Last Updated:August 21, 2025, 15:46 IST
Bihar Chunav: बिहार चुनाव से पहले जेडीयू का 'ट्रिमिंग प्लान' आने वाला है. JDU बिहार चुनाव 2025 में 10-15 सीटिंग एमएलए समेत कई पुराने नेताओं का टिकट काट सकती है.

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में पार्टियों के भीतर टिकट कटने और हासिल करने की जोर आजमाइश शुरू हो गई है. गठबंधनों में जहां सीट शेयरिंग को लेकर सासें अटकी हुई हैं. वही सीटिंग एमएलए की सांसें टिकट मिलेगा या नहीं मिलेगा इनमें अटकी हुई है. खासकर एनडीए इस बार अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव करने जा रही है. जेडीयू, जो इस गठबंधन का हिस्सा है, इस बार तकरीबन 10-15 सीटिंग एमएलए का पत्ता साफ कर सकती है. इनमें से कुछ पार्टी के बड़े और कद्दावर नेता हो सकते हैं. सुपौल को मौजूदा विधायक बिजेंद्र प्रसाद यादव, सुल्तानगंज के विधायक ललित नारायण मंडल, बहादुरपुर के विधायक मदन सहनी, बेलहर से मनोज यादव, परिहार से जितेंद्र कुमार राय और रानीगंज से अच्मित ऋषिदेव ऐसे विधायक हैं, जिनका स्वास्थ्य और उम्र टिकट कटने का कारण बन सकता है. वहीं, कुछ नेताओं का पार्टी लाइन से अलग लाइन लेना टिकट कटने का वजह बन सकता है.
जेडीयू ने 2020 के विधानसभा चुनाव में 115 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें 43 सीटों पर जीत हासिल की थी. हालांकि, बाद में एलजेपी के एकमात्र विधायक जेडीयू में शामिल हो गए थे, जिससे विधायकों की संख्या 44 हो गई थी. इस बार पार्टी 100 से 110 सीटों पर दावेदारी ठोक रही है. पार्टी नेता इस बार के बिहार चुनाव में उन उम्मीदवारों का टिकट काटने जा रहे हैं, जिनका 2020 के चुनाव में या तो जमानत जप्त हो गया था या फिर वह तीसरे और चौथे नंबर पर रहे थे. आंकड़े बता रहे हैं कि इस लिहाज से कम से कम 35-40 पूर्व विधायक और कैंडिडेट का इस बार पत्ता कटना साफ हो गया है.
क्या है जेडीयू का ट्रिमिंग प्लान?
जेडीयू के भीतर टिकट बंटवारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अहम भूमिक होती है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि जेडीयू इस बार उन विधायकों को भी हटा सकती है, जिनकी उम्र 70 वर्ष से अधिक है या जिनके खिलाफ स्थानीय स्तर पर विरोध है. इस लिहाज से बिजेंद्र प्रसाद यादव, जो अब तकरीबन 80 साल के होने वाले हैं उनका पत्ता साफ होने वाला है. उनकी उम्र और स्वास्थ्य कारणों से पार्टी नए चेहरे पर दांव खेल सकती है. हालांकि ये भी चर्चा है कि उनके बेटे या बहू को जेडीयू टिकट दे सकती है.
किस किस का कटेगा पत्ता?
इसी तरह बेगूसराय के चेरियाबरियारपुर सीट से एक बार जीत चुकी पूर्व मंत्री मंजू देवी का भी पत्ता इस बार कट सकता है. सूत्रों के मुताबिक पार्टी इस सीट पर किसी युवा नेता को उतारने की योजना बना रही है. बेगूसराय के मटिहानी से विधायक राज कुमार सिंह अभी तक रेस में बने हुए हैं. खासकर यहां के पूर्व जेडीयू विधायक बोगो सिंह का आरजेडी में शामिल होने के बाद लग रहा है कि उनपर जेडीयू दांव आजमा सकती है. लेकिन, उनके खिलाफ एंटी इनकम्बेंसी फैक्टर और स्थानीय नेताओं का विरोध से टिकट कट जाए तो हैरानी नहीं होगी. साथ ही चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) इस सीट पर दावेदारी ठोक रही है, जिससे उनका टिकट कटने की संभावना बढ़ गई है.
इन विधायकों का कट सकता है टिकट
जेडीयू उन विधायकों पर भी नजर रख रही है, जो 2020 में कम अंतर से जीते थे या जिनपर पार्टी लाइन से अलग हटकर चलने का आरोप है. इस लिहाज से खगड़िया के परबत्ता से विधायक डॉ संजीव कुमार की स्थिति कमजोर हो सकती है. हाल ही में उन्होंने पटना में आय़ोजित एक सभा में बिहार के पहले सीएम श्रीकृष्ण सिंह को भारत रत्न देने की मांग की थी. हालांकि, की विधायकों के नाम अभी स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन पार्टी नेतृत्व जिला सम्मेलनों और आंतरिक सर्वे के आधार पर वैसे विधायकों को पत्ता साफ कर सकती है.
कुलिमलिकर नीतीश कुमार अपनी आखिरी सियासत की राजनीतिक पारी खेल रहे हैं. ऐसे में वह इस बार ऐसा कोई रिस्क नहीं लेंगे जिससे 2020 वाली स्थिति पैदा हो जाए. ऐसे में सीएम नीतीश कुमार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत बनाए रखने के लिए पुराने विधायकों को टिकट न देकर नया चेहरा उतारने की रणनीति पर विचार कर रहे हैं तो अचरज नहीं होनी चाहिए.
रविशंकर सिंहचीफ रिपोर्टर
भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...और पढ़ें
भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
August 21, 2025, 15:46 IST