आस्था के आसरे 54 फीट का कांवड़ लेकर निकला जत्था,कांवड़िया पथ पर भोले का जयकारा

2 days ago

Last Updated:July 17, 2025, 14:35 IST

Baba Dham News: कहते हैं कि अस्था को किसी प्रमाण की जरूरत नहीं पड़ती, लेकिन यह देखने के लिए आपको बाबा मुंगेर कच्ची कांवरिया पथ पहुंचना होगा. यहां शिव के प्रति आस्था के एक से बढ़ कर एक रूप देखने को मिल जाएंगे. ऐस...और पढ़ें

आस्था के आसरे 54 फीट का कांवड़ लेकर निकला जत्था,कांवड़िया पथ पर भोले का जयकारा

54 फीट का अनोखा कांवड़ लेकर देवघर जा रहे पटना सिटी के कांवड़िये.

हाइलाइट्स

पटना सिटी के श्री श्री विशाल शिवधारी संघ द्वारा तैयार 54 फीट लंबा कांवड़ जिसे 9 कांवरिया उठाते हैं. यह जत्था 105 किमी की यात्रा सुल्तानगंज से देवघर तक ढोल-मंजीरा के साथ नाचते-गाते तय करता है.सनातन धर्म और एकता को बढ़ावा देने का उद्देश्य से हर साल भव्य कांवड़ यात्रा आयोजित करता है संघ.

मुंगेर. पटना सिटी के श्री श्री विशाल शिवधारी संघ पटना एक अनोखा 54 फीट लंबा कांवड़ लेकर मुंगेर कच्ची कांवरिया पथ पर देवघर की और जाते दिखे. इस जत्थे में 300 से 400 भक्त शामिल हैं. विश्व शांति का संदेश देता यह कांवड़ कांवड़िया पथ में भक्ति और आकर्षण का केंद्र बन गया है.दरअसल, सावन महीने की शुरुआत हो चुकी है और बाबा बैद्यनाथ के दरबार में भक्त लगातार हाजिरी लगाने के लिये सुल्तानगंज से मुंगेर होते हुए देवघर के लिये निकल रहे हैं. इस कड़ी में कई अनोखे कांवड़ भी देखने को मिल रहे हैं. उसमें सबसे विशेष और अनोखा 54 फीट का एक कांवड़ मुंगेर के कच्ची कांवरिया पथ पर देखने को मिला.

इस 54 फीट कांवड़ को बहुत ही बेहतरीन ढंग से सजाया गया है. कांवड़ पर कई देवी-देवताओं की मूर्तियों को स्थापित कर घुंघरुओं को लगाया गया है. एक साथ 9 कांवरिया इस कांवड़ को उठा चलते हैं. जानकारी के अनुसार, पटना सिटी के श्री श्री विशाल शिवधारी संघ पटना के कांवरियों के द्वारा यह अनोखा कांवड़ बनाया गया है. इस जत्थे में 300 से 400 कांवरिया शामिल हैं.

कांवड़ को 48 घंटे में तैयार किया गया और इसे 9 कांवरिया मिलकर उठाते हैं.

जत्थे में शामिल भक्त विभिन्न टोली में बंटकर बारी-बारी से कांवड़ लेकर 105 किमी की यात्रा तय कर रहे हैं. रास्ते में श्रद्धालु ढ़ोल, मंजिरा के साथ नाचते गाते देवघर के बाबाधाम पहुंचेंगे. यह जत्था बुधवार सुल्तानगंज में जल भलकर देवघर के लिए रवाना हुआ और 54 घंटे में बाबाधाम पहुंच जाएगा. कांवरिया रोहित रंजन ने बताया कि इस कांवड़ को 48 घंटे की भीतर बना लिया गया.

भव्य कांवड़ को घुंघरुओं और देवी-देवताओं की मूर्तियों से सजाया गया है.

टोली में 300 से 400 कांवरिये शामिल हैं. यह संघ 2008 से ही 54 फीट कांवड़ लेकर देवघर जा रहा है. बीच के करोना काल में नहीं गए पर इसको छोड़कर ये हर साल जा रहे हैं. उनके इस तरह से कांवड़ ले जाने का एक ही मकसद है विश्व में शांति और भाईचारा बना रहे. भारत में एकता और अखंडता बनी रहे और सनातन के बारे में लोग जानें.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

homebihar

आस्था के आसरे 54 फीट का कांवड़ लेकर निकला जत्था,कांवड़िया पथ पर भोले का जयकारा

Read Full Article at Source