Last Updated:August 21, 2025, 08:17 IST
मंडी में डाक पार्सल कंटेनर में भैंसें और कटड़े ले जाते हुए पकड़े गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. आरोपी सहारनपुर के निवासी हैं. डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने पुष्टि की है.

मंडी. जिस कंटेनर में डाक और चिट्टियां जाती थीं, उसमें भैंसें भेजी जा रही थी. फिर क्या…लोगों को इस बात की भनक लग गई औऱ फिर कंटेनर को रोक लिया गया. मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में मंगलवार रात को सुंदरनगर में पेश आया.
दरअसल, भवाणा टनल के साथ लगते देहवी में उस वक्त हंगामा बरप गया जब लोगों ने यहां डाक पार्सल के कंटेनर को भैंसे और कटडे ले जाते हुए पकड़ लिया. जड़ोल पंचायत के वार्ड सदस्य और पशु प्रेमी राज ठाकुर को इसकी जानकारी पहले ही मिल गई थी, इसलिए उन्होंने अन्य लोगों के सहयोग से इस कंटेनर को पहले एपीएमसी के नाके पर रोकने का प्रयास किया, लेकिन वहां से ये भाग निकले. इसके बाद इन्होंने इसका पीछा किया और भवाणा टनल के साथ लगते देहवी में इसे रोक लिया.
जब इन लोगों ने डाक पार्सल के कंटेनर को खोला तो देखा कि उसमें 17 भैंसे और 8 कटड़े ठूंसे हुए थे. इन्होंने इसकी सूचना डैहर पुलिस चौकी को दी. पुलिस टीम के मौके पर आने से पहले गुस्साए लोगों ने अपने स्तर पर ही खूब जांच पड़ताल कर डाली और भैंसों को इस तरह से जा रहे इन लोगों की थप्पड़ परेड़ भी कर डाली.
भैंसों को ले जा रहे सभी लोग उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले हैं. इनमें नसीम (42) पुत्र शरीफ अहमद निवासी मोहल्ला गुलाम ओलिया मंगोह खालसा, मोहम्मद फैसल (30) पुत्र जमीर अहमद निवासी मोहल्ला कुरेशियान गंगोह और इंतजार (32) पुत्र अख्तर जोगिया निवासी मस्जिद जोगिया नाकुर सहारनपुर शामिल है. लोगों की पूछताछ में इन आरोपियों ने बताया कि ये भैंसे और कटड़े वे डिनक गांव से लेकर आ रहे थे, लेकिन इन्हें ले जाने के कोई कागजात इनके पास मौजूद नहीं थे. साथ ही लोगों का संदेह इस बात को लेकर भी बढ़ गया कि इन्हें कंटेनर में इस तरह से अमानवीय ढंग से ले जाने की क्या जरूरत थी. इस तरह से ले जाना सीधा सीधा तस्करी का ही संकेत देता है.
पुलिस को मौके पर बुलाया था
डैहर पुलिस चौकी ने मौके पर पहुंचकर उस व्यक्ति से बात की जिससे इन भैंसों को खरीदा गया था. बाद में वह व्यक्ति भी मौके पर आया और इन सभी भैंसों और कटड़ों को पंचायत के माध्यम से उसके हवाले कर दिया गया है. पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 173 के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है. पकड़े गए तीनों आरोपियों को पुलिस ने फिलहाल हिदायत देकर छोड़ दिया है. डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने मामले की पुष्टि की है.
Results-driven journalist with 13 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Results-driven journalist with 13 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...
और पढ़ें
Location :
Mandi,Himachal Pradesh
First Published :
August 21, 2025, 08:10 IST