आप का दावा- संजय सिंह की पत्नी अनीता का वोट डिलीट करवाने के लिए दिया गया आवेदन

3 days ago
केजरीवाल ने भाजपा पर वोटर आईडी में हेराफेरी का आरोप लगाया है.केजरीवाल ने भाजपा पर वोटर आईडी में हेराफेरी का आरोप लगाया है.

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि भाजपा दिल्ली में षड्यंत्र रचकर चुनाव जीतना चाहती है. वह वोट डिलीट करवाने और फर्जी वोट एड करवाने का षडयंत्र रच रही है. इसको लेकर आप नेता अरविंद केजरीवाल ने जिला चुनाव अधिकारी को पत्र लिखा है. उन्होंने नई दिल्ली विधानसभा में वोट डिलीट करवाने और वोट जुड़वाने वाले आवेदकों के नाम सामने रखने की मांग की है. केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि नई दिल्ली विधानसभा में 5000 वोट डिलीट करवाने और 7500 वोट जुड़वाने के लिए आवेदन किया गया है.

आप नेता रीना गुप्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल खुद नई दिल्ली विधानसभा से विधायक हैं. उन्होंने पूरे षडयंत्र को मीडिया के सामने रखा है. आम आदमी पार्टी के वोटरों को डिलीट किए जाने का षड्यंत्र चल रहा है. संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह का वोट डिलीट करवाने की रिक्वेस्ट भी डाली जा चुकी है. दूसरी कोशिश यह है कि बाहर से वोटर लाकर फर्जी वोट बनाए जाएं.

जब से हमें पता चला कि बीजेपी बौखलाई हुई है तब से हम क्लोज नजर बनाए हुए थे उसी दौरान हमें सूत्रों से पता चला है कि संजय सिंह की पत्नी का वोट भी डिलीट करने के लिए आवेदन किया गया है. अभी उनका वोट डिलीट नहीं हुआ है. उसका एक प्रोसेस होता है. उस प्रक्रिया के लिए एप्लीकेशन दी जा चुकी है. इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल इस तरह के आरोप लगाते रहे हैं.

प्रवेश वर्मा के घर में घुसीं आप कार्यकर्ता
इस आप की महिला विंग की कार्यकर्ता प्रवेश वर्मा के घर में घुस गईं. उनका आरोप है कि महिलाओं में गलत तरीके से पैसे बांटे जा रहे हैं. ये पैसे प्रवेश वर्मा बांट रहे हैं. उनके यहां छापा पड़ना चाहिए. उनका कहना है कि अगर ये पैसे एनजीओ के जरिए बांटे जा रहे हैं तो उन्हें भी 1100 -1100 रुपये दे दें.

संजय सिंह की पत्नी प्रेस कांफ्रेंस करेंगी
इस बीच संजय सिंह और उनकी पत्नी अनिता सिंह वोटर कार्ड निरस्त करवाए जाने संबंधी शिकायत को लेकर प्रेस कांफ्रेंस करने वाले हैं.

Tags: Arvind kejriwal

FIRST PUBLISHED :

December 29, 2024, 14:04 IST

Read Full Article at Source