रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली 12000 ट्रेनों के कौन से होंगे प्रमुख रूट, जानें

2 hours ago

Last Updated:August 21, 2025, 13:03 IST

Indian Railways special trains- इस बार दिवाली और छठ में लोगों को घर जानें में परेशानी नहीं होगी. भारतीय रेलवे त्‍यौहारी सीजन में स्‍पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है. यहां जानें इनके संभावित रूट-

रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली 12000 ट्रेनों के कौन से होंगे प्रमुख रूट,  जानेंजल्‍द जारी होगा ट्रेनों का शेड्यूल.

नई दिल्‍ली. भारतीय रेलवे ने दिवाली और छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए 12000 से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है, जिससे यात्रियों को गांव-घर जाने में सुविधा होगी. रेलवे जल्‍द ही इन स्‍पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर देगा, जिससे यात्री समय रहते रिजर्वेशन करा सकें. इस बार रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए एआई का सहारा लेगा.

भारतीय रेलवे द्वारा पूरे देशभर में ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिससे किसी भी क्षेत्र में आसानी से पहुंच सके. पिछले साल त्‍यौहारी सीजन से अधिक ट्रेनें चलाई जाएंगी. इनमें संभावित प्रमुख रूट कौन से होंगे?

दिल्‍ली से चलने वाली ट्रेनें

दिल्‍ली से स्‍पेशल ट्रेनें पूर्व दिशा की ओर यानी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम राज्य की ओर जाएंगी. इसमें बरौनी, समस्तीपुर, सहरसा, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, जयनगर, दरभंगा, जोगबनी, पटना, कोलकाता, गुवाहाटी, हावड़ा, मुजफ्फरपुर, कटिहार, टाटानगर, लखनऊ जैसे प्रमुख शहर शामिल होंगे.

गोरखपुर से चलने वाली ट्रेनें

गोरखपुर जं. से देश के प्रमख शहरों महबूबनगर, दिल्ली, अमृतसर, मुम्बई, पुणे, चंडीगढ़, टाटानगर, सियालदह, वडोदरा, दहानू रोड स्टेशनों के लिये विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इसके अतिरिक्त छपरा से मुम्बई, दिल्ली, अमृतसर, शहीद कप्तान तुषार महाजन, वडोदरा, उधना एवं दुर्ग, लालकुआं से हावड़ा एवं राजकोट, टनकपुर से दौराई, मऊ से वडोदरा व दिल्ली, बनारस से मुम्बई, बढ़नी से दौराई, बलिया से दिल्ली तथा गाजीपुर सिटी से उधना स्टेशनों के मध्य विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं.

मुंबई से चलेंगी इन शहरों को चलेंगी ट्रेन

मध्‍य रेलवे (मुंबई) द्वारा दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रा करने वाले लोगों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए 346 विशेष ट्रेन चलाई जांएगी. ये ट्रेनें मध्‍य रेलवे के विभिन्‍न स्‍टेशनों से दानापुर, गोरखपुर, बनारस, समस्तीपुर, प्रयागराज, हजरत निजामुद्दीन समेत तमाम शहरों से देश के विभिन्‍न गंतव्‍यों तक चलाई जाएंगी. वहीं पूर्व मध्‍य रेलवे पटना-रांची, कोलकाता-जम्मूतवी के बीच त्‍यौहारी सीजन में ट्रेन चलाएगा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

August 21, 2025, 13:03 IST

homenation

रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली 12000 ट्रेनों के कौन से होंगे प्रमुख रूट, जानें

Read Full Article at Source