इजरायल पर हूथी ने दागी मिसाइल... यूएन ने भी लिया अहम फैसला, अब गाजा में क्या होगा?

3 days ago

Israel Vs Yamen: सोमवार शाम को यरुशलम में हवाई हमले के सायरन और विस्फोटों की आवाजें सुनी गई तो हड़कंप मच गया. हमेशा की तरह लोग बंकर की ओर भागे. अफरातफरी के माहौल को संभालने के बाद इजरायल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'इजरायली फौजों ने यमन से लॉन्च की गई मिसाइल को रोक दिया है. आपको बताते चलें कि यमन के हूथी विद्रोहियों ने इजरायली सेना द्वारा गाजा में युद्ध फिर से शुरू करने के बाद से इजरायल पर कई लंबी दूरी की मिसाइलें दागी हैं. इस घटनाक्रम से इलाके में नई जंग का खतरा बढ़ गया है.

हूथी ने नहीं ली जिम्मेदारी

हूथियों ने फिलहाल किसी मिसाइल अटैक की तत्काल जिम्मेदारी नहीं ली है. न्यूज़ एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक अब तो संयुक्त राष्ट्र ने भी कह दिया है कि वह गाजा पट्टी में अपना एक्सेस कम करेगा. आपको बताते चलें कि पिछले हफ्ते एक इजरायली टैंक हमले के बाद इसके एक परिसर पर हमला हुआ, जिसमें एक कर्मचारी मारा गया और पांच अन्य घायल हो गए. हालांकि इजरायल ने इस बात से इनकार किया है कि 19 मार्च को मध्य गाजा में संयुक्त राष्ट्र के गेस्टहाउस में हुए विस्फोट के पीछे उसका हाथ था.

सोमवार को जारी बयान में, संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा, 'वर्तमान में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक साइट पर हमला हुआ था. हालांकि इजरायली सेना ने तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की थी. दुजारिक ने कहा यूएन ने मानवीय जरूरतों के बढ़ने के बावजूद गाजा में संगठन ने अपनी भूमिका कम करने का कठिन फैसला किया है.

आर-पार के लिए तैयार इजरायल और अमेरिका

उन्होंने कहा कि यूएन, गाजा में अपने लगभग 100 अंतरराष्ट्रीय कर्मचारियों में से लगभग एक तिहाई की कटौती कर रहा है. संयुक्त राष्ट्र गाजा को पूरी तरह से नहीं छोड़ रहा है. गाजा में अब भी उसके करीब 13,000 कर्मचारी हैं, जो मुख्य रूप से फिलिस्तीनी शरणार्थियों की मदद के लिए यूएन की एजेंसी UNRWA के लिए काम कर रहे हैं.

आपको बताते चलें कि यूएन ने यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब इजरायल ने तीन सप्ताह से अधिक समय से गाजा के लगभग 2 मिलियन लोगों के लिए सभी खाद्य, ईंधन, दवा और अन्य आपूर्ति काट दी है.

Read Full Article at Source