Last Updated:August 21, 2025, 10:39 IST
करनाल में बहन की हत्या कर शव फेंकने वाले भाई रिहान और मौसेरे भाई फरमान को पुलिस ने गिरफ्तार किया. डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि शक के चलते हत्या की गई. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

करनाल. हरियाणा के करनाल में बहन की हत्या कर शव को उत्तर प्रदेश से लाकर इंद्री के उमरपुर गांव के पास सड़क किनारे फेंकने वाले आरोपी भाई समेत दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी.
बुधवार को एक अज्ञात युवती का शव मिलने से उमरपुर गांव और आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. मामले में पुलिस ने चंद घंटों में ही मुख्य आरोपी रिहान (भाई) और मृतका के मुसेरे भाई फरमान को गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह डायल 112 पर सूचना मिली थी कि गढ़ीबीरबल–उमरपुर रोड पर एक युवती का शव पड़ा है. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम ने भी साक्ष्य जुटाए. शव की पहचान शुरू में नहीं हो पाई थी. एसपी गंगा राम ने बताया कि युवती की उम्र 20 साल के करीब है.
जांच के दौरान मृतका की पैंट की जेब से एक पर्ची मिली, जिसमें दो नंबर लिखे थे. उन्हीं नंबरों के आधार पर पुलिस यूपी के कैराना पहुंची, जहां से पता चला कि युवती 20 साल की थी और शामली जिले के एक गांव की रहने वाली थी. डीएसपी ने बताया कि मृतका का पोस्टमार्टम करवाने के बाद जांच तेज की गई. यूपी में कई जगह छापेमारी की गई और इस दौरान सामने आया कि हत्या करने वाला युवती का सगा भाई रिहान है. उसके साथ मृतका का मौसेरा भाई फरमान भी शामिल था.
जीजा के घर से बहन को उठाया था
दोनों आरोपी युवती को कैराना इलाके से उसके जीजा के घर से पंजाब ले जाने के बहाने साथ लाए. इनमें से एक आरोपी ट्रक चलाता है. दोनों ने युवती को ट्रक में बैठाया और रास्ते में गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को करनाल के इंद्री क्षेत्र में सुनसान जगह पर फेंक दिया और वहां से फरार हो गए.डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि सीआईए-2 की टीम काम कर रही थी और यूपी में भी पुलिस की एक टीम मौजूद है. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके कब्जे से वह कैंटर वाहन भी बरामद कर लिया गया है, जिसमें वे युवती को लाए थे.
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी भाई को अपनी बहन पर शक था और इसी शक के चलते उसने उसकी हत्या कर दी. आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. रिमांड के दौरान और भी खुलासे होने की संभावना है. एसपी गंगा राम पुनिया ने कहा कि अभी दोनों आरोपियों से पूछताछ करने के बाद और चीजें सामने आएंगी.
Results-driven journalist with 13 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Results-driven journalist with 13 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...
और पढ़ें
Location :
Karnal,Karnal,Haryana
First Published :
August 21, 2025, 10:39 IST