Last Updated:August 21, 2025, 06:06 IST
Delhi CM Rekha Gupta Attack News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हमला हुआ. आरोपी राजेशभाई खिमजीभाई को गिरफ्तार किया गया. पुलिस जांच में आरोपी के कई केस सामने आए हैं.

CM Rekha Gupta Attack News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार को जुनसुनवाई के दौरान अटैक हुआ. सीएम रेखा गुप्ता को थप्पड़ मारा गया, उनके बाल नोंचे गए और उन्हें गिराने की कोशिश हुई. यह सब पुलिस और फरियादियों की मौजूदगी में हुई. 80 सेकेंड तक सीएम रेखा गुप्ता पर अटैक होता रहा. हालांकि, तुरंत ही आरोपी हमलावर को पकड़ लिया गया. आरोपी हमलावर को पुलिस ने पकड़ लिया और उसे गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान सकरिया राजेशभाई खिमजीभाई के रूप में हुई है. वह गुजरात के राजकोट का रहने वाला है और उसकी उम्र 41 साल है. सीएम रेखा गुप्ता पर हमला सुबह करीब आठ बजकर 15 मिनट पर हुआ. आरोपी राजेशभाई खिमजीभाई की कुंडली अब दिल्ली से गुजरात का खंगाली जा रही है.
बहरहाल, पुलिस की जांच में राजेशभाई खिमजीभाई को लेकर नए-नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. आरोपी पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं. गुजरात के राजकोट के एक इलाके खोड़ल धाम में भी पशु हित को लेकर भी आरोपी राजेशभाई खिमजीभाई एक प्रदर्शन में शामिल था. लेकिन वो प्रदर्शन हिंसक नहीं था. इसलिए उस वक्त कोई केस दर्ज नहीं हुआ था. वह राजकोट से दिल्ली कैसे आया, पुलिस ने सबकुछ बता दिया है.
राजकोट टू दिल्ली वाया उज्जैन
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आरोपी राजेशभाई खिमजीभाई 17 अगस्त को राजकोट से निकला था. इसके बाद वह अहमदाबाद गया. अहमदाबाद से उज्जैन जाने के लिए इंदौर- गांधी नगर एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ी. 18 अगस्त को आरोपी उज्जैन पहुंचा, जहां उसने महाकाल, काल भैरव मंदिर के दर्शन किए. 18 अगस्त की शाम को 6 बजकर 30 मिनट पर आरोपी ने दिल्ली आने के लिए इंदौर-नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ी. आरोपी ने ट्रेन का टिकट नहीं लिया था. इसके बाद 19 अगस्त सुबह 6 बजकर 30 मिनिट नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचा.
हनुमान पाठ और फिर सीएम आवास
पुलिस के मुताबिक, इसके बाद आरोपी करोलबाग वाले हनुमान मंदिर पहुंचा और हनुमान चालीसा का पाठ किया. आरोपी ने पूछताछ में दावा किया है कि वो दिल्ली सीएम आवास के बाहर अनशन करने का प्लान कर चुका था. हनुमान मंदिर पर रहने के दौरान उसने सीएम आवास का पता पूछा. इसके बाद वह करोल बाग से शालीमार बाग मेट्रो स्टेशन पहुंचा. शालीमार बाग मेट्रो से सीएम आवास तक 50 रुपए में ऑटो रिक्शा से आया.सीएम आवास पर पहुंच कर आरोपी ने सीएम से मिलने के लिए वक्त मांगा.
कैसे सीएम के पास पहुंचा
दिल्ली पुलिस की जांच के मुताबिक, इसके बाद सीएम स्टाफ ने बताया कि मैडम बुधवार को जनसुनवाई में सुबह 8:30 बजे से 9:30 बजे तक आम जनता से मिलती हैं. वहां मिलो. इसके बाद वह शालीमार बाग से सिविल लाइंस पहुंचा और गुजरात भवन में रुका. 20 अगस्त की सुबह-सुबह राजेशभाई खिमजीभाई जनसुनवाई के दौरान पहुंचा. अपनी बारी आते ही उसने सीएम रेखा गुप्ता पर हमला कर दिया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो गुजरात में भी पशुओं के हित से जुड़े मामले में अनशन कर चुका है.
शिवलिंग के ऊपर कुत्ता और संदेश
पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आई है कि आरोपी मई में अयोध्या गया था जहां बंदरों के बेहतरी के लिए अनशन कर चुका है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने सपने में देखा था कि शिवलिंग के ऊपर कुत्ता बैठा है, जिससे आरोपी को लगा कि शिव जी ने कुत्तों की आवाज उठाने के लिए उसको चुना है. आरोपी ने बताया कि कुछ दिन पहले उसने एक वीडियो देखा था जिसमें दिल्ली में कुत्तों के शेल्टर होम बनाने की बात चल रही थी. आरोपी के इसी तरह के दिए गए बयानों से पुलिस घन चक्कर है. और असली मोटिव की तलाश में है. आरोपी पर गुजरात मे 10 केस दर्ज हैं. बहरहाल, पुलिस मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर अटैक की गुत्थी सुलझाने में लगी है.
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
August 21, 2025, 06:06 IST