इस राज्‍य में हाईवे-एक्‍सप्रेसवे हैं कम,फिर भी सालाना टोल पास के लिए मारमारी

3 hours ago

Last Updated:August 21, 2025, 12:00 IST

हरियाणा और कर्नाटक में फास्‍टैग सालाना टोल पास की मांग अधिक है. हरियाणा के लोग दिल्ली आने-जाने के कारण अधिक पास खरीद रहे हैं. ऐप को 15 लाख से ज्यादा डाउनलोड मिले हैं.

इस राज्‍य में हाईवे-एक्‍सप्रेसवे हैं कम,फिर भी सालाना टोल पास के लिए मारमारी15 अगस्‍त से शुरू हो चुका है सालाना टोल पास मिलना.

नई दिल्‍ली. हाईवे और एक्‍सप्रेसवे पर सफर करने वालों के लिए सालाना टोल पास जारी होने शुरू हो चुके हैं. एक ही सप्‍ताह में आंकड़ा सात लाख पार कर चुका है. पास लेने वालों में जिन राज्‍यों में नेशनल हाईवे और एक्‍सप्रेसवे अधिक हैं, वहां के लोगों ने कम पास खरीदें हैं और जहां पर कम हैं, वहां के वाहन चालक अधिक टोल खरीद रहे हैं. खास बात यह है कि हरियाणा जैसे छोटे राज्‍य टोल पास खरीदने में दूसरे नंबर पर रहा है. क्‍या है वजह, यहां जानें-

फास्‍टैग सालाना पास 15 अगस्त को लॉन्च किया गया है. केवल चार दिनों में पांच लाख वाहन चालकों ने पास खरीदा है. यह संख्‍या अब और बढ़ चुकी है. सालाना पास खरीदने वालों में नंबर एक कर्नाटक राज्‍य रहा है और दूसरे नंबर पर हरियाणा है. खास बात यह है कि कर्नाटक नेशनल हाईवे और एक्‍सप्रेसवे के मामले में पांचवें नंबर पर और हरियाणा काफी नीचे हैं. फिर टोल पास खरीदने में मारामारी क्‍यों कर रहे हैं.

जानकार बताते हैं कि हरियाणा में सालाना टोल पास अधिक लेने की एक बड़ी वजह यह है, वहां के काफी संख्‍या में लोग रोजाना दिल्‍ली आते जाते हैं. इन लोगों को कारोबार के संबंध में आना जाना लगा रहा है. पहले रोजाना टोल चुकाना पड़ता था, जो काफी महंगा पड़ता था. लेकिन फास्‍टैग सालाना पास शुरू होने से आर्थिक फायदा हो रहा है.  इसी वजह से यहां के लोगों ने अधिक फास्‍टैग टोल पास लिए हैं. ‍

आंकड़ों पर एक नजर

टोल प्लाजा पर फास्‍टैग सालाना पास के माध्यम से सबसे ज्यादा लेनदेन तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में दर्ज किए गए. यह ऐप गूगल प्ले स्टोर में कुल रैंकिंग में 23वें स्थान पर और ट्रैवल कैटेगरी में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. ऐप को 15 लाख से ज्यादा डाउनलोड मिल चुके हैं.

1150 टोल पर लागू

यह पास लगभग 1,150 टोल प्लाजा पर लागू है, जो राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर हैं. इस पास के लिए 3,000 रुपये का एकमुश्त शुल्क देकर एक साल की वैधता या 200 टोल प्लाजा क्रॉसिंग की सुविधा मिलती है, जिससे बार-बार FASTag रिचार्ज करने की जरूरत खत्म हो जाती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

August 21, 2025, 12:00 IST

homebusiness

इस राज्‍य में हाईवे-एक्‍सप्रेसवे हैं कम,फिर भी सालाना टोल पास के लिए मारमारी

Read Full Article at Source