NEET स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी: 8,000 नई मेडिकल सीटें, आसान होगा डॉक्‍टर बनना

5 hours ago

Last Updated:August 21, 2025, 07:52 IST

MBBS Admission, NEET UG PG Counselling: डॉक्‍टर बनने का सपना देखने वालों की राह आसान होने वाली है. देश के मेडिकल कॉलेजों में 8000 नई मेडिकल सीटें बढ़ने जा रही हैं.

 8,000 नई मेडिकल सीटें, आसान होगा डॉक्‍टर बननाneet exam, NEET Topper, MBBS Admission, NEET UG PG Counselling: एमबीबीएस की सीटें बढ़ेंगी .

MBBS Admission: डॉक्टर बनने का सपना देख रहे नीट स्टूडेंट्स के लिए अच्‍छी खबर है. नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने इस साल MBBS और PG को मिलाकर करीब 8,000 नई सीटें बढ़ाने की बात कही है. एक मीडिया रिपोर्ट में NMC के चेयरमैन डॉ. अभिजीत शेट के हवाले से बताया गया है कि मेडिकल कॉलेजों का निरीक्षण तेजी से चल रहा है और जल्द ही ये सीटें स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध होंगी. अगर आप नीट-यूजी या पीजी की तैयारी कर रहे हैं तो ये आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है.

NEET UG PG Counselling: नीट-यूजी और पीजी काउंसलिंग में क्‍या हुआ?

NEET UG: पहला राउंड काउंसलिंग खत्म हो चुका है और दूसरा राउंड 25 अगस्त 2025 से शुरू होगा.
NEET PG: PG काउंसलिंग सितंबर से शुरू होने की उम्मीद है क्योंकि कॉलेजों का निरीक्षण शुरू हो गया है.
तो अगर आप काउंसलिंग का इंतजार कर रहे हैं तो तैयार रहें क्योंकि सीटें बढ़ने से सिलेक्शन का चांस बढ़ सकता है.

MBBS Seats in India: अभी कितनी सीटें हैं?

फिलहाल देश में मेडिकल सीटों की संख्या एक लाख से अधिक है.देश के मेडिकल कॉलेजों में MBBS की कुल सीटें 1,18,098 हैं जिनमें 59,782 सीटें सरकारी कॉलेजों में, 58,316 सीटें निजी कॉलेजों में हैं.इसी तरह PG की कुल 53,960 सीटें हैं जिसमें 30,029 सरकारी, 23,931 निजी कॉलेजों की सीटें शामिल हैं.इस साल CBI जांच की वजह से कुछ UG सीटें कम हुई थीं, लेकिन NMC का कहना है कि निरीक्षण पूरा होने के बाद कुल सीटें बढ़कर 8,000 या उससे ज्यादा हो सकती हैं.

CBI जांच ने क्यों रोकी थी सीटें?

जुलाई में CBI ने स्वास्थ्य मंत्रालय, NMC अधिकारियों और कुछ निजी मेडिकल कॉलेजों पर भ्रष्टाचार और नियम तोड़ने का केस दर्ज किया था.इस वजह से नए कोर्स शुरू करने और सीटें बढ़ाने की प्रक्रिया रोक दी गई थी लेकिन अब NMC ने निरीक्षण तेज कर दिए हैं और डॉ. शेट का कहना है कि जल्द ही 8,000 नई सीटें जोड़ी जाएंगी.ये खबर उन स्टूडेंट्स के लिए राहत की सांस है जिन्हें सीट कम होने की चिंता थी.

NEET NEXT: नेशनल एग्जिट टेस्ट (NEXT) का क्या सीन है?

MBBS फाइनल ईयर स्टूडेंट्स के लिए प्रस्तावित नेशनल एग्जिट टेस्ट (NEXT) को लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है.डॉ.शेट ने इसे एक नया और बड़ा कॉन्सेप्ट बताया, लेकिन कहा कि इसे लागू करने में अभी समय लगेगा.इसमें देरी के पीछे की वजह यह है कि स्टेट यूनिवर्सिटी एग्जाम से सेंट्रल एग्जाम में शिफ्ट करना बड़ी चुनौती है. एग्जाम का लेवल और डिफिकल्टी तय करना भी जरूरी है.ये टेस्ट निष्पक्ष और पारदर्शी होगा. NMC का फोकस है कि स्टूडेंट्स और टीचर्स में NEXT को लेकर पॉजिटिव माइंडसेट बने.

Medical College Education: मेडिकल कॉलेजों में क्वालिटी का ध्यान

पिछले कुछ सालों में मेडिकल कॉलेजों की संख्या तेजी से बढ़ी है.2014 से अब तक कॉलेजों की तादाद दोगुनी हो चुकी है लेकिन सिर्फ संख्या बढ़ाना ही काफी नहीं, क्वालिटी भी जरूरी है. NMC इस पर काम कर रहा है.इसके लिए कॉलेजों में फैकल्टी, इंफ्रास्ट्रक्चर और क्लिनिकल सुविधाओं की क्वालिटी चेक की जा रही है.इसके अलावा फिजिकल और डिजिटल एजुकेशन का मिक्स्ड मॉडल लाया जा रहा है, ताकि ट्रेनिंग बेहतर हो.सरकारी और निजी अस्पतालों के संसाधनों को स्टूडेंट्स की ट्रेनिंग के लिए यूज किया जाएगा.

स्टूडेंट्स के लिए क्या मतलब?

8,000 नई सीटों का मतलब है कि ज्यादा स्टूडेंट्स को MBBS और PG में दाखिला मिलेगा.खासकर उन लोगों के लिए राहत है, जिन्हें कटऑफ में थोड़ा कम मार्क्स की वजह से सीट नहीं मिल पाती थी. अगर आप नीट-यूजी या पीजी काउंसलिंग में हिस्सा ले रहे हैं, तो अपनी तैयारी पक्की रखें और mcc.nic.in पर काउंसलिंग अपडेट्स चेक करते रहें.

Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...

और पढ़ें

First Published :

August 21, 2025, 07:52 IST

homecareer

NEET स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी: 8,000 नई मेडिकल सीटें, आसान होगा डॉक्‍टर बनना

Read Full Article at Source