"माहौल गंभीर बना के रखा है"... VP नामांकन में PM मोदी ने हंसी में बदला माहौल

5 hours ago

Last Updated:August 21, 2025, 08:18 IST

एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन ने पीएम मोदी और बाकी नेताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान पीएम मोदी ने मजाकिया अंदाज़ में कहा, “माहौल गंभीर बना के रखा है”, जिससे औपचार...और पढ़ें

"माहौल गंभीर बना के रखा है"... VP नामांकन में PM मोदी ने हंसी में बदला माहौलपीएम मोदी ने मजाकिया अंदाज़ में कहा, “माहौल गंभीर बना के रखा है”

Delhi: महाराष्ट्र के राज्यपाल और NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन ने बुधवार को संसद भवन में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत एनडीए के लगभग सभी बड़े नेता मौजूद रहे. नामांकन की औपचारिकता के बीच पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए कहा “माहौल गंभीर बना के रखा है”, जिससे वहां मौजूद नेताओं के बीच हल्की हंसी और सहजता का माहौल बन गया. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है.

पीएम मोदी का मजाकिया अंदाज़

राज्यसभा सचिवालय में नामांकन के औपचारिक कक्ष में प्रवेश करते ही प्रधानमंत्री मोदी ने माहौल को हल्का करते हुए कहा, “माहौल गंभीर बना के रखा है”. उनकी यह टिप्पणी सुनकर मौजूद नेताओं के चेहरे खिल उठे और गंभीर माहौल हल्का-फुल्का बन गया.

नामांकन प्रक्रिया में पीएम मोदी और वरिष्ठ नेता मौजूद

प्रधानमंत्री मोदी ने राधाकृष्णन और अन्य नेताओं के साथ मिलकर राज्यसभा महासचिव पी. सी. मोदी को नामांकन पत्रों के चार सेट सौंपे. वे चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर हैं. इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और जेडीयू के केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह प्रमुख प्रस्तावक के रूप में साथ थे.

एनडीए की मजबूत स्थिति

उपराष्ट्रपति चुनाव अगले महीने की शुरुआत में होना है. संसदीय गणित एनडीए के पक्ष में है. लोकसभा और राज्यसभा को मिलाकर कुल 782 सांसद वोट डालेंगे और जीत के लिए 392 मतों की जरूरत होगी. एनडीए के पास पहले से ही 423 सांसदों का समर्थन है, जिससे राधाकृष्णन की जीत लगभग तय मानी जा रही है.

नेताओं की एकजुट उपस्थिति

नामांकन के दौरान एनडीए के लगभग सभी बड़े नेता मौजूद रहे. भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, भूपेंद्र यादव के साथ-साथ सहयोगी दलों के नेता भी शामिल हुए. इनमें एलजेपी के चिराग पासवान, जेडीएस के एच. डी. कुमारस्वामी, आरएलडी के जयंत चौधरी और टीडीपी के लवु श्रीकृष्ण देवेरायुलु भी शामिल थे. एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने इसे “एनडीए के भीतर मजबूत एकता का प्रदर्शन” बताया.

राधाकृष्णन की तैयारियां

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सी.पी. राधाकृष्णन ने एनडीए सांसदों से समर्थन जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मानसून सत्र के खत्म होते ही वे व्यापक स्तर पर संपर्क अभियान चलाएंगे.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

August 21, 2025, 08:18 IST

homenation

"माहौल गंभीर बना के रखा है"... VP नामांकन में PM मोदी ने हंसी में बदला माहौल

Read Full Article at Source