'आधे घंटे में आ जाऊंगा...', फिर 5 दिन यमुना नहर से मिली 23 साल के युवक की लाश

1 day ago

Last Updated:April 01, 2025, 12:18 IST

यमुनानगर के सुमित का शव पश्चिम यमुना नहर से मिला. सुमित अविवाहित था और कार एसेसरीज का काम करता था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मौत की वजह जांच के बाद पता चलेगी.

'आधे घंटे में आ जाऊंगा...', फिर 5 दिन यमुना नहर से मिली 23 साल के युवक की लाश

बैंक कॉलोनी का सुमित का कार एसेसरीज का काम करता था.

हाइलाइट्स

यमुनानगर के सुमित का शव यमुना नहर से मिला.सुमित अविवाहित था और कार एसेसरीज का काम करता था.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

परवेज खान

यमुनानगर. हरियाणा के यमुनानगर जिले के बैंक कॉलोनी के रहने वाले 30 साल के सुमित का शव घर से करीब 10 किलोमीटर दूर पश्चिम यमुना नहर से बरामद हुआ. सुमित अविवाहित था और कार एसेसरीज का काम करता था. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया है और जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, बैंक कॉलोनी का सुमित का कार एसेसरीज का काम करता था. परिवार के अनुसार, सुमित ने घर से निकलते वक्त कहा था कि वह आधे घंटे में लौट आएगा, लेकिन 5 दिन बाद उसका शव घर से करीब 10 किलोमीटर दूर पश्चिमी नहर से गोताखोरों की मदद से निकाला गया.

सुमित के भाई रमेश ने बताया कि वह हमेशा खुश रहता था और उसके चेहरे पर किसी तरह की चिंता नहीं दिखती थी. परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई थी और दड़वा घाट के पास उसकी स्कूटी भी मिली थी. लेकिन आज उसका शव खुर्दी पुल के पास से बरामद हुआ है. सुमित के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. फिलहाल परिवार ने हत्या की आशंका नहीं जताई है, लेकिन जान देने की बात भी नहीं मानी है.

परिजनों ने दी थी गुमशुदगी की शिकायत

गांधीनगर थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने बताया कि सुमित के लापता होने की शिकायत मिलने के बाद हमने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. अगले ही दिन उसकी स्कूटी दड़वा घाट पर मिली थी. इसके बाद हम तलाश करते हुए आज यहां पहुंचे और उसका शव बरामद किया. परिवार ने उसकी पहचान कर ली है. अब शव का पोस्टमार्टम करने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल पाएगा.

गौरतलब है कि पश्चिमी यमुना नहर में लोगों की मौत के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कभी लोग यहां आत्महत्या कर लेते हैं तो कभी हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया जाता है. बीते 30 दिनों के भीतर ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं.

Location :

Yamunanagar,Haryana

First Published :

April 01, 2025, 12:18 IST

homeharyana

'आधे घंटे में आ जाऊंगा...', फिर 5 दिन यमुना नहर से मिली 23 साल के युवक की लाश

Read Full Article at Source