इडली सांभर की वजह से गोवा में टूरिस्ट हो रहे कम? भाजपा MLA का विवादित बयान

1 month ago

Last Updated:February 28, 2025, 09:17 IST

Goa Tourism: बीजेपी विधायक माइकल लोबो ने गोवा में अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की गिरावट के लिए बीच पर इडली-सांभर बेचने को जिम्मेदार ठहराया है. बीजेपी विधायक माइकल लोबो के इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया है.

इडली सांभर की वजह से गोवा में टूरिस्ट हो रहे कम? भाजपा MLA का विवादित बयान

भाजपा MLA माइकल लोबो का विवादित बयान. (फाइल फोटो)

Goa Tourism: गोवा में अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की संख्या में आई “गिरावट” के पीछे बीच पर इडली-सांभर जैसी चीजों की बिक्री को एक कारण बताते हुए बीजेपी विधायक माइकल लोबो ने विवाद खड़ा कर दिया है. गुरुवार को कलंगुटे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, लोबो ने कहा कि घटते पर्यटकों के लिए सिर्फ़ सरकार को ज़िम्मेदार ठहराना सही नहीं है, बल्कि सभी यहां के लोगों की भी इसमें भूमिका है.

लोबो ने इस बात पर अफसोस जताया कि गोवा के कई बीच पर अब दुकान बाहरी लोगों को किराए पर दे दिए गए हैं. जो वहां की स्थानीय संस्कृति के अनुरूप भोजन नहीं परोस रहे हैं. उन्होंने कहा, “कुछ लोग बेंगलुरु से आकर शैक्स में ‘वड़ा पाव’ बेच रहे हैं, तो कुछ इडली-सांभर परोस रहे हैं. यही कारण है कि पिछले 2 सालों से राज्य में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन में गिरावट देखी जा रही है.”

पढ़ें- Pune Bus Rape Case: पुणे बस रेप केस में नया मोड़, नेताओं के साथ आरोपी की तस्वीरें वायरल, विपक्ष ने उठाए सवाल

दक्षिण भारतीय खाने पर मढ़ा दोष
हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि दक्षिण भारतीय खाना पर्यटन को कैसे प्रभावित कर रहा है. लोबो ने कहा, “पर्यटकों की संख्या में गिरावट एक चिंता का विषय है. तटीय क्षेत्र, चाहे उत्तर हो या दक्षिण, विदेशी पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट आई है. इसके कई कारण हो सकते हैं.”

उन्होंने आगे कहा कि युद्ध के कारण रूसी और यूक्रेनी पर्यटक गोवा आना बंद कर चुके हैं. सभी हितधारकों को पर्यटन से जुड़े मुद्दों जैसे कैब एग्रीगेटर्स और स्थानीय टैक्सी ऑपरेटरों के बीच मतभेदों को सुलझाने की ज़रूरत है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “अगर हमने जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो हम पर्यटन क्षेत्र में बुरे दिन देखेंगे.”

MLA विधायक की चेतावनी
विधायक ने कहा कि राज्य को पर्यटन से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों को सुलझाना चाहिए, जिसमें कैब एग्रीगेटर्स और स्थानीय पर्यटक टैक्सी ऑपरेटरों के बीच के मतभेद शामिल हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि “अगर हम एक प्रणाली नहीं बनाते हैं, तो हम पर्यटन क्षेत्र में काले दिन देखेंगे.”

अपनी टिप्पणियों का बचाव करते हुए, विधायक लोबो ने कहा, “कोई गोवा को बदनाम नहीं कर रहा है. गोवा बदनाम नहीं हो रहा है. वास्तव में, हम (सत्ता में लोग) गोवा को बदनाम कर रहे हैं. हम सभी को पहले स्वीकार करना चाहिए. हमें अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए कि हम अपने बीच के दुकानों में इडली सांभर बेचकर गलत कर रहे हैं. हमें अपने दुकानों में इडली सांभर बेचना बंद करना चाहिए.”

First Published :

February 28, 2025, 09:17 IST

homenation

इडली सांभर की वजह से गोवा में टूरिस्ट हो रहे कम? भाजपा MLA का विवादित बयान

Read Full Article at Source