मिल गया डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वार का काट, ढाल बनेगा भारत का सदाबहार दोस्त!

6 hours ago

Last Updated:August 21, 2025, 06:55 IST

India Eurasia Trade Talks: भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 50 फीसदी टैरिफ का काट ढूंढ लिया है. भारत और रूस के नेतृत्व वाले यूरेशिया ब्लॉक के बीच ट्रेड डील की बातचीत शुरू हो गई है.

मिल गया डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वार का काट, ढाल बनेगा भारत का सदाबहार दोस्त!विदेश मंत्री एस जयशंकर रूस दौरे पर हैं.

India Eurasia Trade Talks:  भारत ने अपने खिलाफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ का काट ढूंढ लिया है. इसके लिए भारत का सदाबहार दोस्त रूस एक बार फिर ढाल बनकर सामने आया है. दरअसल, भारत और रूस के नेतृत्व वाले यूरेशिया ब्लॉक के बीच ट्रेड डील को लेकर एक बातचीत शुरू हो गई है. इसके लिए भारत और यूरेशियन इकोनॉमिक यूनियन (EAEU) ने बुधवार को मॉस्को में एक मुक्त व्यापार समझौते के लिए बातचीत शुरू करने को लेकर संदर्भ शर्तों पर हस्ताक्षर किए. यह कदम भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव के बीच उठाया गया है.

EAEU में आर्मेनिया, बेलारूस, कजाकिस्तान, किर्गिज गणराज्य और रूसी संघ शामिल हैं. यह कदम भारत की उस रणनीति का हिस्सा है, जिसमें वह नए बाजारों में विविधीकरण और प्रमुख व्यापारिक साझेदारों के साथ कई ट्रेड डील पर काम कर रहा है. भारत ने हाल ही में इंग्लैंड के साथ एक FTA पर हस्ताक्षर किए हैं और यूरोपीय संघ (EU) के साथ भी एक समझौते पर बातचीत चल रही है.

नए व्यापारिक अवसर की तलाश

भारत अमेरिका के साथ व्यापारिक तनाव के बीच नए व्यापारिक अवसर तलाश रहा है. यह FTA न केवल भारत के लिए नए बाजार खोलेगा, बल्कि रूस के साथ आर्थिक संबंधों को भी मजबूत करेगा. रूस EAEU में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है और इस ब्लॉक के साथ भारत के कुल व्यापार का 92 फीसदी से अधिक हिस्सा रखता है. संदर्भ शर्तों पर हस्ताक्षर भारत के वाणिज्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव अजय भादू और यूरेशियन इकोनॉमिक कमीशन (EEC) के व्यापार नीति विभाग के उप निदेशक मिखाइल चेरेकाएव ने किए. इस दौरान भादू ने EEC के व्यापार प्रभारी मंत्री आंद्रेई स्लेपनेव से भी मुलाकात की. दोनों पक्षों ने भारत और EAEU के बीच बढ़ते व्यापारिक कारोबार पर चर्चा की, जो 2024 में 69 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया.

इस प्रस्तावित FTA का महत्व इसकी विशाल आर्थिक क्षमता में निहित है, क्योंकि दोनों पक्षों का संयुक्त सकल घरेलू उत्पाद (GDP) 6.5 ट्रिलियन डॉलर है. यह समझौता भारतीय निर्यातकों के लिए बाजार पहुंच का विस्तार करेगा, नए क्षेत्रों और भौगोलिक क्षेत्रों में विविधीकरण को समर्थन देगा, गैर-बाजार अर्थव्यवस्थाओं के खिलाफ कंप्टीशन बढ़ाएगा और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को लाभ पहुंचाएगा. वाणिज्य मंत्रालय के एक बयान के अनुसार संदर्भ शर्तें वार्ता के लिए ढांचा प्रदान करती हैं और इससे छिपी हुई व्यापारिक संभावनाओं को अनलॉक करने, निवेश बढ़ाने और भारत-EAEU के बीच एक मजबूत, टिकाऊ आर्थिक साझेदारी स्थापित करने की उम्मीद है.

दोनों पक्षों ने समझौते को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने और दीर्घकालिक व्यापार सहयोग के लिए एक संस्थागत ढांचा बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. भारत और रूस ने 2030 तक अपने द्विपक्षीय व्यापार को 100 बिलियन डॉलर तक पहुंचाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है, जो वर्तमान में 65 बिलियन डॉलर से अधिक है. यह FTA न केवल भारत के लिए रूस और अन्य EAEU देशों के साथ व्यापारिक संबंधों को गहरा करेगा, बल्कि अंतरराष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन गलियारे (INSTC) जैसे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के माध्यम से व्यापारिक कनेक्टिविटी को भी बढ़ावा देगा.

यूरेशिया क्या है?

यूरेशिया (Eurasia) एक भौगोलिक और भू-राजनीतिक शब्द है, जो यूरोप और एशिया महाद्वीपों को एक संयुक्त भौगोलिक इकाई के रूप में दर्शाता है. यह पृथ्वी का सबसे बड़ा सतत भूभाग है, जो पूर्व में प्रशांत महासागर से लेकर पश्चिम में अटलांटिक महासागर तक और उत्तर में आर्कटिक महासागर से लेकर दक्षिण में हिंद महासागर और भूमध्य सागर तक फैला हुआ है. यूरेशिया में लगभग 55 मिलियन वर्ग किलोमीटर क्षेत्र शामिल है, जो विश्व के कुल भूभाग का लगभग 36.2 फीसदी है.

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

August 21, 2025, 06:55 IST

homenation

मिल गया डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वार का काट, ढाल बनेगा भारत का सदाबहार दोस्त!

Read Full Article at Source