Last Updated:August 21, 2025, 12:47 IST
Rajasthan Urban Body-Panchayatiraj By-election : राजस्थान में नगरीय निकाय और पंचायतीराज संस्थाओं की रिक्त पड़ी 21 सीटों के लिए आज उपचुनाव हो रहा है. मतदान के बाद शाम को इनका परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. उसके बाद...और पढ़ें

जयपुर. राजस्थान में पंचायतीराज संस्थाओं और नगर निकाय में उपचुनाव के लिए आज वोटिंग चल रही है. बूथों पर ग्रामीणों का उत्साह बता रहा है कि वे अपना जनप्रतनिधि चुनने के लिए बेहद उत्सुक हैं. इन उपचुनावों के जरिये तीन प्रधानों और तीन उपप्रधानों का भी उपचुनाव होना है. पंचायतीराज के 17 सदस्यों समेत चार जिलों की विभिन्न नगरपालिकाओं के चार वार्ड पार्षदों का उपचुनाव होना है. उपचुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. इन इलाकों में आचार संहिता लगी हुई है. इन उपचुनावों में सूबे की भजनलाल शर्मा के मंत्री जवाहर सिंह बेढम की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. बीजेपी और कांग्रेस में सीधा मुकाबला हो रहा है.
चुनाव आयोग के अनुसार आज चार जिलों के विभिन्न नगरीय निकाय के चार वार्डों समेत पंचायतीराज संस्थाओं के 17 जनप्रतिनिधियों को चुनने के लिए वोटिंग हो रही है. इनमें पंचायत समितियों के 14 और जिला परिषदों के तीन सदस्य चुने जाएंगे. उसके बाद डीग जिले की पहाड़ी और कामां तथा करौली जिले की मासलपुर पंचायत समिति के प्रधानों के चुनाव होंगे. वहीं कोटपूतली जिले की बहरोड़, कोटा की खैराबाद और उदयपुर की खेरवाड़ा पंचायत समिति के उप प्रधान का चुनाव होना है.
23 और 24 अगस्त को प्रधानों और उपप्रधानों का उपचुनाव
नगरीय निकाय और पंचायत समिति तथा जिला परिषदों के वार्डों के सदस्यों के उपचुनाव आज संपन्न हो जाएंगे. उसके बाद तीनों पंचायत समितियों के प्रधानों के लिए 23 अगस्त को और उपप्रधानों का उपचुनाव 24 अगस्त को होगा. चार जिलों के जिन नगरीय निकाय के चार वार्डों में जो उपचुनाव रहे हैं उनमें धौलपुर जिले की राजाखेड़ा नगरपालिका के वार्ड संख्या 9, झुंझुनूं जिले की नवलगढ़ नगरपालिका के वार्ड संख्या 10, राजसमंद जिले की देवगढ़ नगरपालिका के वार्ड संख्या 9 और सीकर जिले की खंडेला नगर पालिका के वार्ड संख्या 23 पर मतदान चल रहा है.
राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम की प्रतिष्ठा लगी है दांव पर
पहाड़ी और डीग सूबे के राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम के इलाके में आते हैं. यहां उनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. यहां प्रधान बीजेपी का आता या कांग्रेस का यह देखने वाली बात होगी. मतदान वाले इलाकों के कर्मचारियों के लिए आज सवैतनिक अवकाश की घोषित किया है. वहीं सूखा दिवस भी रखा गया है. बहरहाल मतदान चल रहा है. चुनाव आयोग मतदान वाले इलाकों पर पैनी नजर बनाए हुए है. पंचायत समितियों, जिला परिषदों और नगरीय निकायों के सदस्यों का चुनाव परिणाम मतदान के बाद आज ही घोषित कर दिया जाएंगे.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
August 21, 2025, 12:47 IST