भारत पर कभी हुकूमत करने वाले अंग्रेजों का इतिहास अब खुलकर सामने आ रहा है तो दुनिया भी हैरान है. तब आज की तरह ब्रिटिश राजा या महारानी की भूमिका सांकेतिक नहीं हुआ करती थी. राजा के हाथ में ही असल पावर थी लेकिन 14वीं शताब्दी में एक राजा के पुरुष मित्र से संबंध होने के कारण शाही परिवार में भारी उथल-पुथल मच गई थी. उस राजा का नाम था एडवर्ड द्वितीय. अब एक नाटक के मंचन से राजा के समलैंगिक संबंधों का किस्सा फिर से चर्चा में है.
क्रिस्टोफर मार्लो का नाटक राजा के पुरुष पार्टनर पियर्स गेवेस्टन के साथ संबंधों को सामने लाता है. विश्व प्रसिद्ध रॉयल शेक्सपियर कंपनी (RSC) क्रिस्टोफर मार्लो के नाटक को नया मंच दे रही है. इस समलैंगिक सम्राट के बारे में 16वीं शताब्दी का यह प्रभावशाली नाटक 430 साल से भी ज्यादा पुराना है, फिर भी यह देखने वालों को प्रासंगिक लगता है.
फ्रांस किंग की बेटी से शादी
मार्लो ने एक ऐसे राजा का चित्रण किया है, जिसका अधिकार और शासन करने की क्षमता दूसरे पुरुष के साथ नजदीकी संबंधों के चलते काफी कम हो जाती है. मार्लो का नाटक इंग्लैंड के राजा एडवर्ड द्वितीय के संघर्षों का नाटकीय चित्रण प्रस्तुत करता है. एडवर्ड-2 ने 1307 से 1327 तक शासन किया था. अपने पिता एडवर्ड प्रथम का उत्तराधिकारी बनने के एक साल बाद एडवर्ड द्वितीय ने एंग्लो-फ्रांसीसी संबंधों को मजबूत करने लिए फ्रांस के राजा की बेटी इसाबेला से शादी कर ली थी. हालांकि आगे जो हुआ वह काफी भयानक था.
रानी इसाबेला और एडवर्ड द्वितीय के चार बच्चे हुए. इसाबेला का किरदार भी रहस्य से भरा है. राजा के पुरुष मित्र के साथ नजदीकी संबंधों के चलते संवैधानिक संकट पैदा हो गया था जिससे वह कभी उबर नहीं पाए.
वैसे, नाटककार कभी स्पष्ट रूप से यह नहीं कहते कि दोनों पुरुष प्रेमी हैं लेकिन दृश्य और संवाद सारी कहानी कह देते हैं. एक सीन में, जब राजा अपने मित्र से फिर मिलते हैं तो एडवर्ड विनती करता है कि मेरे हाथ को चूमो नहीं, मुझे गले लगाओ गेवेस्टन, जैसे मैं तुम्हें करता हूं.
दूसरे सीने में रानी इसाबेला इस बात पर रोती हैं कि राजा मेरा सम्मान नहीं करता है बल्कि गेवेस्टन के प्यार को तवज्जो देता है. नाटक को समझने वाले आसानी से जान लेते हैं कि ये दोनों लोग दोस्त से कहीं ज्यादा हैं. एडवर्ड को गे की जगह bisexual कहने में एक्सपर्ट ज्यादा अच्छा फील करते हैं.
क्या एडवर्ड द्वितीय समलैंगिक था?
मार्लो के नाटक ने वास्तविक जीवन में एडवर्ड की विवादास्पद और 'समलैंगिक राजा' के रूप में छवि को मजबूत किया है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक हम कभी भी निश्चित रूप से यह नहीं जान सकते कि एडवर्ड द्वितीय का अपने किसी पसंदीदा पुरुष के साथ रोमांटिक या यौन संबंध था या नहीं लेकिन जब इसे पहली बार 1592 में प्रदर्शित किया गया था तब इसने इतिहासकारों के लिए खुले तौर पर चर्चा करने का रास्ता साफ कर दिया था.
गेवेस्टन की हत्या 1312 में हुई थी. ऐसा नहीं है कि गेवेस्टन के मरने के बाद यह व्यवहार बंद हो गया था. कहा जाता है कि राजा का एक दूसरा पुरुष मित्र बन गया था.