CM योगी पर बनी फिल्म पहले देखेगा HC, फिर होगा फैसला, रिलीज होगी या नहीं...

2 hours ago

Last Updated:August 21, 2025, 15:10 IST

Bombay High Court News: बॉम्बे हाईकोर्ट ने 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी'' फिल्म खुद देखने का निर्णय लिया, आदेश सोमवार को सुनाया जाएगा.

CM योगी पर बनी फिल्म पहले देखेगा HC, फिर होगा फैसला, रिलीज होगी या नहीं...सीएम योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म देखेगा हाईकोर्ट

मुंबई. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी’ को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट ने खुद फिल्म देखने का फैसला किया है. कोर्ट इस सप्ताह के अंत मे फिल्म देखेगी और सोमवार को आदेश सुनाएगी.

बॉम्बे हाई कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि वह फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी’ को देखने के बाद ही फिल्म निर्माताओं द्वारा दायर याचिका पर फैसला करेगा, जिसमें सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) द्वारा फिल्म को प्रमाणित करने से इनकार करने को चुनौती दी गई है. यह फिल्म ‘द मोंक हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ किताब से प्रेरित है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित बताई जा रही है.

जज ने सीबीएफसी से क्या कहा?
जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और न्यायमूर्ति नीला गोखले की पीठ ने गुरुवार को फिल्म निर्माताओं को निर्देश दिया कि वे फिल्म की एक प्रति कोर्ट में जमा करें, जिसमें CBFC द्वारा चिह्नित किए गए दृश्यों या हिस्सों को स्पष्ट रूप से अंकित किया गया हो. फिल्म जिस किताब पर आधारित है, उसकी एक प्रति पहले ही कोर्ट को सौंपी जा चुकी है. 7 अगस्त के एक पूर्व आदेश में कोर्ट ने CBFC को निर्देश दिया था कि वे फिल्म देखें और 11 अगस्त तक अपनी आपत्तियों को फिल्म निर्माताओं के साथ साझा करें ताकि वे आवश्यक बदलाव कर सकें.

Location :

Mumbai,Maharashtra

First Published :

August 21, 2025, 14:47 IST

homemaharashtra

CM योगी पर बनी फिल्म पहले देखेगा HC, फिर होगा फैसला, रिलीज होगी या नहीं...

Read Full Article at Source