Last Updated:August 21, 2025, 13:53 IST
कोलकाता. भारतीय रेलवे कोलकाता और इसके आसपास के क्षेत्रों के निवासियों के लिए इतिहास रचने जा रहा है. कोलकाता मेट्रो रेलवे के तीन नए सेक्शन 22 अगस्त से जनता के लिए शुरू होने जा रहे हैं, जिनकी कुल लंबाई लगभग 14 किलोमीटर है. इस मेट्रो के शुरू होने के बाद एक घंटे का सफर केवल 11 मिनट में पूरा हो जाएगा.

कोलकाता. भारतीय रेलवे कोलकाता और इसके आसपास के क्षेत्रों के निवासियों के लिए इतिहास रचने जा रहा है. कोलकाता मेट्रो रेलवे के तीन नए सेक्शन 22 अगस्त से जनता के लिए शुरू होने जा रहे हैं, जिनकी कुल लंबाई लगभग 14 किलोमीटर है. इस मेट्रो के शुरू होने के बाद एक घंटे का सफर केवल 11 मिनट में पूरा हो जाएगा.

भारतीय रेलवे ने इसका निर्माण कराया है. अब तो छोटे से लेकर बड़े शहरों में मेट्रो चल रही है. जिससे लोगों का आना जाना आसान हो रहा है. सियालदह से इस्प्लानेड (2.45 किमी), नोआपारा से जय हिंद बिमानबंदर (6.77 किमी) और हेमंत मुखोपाध्याय से बेलेघाटा (4.39 किमी). इन नए सेक्शन के शुरू होने से कोलकाता मेट्रो और पूर्वी रेलवे के उपनगरीय नेटवर्क के बीच कनेक्टिविटी में सुधार होगा, जिससे यात्रियों को आवागमन में आसानी होगी.

सियालदह-एस्प्लेनेड मेट्रो से यात्रा का समय 40 मिनट से घटकर केवल 11 मिनट हो जाएगा.बेलेघाटा-हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो से कोलकाता के आईटी हब से कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगी.

बेलेघाटा मेट्रो स्टेशन के हेमंत मुखोपाध्याय से जुड़ने के बाद, बेलेघाटा से कवि सुभाष तक का पूरा मेट्रो खंड पूर्वी रेलवे के न्यू गड़िया स्टेशन के माध्यम से सियालदह दक्षिण नेटवर्क से जुड़ गया है. इससे यात्री मेट्रो के जरिए आसानी से लोकल ट्रेनों तक पहुंच सकेंगे.

इससे हावड़ा और सियालदह, मेट्रो सेवाओं के माध्यम से आसानी से लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएंगे, ये पूर्वी रेलवे के दो प्रमुख टर्मिनल हैं. ये दोनों स्टेशन रोजाना लाखों लोकल यात्रियों आना जाना है और अब यात्री मेट्रो के जरिए कोलकाता के केंद्रीय व्यापारिक क्षेत्रों तक तेजी से पहुंच सकेंगे.

वर्तमान में सियालदह और दमदम जंक्शन पर मेट्रो और पूर्वी रेलवे के बीच एक इंटरचेंज पॉइंट है और अब दमदम कैंट पर एक नया इंटरचेंज पॉइंट बनने जा रहा है. नोआपारा से कोलकाता हवाई अड्डे तक की मेट्रो लाइन शुरू होने से इस्प्लानेड से हवाई अड्डे तक का सफर भी काफी कम समय में पूरा होगा. यह सियालदह लोकल नेटवर्क और मेट्रो के इंटरचेंज के जरिए संभव होगा.

इन नए मेट्रो सेक्शन का उद्घाटन पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए एक शानदार दुर्गा पूजा गिफ्ट है. अब पंडाल घूमने के लिए लंबी और थकाऊ सड़क यात्रा की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह 14 किमी का मेट्रो खंड कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों में परिवहन व्यवस्था को मजबूत बनाएगा, जिससे लाखों यात्री सुविधाजनक यात्रा कर सकेंगे.

प्रधानमंत्री कोलकाता में नेटवर्क का उद्घाटन करेंगे और तीन नई मेट्रो सेवाओं को हरी झंडी दिखाएंगे। नो आपारा-जय हिंद बिमानबंदर मेट्रो सेवा, जिसे जेसोर रोड से शुरू किया जाएगा.