंस अभी भी लागू हैं. ऐसे में दिल्ली एयरपोर्ट ने कहा कि फ्लाइट शेड्यूल में बदलाव होने के कारण यात्रियों को थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. अपनी फ्लाइट से जुड़ी सारी जानकारी आधिकारिक जगहों पर देखें. किसी भी तरह की फेक खबरों पर विश्वास न करें.
भारत पाकिस्तान वॉर लाइव अपडेट : दिल्ली एयरपोर्ट ने सभी पैसेंजर्स के लिए जारी की एडवाइजरी
दिल्ली एयरपोर्ट ने सभी पैसेंजर्स के लिए एडवाइजरी जारी की है. भारत और पाकिस्तान के बीच बेशक सीजफायर हो गया है, लेकिन भारत सरकार की तरफ से जारी की गई ज्यादातर गाइडलाइंस अभी भी लागू हैं. ऐसे में दिल्ली एयरपोर्ट ने कहा कि फ्लाइट शेड्यूल में बदलाव होने के कारण यात्रियों को थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. अपनी फ्लाइट से जुड़ी सारी जानकारी आधिकारिक जगहों पर देखें. किसी भी तरह की फेक खबरों पर विश्वास न करें.
भारत पाकिस्तान वॉर लाइव अपडेट : पठानकोट में सुबह फिर दिखे पाकिस्तानी ड्रोन, भारतीय सेना ने मार गिराया
पंजाब के पठानकोट स्थित शाहपुर कंडी और माधोपुर में सुबह 5 बजे के करीब 2 से 3 पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए. भारतीय सेना के काउंटर ड्रोन सिस्टम ने इन सभी पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया.
भारत पाकिस्तान वॉर लाइव अपडेट : सीजफायर के बाद चेनाब से बहता दिखा पानी, खोले गए सलाल डैम के गेट
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बाद सीमा पर हालात अब शांतिपूर्ण दिख रहे हैं. इस बीच जम्मू-कश्मीर के रियासी में चेनाब नदी पर बने सलाल डैम को खोल दिया गया है. सुबह से ही बांध के कई गेट खुले हुए दिखाई दे रहे हैं.