Last Updated:August 15, 2025, 10:40 IST
PM Modi Speech ON UJS Tariff: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वार पर बिना नाम लिए हमला किया है. उन्होंने ट्रंप के टैरिफ वार पर कहा कि दुनिया को आर्थिक स्वार्थ से चलाने की कोशिश क...और पढ़ें

PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को लगातार 12वीं बार लाल किला से देश को संबोधित कर रहे हैं. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम लिए बिना ही उनपर तंज कसा. उन्होंने लाल किले से डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर थोपे गए 50 प्रतिशत टैरिफ पर जवाब दिया. उन्होंने लाल किले से कहा कि आज पूरी दुनिया आर्थिक स्वार्थ की तरफ बढ़ रही है, तब हमें अपनी हिम्मत की लकीर को बड़ी करनी होगी और हमें आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ना चाहिए. हमें आत्मनिर्भरता को मजबूरी नहीं मजबूती समझनी चाहिए.
लाल किले से पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर थोपे गए 50 प्रतिशत टैरिफ बिना नाम लिए तंज कसा है और साथ ही देश के व्यापारियों और किसानों को इसके लिए तैयार रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि आज जब वैश्विक परिस्थितियों में आर्थिक स्वार्थ दिनों दिन बढ़ रहा है, तब समय की मांग है कि हम उन संकटों के लिए रोते न बैठें, हम हिम्मत के साथ अपनी लकीर लंबी करें. अगर हमने यह रास्ता चुन लिया तो फिर कोई स्वार्थ हमें अपनी चंगुल में नहीं फंसा सकता है.
भारत के किन बजारों में घुसने की कोशिश कर रहा अमेरिका
अमेरिका जहां भारत पर उसके कृषि, डेयरी क्षेत्र, खुदरा व्यापार, मेडिकल और फार्मास्यूटिकल्स के बजार खोलने का दबाव बना रहा है, ना मानने की सूरत में ही भारत पर पलटवार करते हुए 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाया. अमेरिका के इस कदम को भारत ने स्वार्थ पूर्ण बताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका या फिर डोनाल्ड ट्रंप का नाम लिए बिना ही कहा कि कोई भी देश हमें अपनी चुंगल में फंसा नहीं सकता है. हमारी जिम्मेदारी है कि हम किसी की लकीर को छोटी करने में अपनी ताकत बर्बाद न करें. हमें पूरी ऊर्जा के साथ अपनी लकीर बड़ी करनी है. हम अगर अपनी लकीर लंबी करते हैं तो दुनिया हमारा लोहा मानेगी.
किसानों की हित से समझौता नहीं
दरअसल, अमेरिका काफी लंबे समय से भारत पर कृषि क्षेत्र खोलने की मांग कर रहा है. कई तरह के दवाब बना रहा है. भारत के अस्वीकार करने के बाद ही डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिरोध में भारतीय उत्पादों 50% टैरिफ लगाए है. हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया कि वो अपने किसानों की रक्षा के लिए किसी भी सीमा तक जा सकता है. पीएम मोदी ने संसद में भी कहा था कि भले ही उन्हें अपने निजी संबंधों की कीमत चुकानी पड़े वो अपने किसानों और पशुपालकों का अहित नहीं होने देंगे.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 15, 2025, 09:10 IST