Live now
Last Updated:March 27, 2025, 11:50 IST
Parliament Budget Session 2025: संसद के आज का बजट सेशन काफी खास होने वाला है. एक तरफ जहां पीएम मोदी राज्यसभा में विपक्ष पर गरजेंगे, तो वहीं लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह दो महत्वपूर्ण बिल पास कराने की कोशिश करे...और पढ़ें

संसद के बजट सेशन में आज क्या?
Parliament Budget Session 2025: आज संसद में हंगामे के आसार दिख रहे हैं. विपक्ष पहले से ही सरकार पर उनकी आवाज दबाने का आरोप लगा रहा है. वहीं, खबर है कि आज राज्यसभा में प्रधानमंत्री मौजूद रहेंगे. वहीं, लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह दो महत्वपूर्ण बिल पेश करेंगे. पहला- डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट अमेंडमेंट बिल, जिसे राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने परसों पेश किया था. दूसरा बिल है- फॉरेनर्स इमीग्रेशन एक्ट बिल, इस बिल को पारित करवाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह सदन में पेश करेंगे. चलिए जानते हैं आज के संसद सदन से जुड़े खबरों के पल-पल के अपडेट.
बताते चलें कि मंगलवार शाम को निचले सदन में वित्त विधेयक पारित हुआ था. उम्मीद है कि आज भी इस विधेयक पर चर्चा जारी रहेगी. इस बीच, उम्मीद है कि मानसून सत्र के दौरान आयकर विधेयक संसद में पेश किया जाएगा. कल वित्त विधेयक पर चर्चा के दौरान, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2025-26 का केंद्रीय बजट “करदाताओं के सम्मान के लिए अभूतपूर्व कर राहत” प्रदान करता है. इसका उद्देश्य घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देना और निर्यात प्रतिस्पर्धा को बढ़ाना है.
संसद बजट सत्र लाइव अपडेट: शोले और दीवार फिल्म पर डाक टिकट जारी की जाए
Parliament Budget Session 2025: जया बच्चन ने सरकार से फिल्म “दीवार” और “शोले” के लिए स्मारक टिकट जारी करने का अनुरोध किया. उन्होंने इन फिल्मों की 50वीं वर्षगांठ मनाने के लिए यह अनुरोध किया. उन्होंने कहा, ‘यह पहल पीढ़ियों के बीच एक सांस्कृतिक पुल के रूप में काम करेगी, जो भारतीय सिनेमाई विरासत को संरक्षित करने के महत्व और हमारी सांस्कृतिक पहचान को आकार देने में सिनेमा की भूमिका पर प्रकाश डालेगी.’
Parliament Budget Session 2025: बारामुला रशीद ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से संसद में सवाल पूछा
संसद बजट सत्र लाइव अपडेट: इंजीनियर रशीद ने पुछा -आपकी सरकार कुपवाड़ा करनाह रोड, बांदीपोरा के गुरेज़ रोड, कुपवाड़ा के केरन रोड को नेशनल हाईवे का दर्जा देगी क्या? उनके सवालों का जवाब हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा – करीब 2 लाख करोड़ का काम हम जम्मू कश्मीर में कर रहे है. एशिया की सबसे बड़ी ज़ोजिला टनल का काम 70 % पूरा हो गया हैं. जो रोड सांसद बता रहे है, उसको हमने बॉर्डर रोड आर्गेनाईजेशन को दिया है. हमने कश्मीर में काफी काम बीआरओ को दिया है. जम्मू-कश्मीर में 105 टनल का काम हम कर रहे हैं. जम्मू से श्रीनगर तक 36 टनल का काम किया जा रहा हैं. जम्मू से श्रीनगर तक आने के लिए 8-9 घंटे लगते थे, अब कम होकर केवल 3:30 घंटे में तय होगा.
संसद बजट सत्र लाइव अपडेट: आतंकी फंडिंग मामले आरोपित सांसद राशिद इंजीनियर ससंद पहुंचे
Parliament Budget Session 2025: देशद्रोह और आतंकवाद से जुड़े मामलों में विवादों में रहने वाले बारामुला से लोकसभा सांसद राशिद इंजीनियर ससंद पहुंचे हैं. फिलहाल, वे आतंकवाद के वित्त पोषण मामले में एनआईए की हिरासत में हैं और जांच का सामना कर रहे हैं. वर्तमान में एक आतंकवादी फंडिंग मामले में आरोपी हैं और 2019 से दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद थे.
संसद बजट सत्र लाइव अपडेट: लोकसभा में प्रश्नकाल शुरू होते ही इन सवालों की पर चर्चा की मांग की
Parliament Budget Session 2025: लोकसभा में प्रश्नकाल शुरू हो चुका है. सदन के सदस्यों ने अपने-अपने सवाल रखने शुरू कर दिए हैं. सबसे महत्वपूर्ण जिन मुद्दों पर चर्चा की मांग की गईं वो इस प्रकार है- परिवहन, सड़क मार्ग.
Parliament Budget Session 2025: न्यायपालिका में विसंगति पर चर्चा की मांग
संसद बजट सत्र लाइव अपडेट: कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने आज लोकसभा में एक स्थगन प्रस्ताव पेश किया, जिसमें उच्च न्यायपालिका में कथित विचलन के बारे में तत्काल चिंताओं पर चर्चा करने के लिए सदन के नियमित कामकाज को निलंबित करने की मांग की गई. नोटिस में, उन्होंने आरोप लगाया कि न्यायपालिका में विसंगति ने कानूनी समुदाय के भीतर और देश भर के नागरिकों के बीच चिंता पैदा कर दी है.
संसद बजट सत्र लाइव अपडेट: लोकसभा में आज दो महत्वपूर्ण बल गृह मंत्री अमित शाह पेश करेंगे
Parliament Budget Session 2025: लोकसभा में आज दो महत्वपूर्ण बिल गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पेश किया जा रहा है. पहला बिल- डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट अमेंडमेंट बिल जिसे राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने परसों पेश किया था. दूसरा बिल है फॉरेनर्स इमीग्रेशन एक्ट बिल, इस बिल को पारित करवाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह सदन में पेश करेंगे.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 27, 2025, 10:21 IST