इंडिया अलायंस में ऐसा क्या हुआ जो छोड़कर एनडीए में लौट गए CM नीतीश कुमार?

7 hours ago

Last Updated:May 18, 2025, 07:20 IST

Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2022 में एनडीए छोड़कर राजद के साथ महागठबंधन बनाया था. लेकिन, वर्ष 2024 चुनाव से पहले फिर इंडिया अलायंस छोड़ दिया और वह एनडीए के साथ फिर वापस आ गए. अब जेड...और पढ़ें

इंडिया अलायंस में ऐसा क्या हुआ जो छोड़कर एनडीए में लौट गए CM नीतीश कुमार?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इंडिया अलायंस छोड़ने की वजह का खुलासा केसी त्यागी ने किया.

हाइलाइट्स

CM नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन से अलग होने का कारण केसी त्यागी ने बताया.CM नीतीश ने 2022 में NDA छोड़ RJD से गठबंधन किया, फिर NDA में वापस लौटे. ममता बनर्जी समेत कई दलों का विरोध भी नीतीश के गठबंधन छोड़ने की वजह बनी.

पटना. वर्ष. 2020 का विधानसभा चुनाव एनडीए गठबंधन में जीतने के बाद 10 अगस्त 2022 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए का साथ छोड़ दिया था और लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद के साथ गठजोड़ कर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाई थी. इसके बाद तो बिहार की राजनीति ही नहीं देश की राजनीति में भी जबरदस्त हलचल मच गई.यह राजनीतिक घटनाक्रम उस पृष्ठभूमि में हुआ जब यह पता लगा कि केंद्र की एनडीए सरकार के विरुद्ध पूरे देश के विपक्षी दलों का एक बड़ा गठजोड़ बन रहा है और इसकी इसकी अगवाई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करने वाले हैं. इसके बाद जून 2023 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगवाई में बड़ी बैठक पटना में हुई और फिर बेंगलुरु और मुंबई में इस गठबंधन की मीटिंग हुई. इसी दौरान विपक्षी पक्षी दलों की गठबंधन को इंडिया अलाइंस नाम भी मिला. लेकिन जिस जोश के साथ सारे विपक्षी दल एक हुए थे बाद में धीरे-धीरे बिखराव होना शुरू हो गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आंतरिक गतिरोधों की बात करते हुए इंडिया गठबंधन का दामन छोड़ दिया और फिर वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद का गठजोड़ छोड़ दिया. वह इंडिया अलाइंस से अलग हो गए और फिर एनडीए के साथ हो लिए.इसके बाद 28 जनवरी 2024 को जनता दल यूनाइटेड ने बीजेपी के साथ बिहार में नई सरकार बनाई.आखिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अचानक इस तरह का फैसला क्यों किया? नरेंद्र मोदी सरकार को केंद्र की सत्ता से उखाड़ने चली जदयू के पलट जाने का क्या कारण था? अब इस राज से पर्दा उठाया है जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता और के त्यागी ने.

दरअसल, बिहार की राजनीति के केंद्र में नीतीश कुमार तो बीते तीन दशक से रहे हैं और लगभग दो दशक से तो वह प्रदेश की सत्ता के शीर्ष पर रहे हैं. लेकिन, वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से एक साल पहले सीएम नीतीश तब चर्चा में अधिक आ गए थे जब उनके नेतृत्व में केंद्र और राज्य की सत्ताधारी एनडीए से वह (नीतीश कुमार) अलग हुए और उनके नेतृत्व में विपक्षी दलों की एकता के सूत्रधार बने.माना जाने लगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही इस गठबंधन की कमान संभालेंगे और इसी कवायद में बिहार में विपक्षी दलों की पहली बड़ी बैठक पटना में हुई थी. इसके बाद उनके इंडिया अलग से अलग होने की पृष्ठभूमि बनी और वह अलग भी हो गए. अब जब बिहार में आगामी चुनाव की तैयारियां जोर शोर से जारी है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन से मोहभंग होने पर बड़ा खुलासा हुआ है.

केसी त्यागी ने नीतीश के इंडिया अलायंस छोड़ने की वजह बताई

केसी त्यागी ने कहा कि जदयू और नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन से बाहर आने का सबसे बड़ा कारण कांग्रेस का जातिगत जनगणना पर आंतरिक टकराव है. जदयू नेता ने ममता बनर्जी समेत महागठबंधन के कई दलों द्वारा जाति आधारित जनगणना का विरोध करने को भी नीतीश कुमार के गठबंधन छोड़ने की वजह बताया. केसी त्यागी ने कहा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन छोड़ने का सबसे बड़ा कारण कांग्रेस का जातिगत जनगणना पर आंतरिक टकराव है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत गठबंधन में शामिल कई दल भी जाति आधारित जनगणना का विरोध कर रहे थे.बता दें कि हाल के दिनों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार जाति जनगणना का मुद्दा उठा रहे थे.

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नये खुलासे पर राजनीति गर्म

दरअसल, इसके पहले वर्ष 2022 में नीतीश कैबिनेट ने जाति आधारित सर्वे का प्रस्ताव मंजूर किया था और इसको करवाने के बाद इसके आंकड़े भी जारी कर दिये गए थे. लेकिन, राहुल गांधी के इस मुद्दे को बार-बार उठाना और इंडिया गठबंधन के भीतर ही ममता बनर्जी जैसी नेता का इसके विरोध में खड़े होने को केसी त्यागी इंडिया अलायंस से नीतीश कुमार के अलग होने की एक वजह बता रहे हैं. बिहार में सर्वे की रिपोर्ट आने के बाद विपक्ष आक्रामक हो गया.कांग्रेस समेत राजद केंद्र सरकार पर जाति जनगणना कराने का दबाव बनाने लगी.वहीं केंद्र सरकार ने पूरे देश में जातिगत जनगणना करने का फैसला लिया है. अब केसी त्यागी के इस नये खुलासे से चुनावी साल में बिहार की सियासत और गर्म हो सकती है.

जानकारों की नजर में यह भी थी इंडिया अलायंस छोड़ने का कारण

हालांकि, राजनीतिक जानकारों का यह भी मानना है कि केसी त्यागी की कही गई बात ही एकमात्र वजह नहीं है, बल्कि इंडिया गठबंधन का सूत्रधार होने के बावजूद नीतीश कुमार के नेतृत्व को लेकर अन्य कई दलों का रवैया शुरू से ही ठीक नहीं था. नीतीश कुमार को संयोजक बनाने की बात पर आंतरिक विरोध था. इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाने का विरोध ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल ने किया था.इसके साथ ही कांग्रेस ने कभी ये नहीं कहा था कि वो नीतीश कुमार को संयोजक नहीं बनाएगी, लेकिन यह भी तय था कि कांग्रेस ने यह भी कभी खुलकर नहीं कहा था कि नीतीश कुमार को वह इंडिया अलायंस का नेतृत्व देना चाहती है. ऐसे में बदलती राजनीतिक परिस्थितियों के कारण नीतीश कुमार अलग हो गए और आज भी वह बिहार में सत्ता के शीर्ष पर हैं.

authorimg

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

homebihar

इंडिया अलायंस में ऐसा क्या हुआ जो छोड़कर एनडीए में लौट गए CM नीतीश कुमार?

Read Full Article at Source