'INDIA' उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी ने भरा नामांकन, संसद की कार्यवाही स्थगित

4 hours ago

Live now

Last Updated:August 21, 2025, 11:48 IST

Today: आज संसद के मानसून सत्र का अंतिम दिन है. राज्यसभा में BJP ने व्हिप जारी किया है. इस बीच उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी ने आज नामांकन दाखिल कर दिया.

'INDIA' उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी ने भरा नामांकन, संसद की कार्यवाही स्थगित

इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार रेड्डी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

Today: आज गुरुवार को कई अहम खबरें सुर्खियों में रहने वाली है. आज संसद के मानसून सत्र का अंतिम दिन है. राज्यसभा में बीजेपी ने अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है. ऑनलाइन गेमिंग बिल सहित कई विधेयक आज राज्यसभा में पेश किए जाएंगे. इस बीच CSDS का मसला भी छाये रहने की उम्मीद है. इसके डायरेक्टर संजय कुमार के खिलाफ नासिक और नागपुर में FIR दर्ज की गई है. उपराष्ट्रपति पद के विपक्ष के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी इंडिया ब्लॉक के वरिष्ठ नेताओं के साथ आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया. राहुल गांधी भी इसमें शामिल हुए. इसके अलावा तमाम अन्य खबरों पर हमारी नजर होगी. आप इस ब्लॉग में बने रहिए और पल-पल का अपडेट पाते रहिए.

August 21, 2025 11:48 IST

Live: इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी ने नामांकन दाखिल किया

Live: उप राष्ट्रपति पद के लिए इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी ने आज नामांकन दाखिल कर दिया. इस मौके पर तमाम विपक्षी नेता उनके साथ. नामांकन दाखिल करने वक्त उनके एक तरफ सोनिया गांधी और दूसरी तरफ मल्लिकार्जुन खरगे बैठे थे. शरद पवार और राहुल गांधी भी मौजूद थे.

August 21, 2025 11:26 IST

Live: इंडिया के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी कुछ देर में दाखिल करेंगे अपना नामांकन

Live: उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल करने आज अंतिम तारीख है. अब से कुछ ही समय में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

August 21, 2025 11:23 IST

Breaking news today: संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित

Breaking news today: हंगामे के बीच संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है.

August 21, 2025 10:53 IST

Breaking news today: देवेंद्र फडणवीस से मिले राज ठाकरे

Breaking news today: MNS प्रमुख राज ठाकरे महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस से उनके बंगले वर्षा में मुलाकात हुई. दोनों के बीच करीब 30 मिनट तक मीटिंग हुई.

August 21, 2025 09:53 IST

Breaking news today: उत्तर प्रदेश से वैष्णो देवी जा रही तीर्थ यात्रियों से भरी बस हादसे का शिकार, 1 की मौत

Breaking news today: सांबा ज़िले के जटवाल इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि करीब 40 यात्री घायल हो गए. अधिकारियों के मुताबिक बस उत्तर प्रदेश से माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए कटरा जा रही थी. हादसे के समय बस में लगभग 70 यात्री सवार थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जटवाल क्षेत्र में यह बस हादसे का शिकार हो गई, जिसमें एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और बचाव दल मौके पर पहुंचे और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

August 21, 2025 09:15 IST

Breaking news today: दिल्ली के स्कूलों को एक बार फिर मिली धमकी

Breaking news today: 6 स्कूलों को मिली धमकी. आंध्रा स्कूल प्रसाद नगर. BGS स्कूल द्वारका. राव मान सिंह स्कूल छावला. CR कॉन्वेंट स्कूल, द्वारका. मैक्स फोर्ट स्कूल, सेक्टर 7 द्वारका. इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल द्वारका. पुलिस और फायर की टीम मौके पर थी सभी कॉल फर्जी निकली जांच में कुछ नहीं मिला.

First Published :

August 21, 2025, 09:12 IST

homenation

'INDIA' उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी ने भरा नामांकन, संसद की कार्यवाही स्थगित

Read Full Article at Source