Last Updated:August 21, 2025, 12:15 IST
Sarkari Naukri NCDC Recruitment 2025: एनसीडीसी में नौकरी (Govt Jobs) पाने का एक बेहतरीन अवसर है. इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नीचे दिए गए बातों को गौर से पढ़ें.

NCDC Recruitment 2025: नेशनल कोऑपरेटिव डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NCDC) में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए बढ़िया मौका है. इसके लिए एनसीडीसी ने चीफ डायरेक्टर और डिप्टी डायरेक्टर के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. जिस किसी भी उम्मीदवार के पास इन पदों से संबंधित योग्यता है, वे एनसीडीसी की आधिकारिक वेबसाइट ncdc.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
एनसीडीसी के इस भर्ती अभियान के माध्यम से डायरेक्टर के पदों पर बहाली की जा रही है. उम्मीदवारों का चयन बिना लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. अगर आप भी इन पदों पर नौकरी की पाने के बारे में सोच रहे हैं, तो 31 अगस्त तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए तमाम खास बातों को गौर से पढ़ें.
एनसीडीसी में नौकरी पाने की योग्यता
उम्मीदवार जो कोई भी एनसीडीसी के इन पदों के लिए आवेदन करने पर विचार कर रहे हैं, तो उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से एमबीए या पीजीडीएम की डिग्री होनी चाहिए.
एनसीडीसी में फॉर्म भरने के लिए जरूरी आयु सीमा
चीफ डायरेक्टर के लिए अधिकतम आयु: 45 वर्ष
डिप्टी डायरेक्टर के लिए अधिकतम आयु: 35 वर्ष
आरक्षित वर्गों को आयु में छूट सरकारी नियमों के अनुसार दी जाएगी.
एनसीडीसी में फॉर्म भरने के लिए देना होगा शुल्क
सामान्य/ओबीसी/EWS उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 1200 रुपये
SC/ST/दिव्यांग/पूर्व सैनिक के लिए आवेदन शुल्क: कोई शुल्क नहीं
एनसीडीसी में चयन होने पर मिलेगी सैलरी
चीफ डायरेक्टर: पे लेवल-13, 123100 रुपये से 215900 प्रतिमाह
डिप्टी डायरेक्टर: पे लेवल-11, 67700 रुपये से 208700 प्रतिमाह
(वेतन सातवें वेतन आयोग के अनुसार)
यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है, जो सहकारी क्षेत्र में नेतृत्वकारी पदों पर कार्य करना चाहते हैं. इच्छुक उम्मीदवार समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें.
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...और पढ़ें
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...
और पढ़ें
First Published :
August 21, 2025, 12:15 IST